1. उत्तराखंड में कांग्रेस के बाद BJP में संकट, मंत्री हरक सिंह का इस्तीफा
उत्तराखंड में कांग्रेस में चल रहा सियासी संकट सुलझने के बाद शुक्रवार देर शाम सत्ताधारी BJP में अंदरूनी लड़ाई सामने आ गई। सरकार के वरिष्ठ मंत्री और राज्य के कद्दावर नेता हरक सिंह रावत ने अचानक पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद हरक सिंह के करीबी और देहरादून की रायपुर विधानसभा सीट से विधायक उमेश शर्मा काऊ ने भी इस्तीफा दे दिया। एक के बाद एक दो बड़े नेताओं के इस्तीफे से पार्टी की बुनियाद हिल गई है। इसे BJP के लिए एक बड़ा नुकसान माना जा रहा है।
यह आशंका पहले से जताई जा रही थी कि पिछले विधानसभा चुनाव के वक्त कांग्रेस से BJP में आने वाले नेता अगले साल होने वाले चुनाव 2022 से पहले पार्टी को बड़ा झटका दे सकते हैं। इस बात के संकेत अब इन दोनों नेताओं के इस्तीफों के बाद मिलने लगे हैं। इससे पहले यशपाल आर्य भाजपा का साथ छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि अभी तीन और विधायक BJP छोड़ सकते हैं । चुनाव की कमान मिलने के बाद हरीश रावत खुलकर खेलने लगे हैं। आगे भी BJP छोड़ने वाले नेता कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं ।
कैबिनेट की बैठक छोड़कर निकले हरक सिंह रावत
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, रावत ने नाराज होकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट बैठक में इस्तीफा देने की बात कही और बाहर निकल आए। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है कि उन्होंने लिखित में अपना इस्तीफा सौंप दिया है या नहीं।

सूत्रों ने हरक सिंह के वापस कांग्रेस में जाने की संभावना जताई है। वे शुक्रवार को ही दिल्ली से देहरादून लौटे थे।
बैठक के अंदर के घटनाक्रम की पूरी जानकारी नहीं मिल सकी है। लेकिन सूत्रों का कहना है कि उन्होंने बैठक के दौरान कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज बनाए जाने का प्रस्ताव रखा था, जिसे खारिज कर दिया गया। हरक सिंह लंबे समय से इस मेडिकल कॉलेज की मांग सरकार से कर रहे हैं।
2016 में कांग्रेस से BJP में आए थे रावत
हरक सिंह के करीबी सूत्रों का कहना है कि उनका पिछले कुछ समय से पार्टी नेतृत्व के साथ कई मुद्दों पर तनाव चल रहा था। लेकिन बैठक में प्रस्ताव खारिज होने से उन्हें ज्यादा दुख हुआ है। उन्होंने इस्तीफा देने के बाद मीडिया से कहा कि मुझे पार्टी के अंदर भिखारी जैसा बना दिया गया है। ऐसे में अब इनके साथ काम नहीं कर सकता।
हरक सिंह ने 2016 में राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का दामन छोड़कर BJP जॉइन की थी। लेकिन वे अपने ही साथ कांग्रेस से आए सतपाल महाराज को ज्यादा तवज्जो मिलने के कारण नाराज थे। कुछ सूत्रों ने हरक सिंह के वापस कांग्रेस में जाने की भी संभावना जताई है। वे शुक्रवार को ही दिल्ली से देहरादून लौटे थे।
हरीश रावत से रिश्ते अच्छे नहीं
कांग्रेस के कैंपेन कमिटी के चीफ बनाए गए हरीश रावत से हरक सिंह के रिश्ते अच्छे नहीं रहे हैं। हरक सिंह रावत ने ही 2016 में उत्तराखंड की हरीश रावत सरकार के खिलाफ बगावत का झंडा उठाया था। ऐसे में हरक सिंह कांग्रेस में जाते हैं तो हरीश रावत के लिए असहज करने वाली स्थिति बन सकती है।
2. जैसलमेर में पाकिस्तान सीमा के पास मिग-21 क्रैश, विंग कमांडर शहीद
भारतीय वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान राजस्थान में जैसलमेर के पास क्रैश हो गया। इससे विमान उड़ा रहे विंग कमांडर हर्षित सिन्हा की मौत हो गई। जिस जगह जेट गिरा, वह सुदासरी डेजर्ट नेशनल पार्क में है और पाकिस्तान बॉर्डर के पास है। यह एरिया आर्मी के कंट्रोल में है। विमान रात लगभग साढ़े 8 बजे क्रैश हुआ। हर्षित सिन्हा ने जैसलमेर एयरफोर्स स्टेशन से उड़ान भरी थी।
3. 2 साल पहले बर्खास्त पुलिसवाले ने किया था लुधियाना कोर्ट में ब्लास्ट

