अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय:250 करोड़ की शादी, संतोषी वेडिंग फोटोग्राफर, अमिताभ ने की अगवानी

Share

ये उन दिनों की बात है जब मंदिर और मंडल के मुद्दों से सियासत की हवा बहकने लगी थी। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक ऐसे शख्स ने रंगीन महफिलें सजानी शुरू कीं, जिनमें मुंबई से सितारों की खेप की खेप जाना शुरू हो चुकी थीं। गोरखपुर से ताल्लुक रखने वाले उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह के खासमखास समझे जाने वाले इस शख्स का नाम था सुब्रत राय। और, इसने सूबे में कंपनी खोली थी छोटे छोटे व्यापारियों से दैनिक धन संचयन की। स्कीम उसकी बड़ी लुभावनी थीं, बस करना यही था कि एक ग्राहक को अपने साथ कुछ और ग्राहक जोड़ने होते थे और फिर इन ग्राहकों को अपने साथ इसी तरह कुछ और ग्राहक। चेन बनती जाती थी और पैसा लखनऊ पहुंचता जाता था। वीर बहादुर का पेरिस मे संदि्ग्ध परिस्थितियों में निधन हुआ तो सुब्रत राय ने सूबे के नए मुख्यमंत्री बने मुलायम सिंह यादव का दामन थामा।

Subrata roy sahara death in Mumbai know about the details of his bollywood connection

सियासत और सिनेमा का मेल
सुब्रत रॉय सहारा का अखबार जमा। फिर टीवी चैनल जमा और उसके बाद उनका पदार्पण हुआ सिने जगत में। अमिताभ बच्चन उन्हीं दिनों अपनी फिल्मों से दूरी खत्म करके वापस काम पर लौटे थे और उन्होंने पहली बार देश में मिस वर्ल्ड कराने का एलान किया। अमिताभ बच्चन की इसी दौरान खुली कंपनी एबी कॉर्प ने दोनों हाथों से पैसा लुटाया और नतीजा ये हुआ कि वह दिवालिया होने की कगार पर पहुंच गए। उधर, सियासी चक्र उत्तर में इतनी तेजी से घूम रहा था कि मुलायम सिंह यादव लखनऊ की राजनीति से निकलकर दिल्ली के सूबेदार बन गए और उन्हें रक्षा मंत्री का पद भी मिल गया। और, सुब्रत रात सहारा को इसी दौरान मिले अमर सिंह। सियासत, सिनेमा और सत्ता संतुलन का जो सूत्र अमर सिंह के हाथ लगा, उसने आने वाले दिनों में लखनऊ की तस्वीर बदल दी।

Subrata roy sahara death in Mumbai know about the details of his bollywood connection

अमिताभ बच्चन ने की आगवानी
किस ने सोचा होगा कि सदी का महानायक कहलाने वाले अमिताभ बच्चन लखनऊ की एक शाम सहाराश्री कहलाने वाले सुब्रत रॉय की महफिल में आने वाले मेहमानों की आवभगत करते दिखेंगे। उनकी ड्यूटी कुछ यूं लगी थी जैसे किसी मधुशाला में साकी की होती है। अमिताभ बच्चन की आर्थिक हालत उन दिनों खराब थी और वह अमर सिंह पर कुछ इस तरह आश्रित थे कि उन्हें अपनी मौजूदा हालत से निकलने का कोई दूसरा रास्ता नजर नहीं आता था। उन्हीं दिनों अमर सिंह के साथ मिलकर सुब्रत राय ने देश में हवाई सेवा भी शुरू की, सहारा एयरवेज के नाम से। कहने को तो ये सार्वजनिक हवाई यात्रा सेवा थी, लेकिन इसके तमाम जहाज देश के बड़े बड़े नेताओ और फिल्मी सितारों की निजी सेवाओं में लगे रहते। मुंबई से उड़ने वाली चार्टर्ड उड़ानों में फिल्मी सितारों का भर भरकर पहले लखनऊ और फिर सैफई तक जाना शुरू हुआ। उत्तर प्रदेश यहीं से हिंदी सिनेमा के नक्शे पर आया और अमिताभ बच्चन की खासी सक्रियता ने हिंदी सिनेमा के हर बड़े सितारे को इस दौरान यूपी दर्शन कराए। इसका फायदा अमिताभ बच्चन को ये मिला कि जल्द ही वह सहारा की कर्तव्य परिषद के सदस्य बन गए।

Subrata roy sahara death in Mumbai know about the details of his bollywood connection

