देपालपुर नगर की अरिहंत कालोनी के रहवासी पानी की किल्लत से परेशान है। कालोनाईजर द्वारा 10 साल से बनी पानी की टंकी नहीं भरी जा रही है। कालोनी में वर्तमान में लगभग 100 परिवार निवास कर रहे हैं। कालोनाईजर द्वारा महज 1 ट्यूबवेल लगाया गया है जो गरमी के दिनों में पानी नहीं होने से बन्द हो जाता है। ट्यूबवेल बन्द हुए लगभग 1 सप्ताह हो गए हैं वर्तमान में ट्यूबवेल नाम मात्र का चल रहा है। रहवासी पानी की किल्लत से परेशान है। रहवासी कालोनाईजर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जल्द ही प्रशासन से मिलेंगे और पानी की किल्लत को लेकर शिकायत करेंगे। 10 साल से ज्यादा समय हो जाने के बावजूद नगर कि अरिहंत कालोनी नगर परिषद के हेंड ओवर नहीं हो पाई है। कालोनाईजर की उदासीनता का खामियाजा रहवासियों को उठाना पड़ रहा है। ज्ञात रहे कालोनी के अधिकांश भूखंड बिक चुके हैं और 50 फीसदी से ज्यादा भूखंडों पर भवन निर्माण हो चुके है बावजूद इसके कालोनी नगर परिषद में मर्ज नहीं हो पा रही है जिसके कारण आम रहवासियों को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मूलभूत सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है।
अरिहंत कालोनी के रहवासी पानी की किल्लत से परेशान
