देपालपुर नगर की अरिहंत कालोनी के रहवासी पानी की किल्लत से परेशान है। कालोनाईजर द्वारा 10 साल से बनी पानी की टंकी नहीं भरी जा रही है। कालोनी में वर्तमान में लगभग 100 परिवार निवास कर रहे हैं। कालोनाईजर द्वारा महज 1 ट्यूबवेल लगाया गया है जो गरमी के दिनों में पानी नहीं होने से बन्द हो जाता है। ट्यूबवेल बन्द हुए लगभग 1 सप्ताह हो गए हैं वर्तमान में ट्यूबवेल नाम मात्र का चल रहा है। रहवासी पानी की किल्लत से परेशान है। रहवासी कालोनाईजर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जल्द ही प्रशासन से मिलेंगे और पानी की किल्लत को लेकर शिकायत करेंगे। 10 साल से ज्यादा समय हो जाने के बावजूद नगर कि अरिहंत कालोनी नगर परिषद के हेंड ओवर नहीं हो पाई है। कालोनाईजर की उदासीनता का खामियाजा रहवासियों को उठाना पड़ रहा है। ज्ञात रहे कालोनी के अधिकांश भूखंड बिक चुके हैं और 50 फीसदी से ज्यादा भूखंडों पर भवन निर्माण हो चुके है बावजूद इसके कालोनी नगर परिषद में मर्ज नहीं हो पा रही है जिसके कारण आम रहवासियों को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मूलभूत सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है।
You may also like
*संविधान दिवस पर संभागायुक्त कार्यालय पर किसानों मजदूरों ने दिया धरना*
Share *राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम दिया ज्ञापन* *इंदौर।देश के 10 प्रमुख केन्द्रीय श्रम संगठनों व एसोसिएशन/फैडरेशन एवं सयुक्त किसान मोर्चा के सयुक्त आव्हान पर पूरे देश में केन्द्र सरकार की मजदूर किसान विरोधी...
8 min read
आज भी प्रासंगिक हैं पंडित नेहरू के पंचशील के सिद्धांत
Share अखिल भारतीय शांति एवं एकजुटता संगठन के व्याख्यान में विभिन्न वक्ताओं के विचार इंदौर। देश के प्रथम प्रधान मंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने 1954 में विश्व को जो पंचशील के सिद्धांत दिये वे शांति पूर्ण सहअस्तित्व...
3 min read
बैंकों में अटका डेढ़ हजार स्ट्रीट वेंडर्स का रोजगार
Share पीएम स्वनिधि योजना : नगरीय क्षेत्र में पीएम स्वनिधि योजना के डेढ़ हजार से अधिक स्ट्रीट वेंडर्स के रोजगार बैंकों में पांच माह से अटके हैं। इतना ही नहीं चालू वर्ष में बैंकर्स 3,842 से अधिक आवेदन निरस्त कर दिया है।...
4 min read