सूबे की सबसे महंगी शादी
मामला यहीं रुका नहीं। देश ने फरवरी 2004 में लखनऊ में तब तक की सबसे महंगी शादी लखनऊ में संपन्न होते देखी। करीब 250 करोड़ रुपये के खर्च के साथ संपन्न हुए सुब्रत रॉय के बेटों सुशांतो और सीमातों की इस शादी के लिए इसनी चार्टर्ड उड़ाने लखनऊ के एयरपोर्ट पर आईं और गईं कि लोग इनकी गिनती करना भूल गए। उन दिनों के दिग्गज फिल्म निर्देशक राजकुमार संतोषी ने इस पूरी शादी की फिल्म बनाई। होटलों की सबसे प्रतिष्ठित चेन ताज समूह के मुख्य शेफ हेमंत ओबेरॉय की ड्यूटी बरातियों के लिए पकवान बनाने पर लगी थी।

Subrata roy sahara death in Mumbai know about the details of his bollywood connection

अटल बिहारी वाजपेयी भी बने बराती
लंदन से खास सिम्फनी ऑर्केस्ट्रा मंगवाया गया था और मेहमानों की सूची में शामिल थे, तब के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी। इसके पहले जब मुलायम सिंह यादव के बेटे की शादी हुई तो उनका रिसेप्शन भी सहारा शहर में ही हुआ था। सत्ता और कारोबार का ये मेल करीब दो दशक तक निर्विघ्न चला। मामला पहली बार तब बिगड़ना शुरू हुआ जब उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनी और इसकी मुख्यमंत्री मायावती ने सहारा शहर को सीधे निशाने पर लिया। बुलडोजर चलना भी उत्तर प्रदेश की सियासी संस्कृति में तभी से शामिल हुआ जब मायावती के निर्देश पर सहारा शहर का एक बड़ा हिस्सा जमींदोज कर दिया गया था।

सुब्रत रॉय के निधन से शोक में डूबा बॉलीवुड

राजनेताओं से लेकर बॉलीवुड तक अपनी पहुंच रखने वाले सहारा ग्रुप के चेयरमैन सुब्रत राय सहारा का मंगलवार को मुंबई में निधन हो गया। उन्होंने 75 वर्ष की आयु में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। सहारा समूह ने एक बयान जारी कर कहा, दुख के साथ हम सहारा इंडिया परिवार के मैनेजिंग वर्कर और अध्यक्ष सुब्रत राय सहारा के निधन की सूचना देते हैं। एक दूरद्रष्टा और प्रेरक व्यक्तित्व के मालिक सहारा श्री का निधन रात 10.30 बजे कार्डियक अरेस्ट के कारण हुआ। बयान में कहा गया है कि राय कैंसर से जूझ रहे थे जो शरीर में फैल गया था। इसके अलावा उन्हें रक्तचाप और मधुमेह की भी समस्या थी। उन्हें 12 नवंबर को तबीयत ज्यादा खराब होने पर कोकिला बेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Subrata Roy death Bollywood mourns demise of Saharasri manisha koirala Boney Kapoor Raai Laxmi pay tribute

2 of 5

सहाराश्री की मौत की खबर ने व्यापार उद्योग के साथ-साथ हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री को भी गहरा सदमा दिया है। राजनेताओं से लेकर बिजनेसमैन तक उनकी मौत पर शोक व्यक्त कर रहे हैं। वहीं उनके निधन से इंडस्ट्री को भी झटका लगा है। ऐसे में तमाम बॉलीवुड सितारों ने भी सुब्रत रॉय के निधन पर शोक व्यक्त किया।

Subrata Roy death Bollywood mourns demise of Saharasri manisha koirala Boney Kapoor Raai Laxmi pay tribute

3 of 5

मनीषा कोइराला

सुब्रत रॉय के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने लिखा, ‘वह शख्स जिसने अपने संघर्षमय जीवन में कभी हार नहीं मानी। प्रिय महोदय सहाराश्री की आत्मा को शांति मिले।

Subrata Roy death Bollywood mourns demise of Saharasri manisha koirala Boney Kapoor Raai Laxmi pay tribute

सहाराश्री के निधन पर अस्पताल पहुंची बॉलीवुड हस्तियां

निर्माता बोनी कपूर, संदीप सिंह, पटकथा लेखक मुश्ताक शेख और अभिनेत्री राय लक्ष्मी सहित अन्य लोगों को मंगलवार शाम सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत रॉय के निधन के बाद मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल और मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट में पहुंचते देखा गया।

Subrata Roy death Bollywood mourns demise of Saharasri manisha koirala Boney Kapoor Raai Laxmi pay tribute

उन्होंने सहारा वन मोशन पिक्चर्स की स्थापना और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सहारा इंडिया परिवार की छत्रछाया में सहारा वन मोशन पिक्चर्स फिल्म निर्माण और वितरण में शामिल हो गया। सहारा समूह ने भारत में मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र की क्षमता और प्रभाव को पहचाना और इस क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बनने की कोशिश की। सहाराश्री के व्यावसायिक कौशल और रणनीतिक दृष्टि ने सहारा वन मोशन पिक्चर्स के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसने व्यापक दर्शकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए विभिन्न शैलियों की विविध प्रकार की फिल्मों के निर्माण पर ध्यान केंद्रित किया।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें