अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

आरजेडी ने 7 विधायकों को दिया लोकसभा चुनाव में मौका

Share

लालू एवं तेजस्वी यादवने लोकसभा चुनाव 2024 में नए चेहरों पर दांव खेला है। आरजेडी की 22 कैंडिडेट की लिस्ट में कई ऐसे नाम हैं जो पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। इसमें लालू की बेटी रोहिणी आचार्य भी शामिल हैं। आरजेडी ने इस बार सात विधायकों को लोकसभा के मैदान में उतार दिया है। इसके अलावा पांच पूर्व सांसद हैं जिन्हें फिर से मौका दिया गया है। आरजेडी की उम्मीदवारों की सूचा में 6 महिलाएं भी हैं।

आरजेडी से लोकसभा उम्मीदवार बनाए गए नेताओं में पांच पूर्व सांसद हैं, जबकि एक राज्यसभा सांसद हैं। वहीं, विधानसभा के सात सदस्यों एवं तीन पूर्व विधायकों को भी उम्मीदवार बनाया गया है। पहले चरण की चार लोकसभा सीटों औरंगाबाद में अभय कुमार कुशवाहा, गया में कुमार सर्वजीत, नवादा में श्रवण कुमार कुशवाहा और जमुई में अर्चना रविदास को पार्टी ने पहले ही सिंबल दे दिया था। इनके अलावा बांका से जयप्रकाश नारायण यादव, पूर्णिया से बीमा भारती, वैशाली से मुन्ना शुक्ला को भी सिंबल पहले दे दिया गया था।

कई नए चेहरे को मौका

आरजेडी ने जिन नए चेहरों को मौका दिया है, उनमें रोहिणी आचार्य सारण से, डॉ. कुमार चंद्रदीप मधेपुरा से, श्रवण कुशवाहा नवादा से, कुमार सर्वजीत पासवान गया (सु.) से, अभय कुशवाहा औरंगाबाद से, चंद्रहास चौपाल सुपौल से, अनिता देवी महतो मुंगेर से, दीपक यादव वाल्मीकिनगर से शामिल हैं। आरजेडी प्रत्याशियों में दो अगड़े सुधाकर सिंह बक्सर और विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला वैशाली से हैं। मधेपुरा से प्रत्याशी बनाए गए डॉ. कुमार चंद्रदीप, पूर्व सांसद डॉ. रामेंद्र कुमार रवि के पुत्र हैं।

आरजेडी की कैंडिडेट लिस्ट यहां देखें-

गया- कुमार सर्वजीत
नवादा- श्रवण कुशवाहा
सारण- रोहिणी आचार्य
जमुई- अर्चना रविदास
बांका- जय प्रकाश यादव
पूर्णिया- बीमा भारती
दरभंगा- ललित यादव
बक्सर- सुधाकर सिंह
सुपौल- चंद्रहास चौपाल
पाटलिपुत्र- मीसा भारती
वैशाली- विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला
औरंगाबाद- अभय कुशवाहा
हाजीपुर- शिवचंद्र राम
अररिया- शाहनवाज आलम
जहानाबाद- सुरेंद्र प्रसाद
मुंगेर- अनिता देवी महतो
उजियारपुर- आलोक कुमार मेहता
सीतामढ़ी- अर्जुन राय
मधुबनी- अली अशरफ फातमी
वाल्मीकि नगर- दीपक यादव
शिवहर- रितु जायसवाल
मधेपुरा- कुमार चंद्र दीप

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें