अग्नि आलोक में करीब 1 वर्ष पर्व
दिव्या गुप्ता के नाम से एक आलेख प्रकाशित हुआ है जिसका शीर्षक है “कम गौरवशाली नहीं है चमार वंश,” दिव्या गुप्ता ने अपने लेख में रविदास से लेकर देश के स्वाधीनता सेनानियों और अन्य महत्वपूर्ण व्यक्तियों का जिक्र करते हुए कहा है कि यह तमाम लोग इस वंश में पैदा हुए हैं और उन्होंने देश का नाम रोशन किया है अग्नि आलोक का किसी भी व्यक्ति या समाज को फेस पहुंचने का कहीं कोई उद्देश्य नहीं है हमारे पास जो भी आलेख आते हैं वह सीधे लेखन के विचार व्यक्त करने के होते हैं इसलिए उनके लिए उत्तरदाई भी वही होते हैं लेकिन इस लेख को लेकर संगरूर पंजाब निवासी किन्ही हरदयाल सिंह जी ने फोन पर अपनी आपत्ति प्रकट की है कि उधम सिंह जो देश के महान नायक रहे हैं तथा देश के आजादी के आंदोलन में उनका अपना महत्वपूर्ण स्थान है उनकी जाति को लेकर वे इस लेख में की गई टिप्पणी से सहमत नहीं है
हम उनकी भावना की कद्र करते हैं और अग्नि alok.com परिवार कहीं भी किसी व्यक्ति या समाज की भावना को ठेस पहुंचाने के लिए काम नहीं करता है लेकिन फिर भी यदि इस आलेख से उन्हें कुछ दुख हुआ है तो हम उसके लिए क्षमा प्रार्थी हैं उपरोक्त आलेख दिल्ली निवासी डॉक्टर विकास मानव की संस्थाचेतना विकास मिशन के माध्यम से हमें प्राप्त हुआ है और यह हमारे नियमित लेखन परिवार के सदस्य हैं उनकी भी इच्छा किसी की भावना को ठेस पहुंचाने की नहीं संगरूर निवासी हरदयाल सिंह जी से हमने टेलिफोनिक चर्चा में कहा है कि इस आलेख के बारे में और सरदार उधम सिंह जी के बारे में वह अपने विचार व्यक्त करना चाहे तो उनके लिए अग्नि आलोक का प्लेटफार्म खुला है वह जो भी विचार भेजेंगे हम उन्हें प्रसारित करेंगे हालांकि उन्होंने कुछ लिखकर नहीं भेजा है उनके द्वारा भेजे गए वीडियो में उधम सिंह जी के बारे में जानकारी दी गई है
रामस्वरूप मंत्री