पंजाब के लुधियाना कोर्ट में गुरुवार को हुए बम ब्लास्ट में मारे गए व्यक्ति की पहचान हो गई है। उसका नाम गगनदीप सिंह था और वह पहले पंजाब पुलिस में था। 2019 में हेरोइन के साथ पकड़े जाने और ड्रग माफिया से लिंक मिलने के बाद उसे महकमे से बर्खास्त कर दिया गया था। इस मामले में वह दो साल जेल में भी रह चुका है। गगनदीप के खालिस्तानी आतंकी संगठन से लिंक भी सामने आ रहे हैं।
4. महाराष्ट्र 100 ओमिक्रॉन मरीजों वाला पहला राज्य बना, देश में 42 नए केस मिले
महाराष्ट्र में कोरोना वैरिएंट ओमिक्रॉन के 20 नए मामले मिले हैं। इसके साथ ही महाराष्ट्र देश का इकलौता राज्य हो गया है, जहां 100 से ज्यादा ओमिक्रॉन मरीज हैं। अब यहां कुल 108 केस हो गए हैं। इसे देखते हुए उद्धव सरकार ने कोरोना से जुड़ी पाबंदियां लगा दी है। वहीं, देश में एक दिन में 42 मामले मिले हैं। इससे मरीजों की संख्या बढ़कर 404 पहुंच गई है।
5. हरभजन सिंह ने सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, भारत के लिए 23 साल खेला क्रिकेट
5 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। हरभजन ने अपना पहला टेस्ट 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। भज्जी निकनेम से मशहूर हरभजन ने टीम इंडिया के लिए 103 टेस्ट मैच खेले और 417 विकेट लिए। वनडे में उनके नाम 236 मैचों में 269 विकेट हैं। टी-20 में उन्होंने 25 विकेट लिए हैं।
6. सरकार ने कहा- दुनिया भर में चौथी लहर आ चुकी, देश में कुछ जिलों ने बढ़ाई चिंता
केंद्र सरकार ने बताया है कि दुनिया भर में चौथी लहर शुरू हो गई है, लेकिन भारत में कोविड के मामले लगातार घट रहे हैं। अच्छी खबर यह भी है कि ओमिक्रॉन के मरीज पहले से मौजूद कोविड-19 ट्रीटमेंट से ही ठीक हो जा रहे हैं। देश में अब भी ज्यादातर नए कोरोना मरीज खतरनाक डेल्टा वैरिएंट के ही मिल रहे हैं। केरल और मिजोरम के कुछ जिलों में कोरोना की रफ्तार ने चिंता बढ़ा दी है।
7. यूपी के इत्र कारोबारी के घर से मिले 150 करोड़ रुपए, 16 घंटे मशीनों से हुई गिनती

कानपुर के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर से इनकम टैक्स को 150 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम मिली है। IT सूत्रों ने बताया कि रकम इतनी ज्यादा थी कि देर रात तक 4 मशीनों से 40 करोड़ रुपए गिन पाए। बाकी नोटों की गिनती दिन में हुई। पूरी रकम गिनने में 16 घंटे लगे। इसके बाद पूरी रकम कंटेनर में भरकर RBI भेज दी गई। पीयूष जैन को सपा का करीबी बताया जाता है।
कुछ अहम खबरें, सिर्फ हेडलाइन में
- मध्यप्रदेश में छठवीं के बच्चों से एग्जाम में पूछा करीना कपूर और सैफ अली के बेटे का नाम, पेरेंट्स नाराज
- 6 महीने पहले वैक्सीन लगवाने वाले 3000 लोगों पर होगा बूस्टर डोज का ट्रायल, नतीजों से तय होगा फैसला
- उत्तराखंड कांग्रेस की कलह खत्म, राहुल से मुलाकात के बाद कैंपेन कमेटी के चीफ बनाए गए हरीश रावत

आज के दिन इतिहास में क्या हुआ था
देश के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्रियों में से एक अटल बिहारी वाजपेयी की आज जयंती है। उनका जन्म 1924 में ग्वालियर में हुआ था। वे तीन बार देश के प्रधानमंत्री बने। पहली बार 13 दिन और दूसरी बार 13 महीने ही पद पर रहे। 13 अक्टूबर 1999 उन्होंने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली और कार्यकाल पूरा करने वाले देश के पहले गैर-कांग्रेसी बन गए। दूसरी बार प्रधानमंत्री बने तो अटलजी ने न्यूक्लियर टेस्ट करके दुनिया में भारत की धाक जमा दी। सबसे तेजतर्रार माने जाने वाली अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए तक को इसकी भनक नहीं लग पाई थी।