केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। ओवरऑल 87.33 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। सीबीएसई ने इस बार पहली, दूसरी और तीसरी डिविजन नहीं अलॉट की है। मेरिट लिस्ट भी नहीं जारी की गई है। वहीं, भारत से पिछले 24 घंटों में 1,580 नए मामले सामने आए हैं। 3,167 लोग रिकवर हुए। देश में कोरोना के 18,009 एक्टिव केस रह गए हैं। उधर, सुप्रीम कोर्ट में आज अडानी-हिंडनबर्ग विवाद से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई होगी। सेबी ने जांच पूरी करने के लिए छह महीने का एक्सटेंशन मांगा है। द केरला स्टोरी पर बंगाल-तमिलनाडु को SC का नोटिस:पूछा- देशभर में दिखाई जा रही, आपको क्या दिक्कत; कर्नाटकयूपी निकाय चुनाव रिजल्ट आज
द केरला स्टोरी फिल्म न दिखाए जाने पर सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु सरकार को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने पूछा कि जब पूरे देश में फिल्म चल रही है, तो दोनों राज्यों को क्या दिक्कत है? फिल्म को क्यों नहीं चलने दिया जा रहा? फिल्म को दर्शकों के ऊपर छोड़ देना चाहिए कि वो फिल्म देखना चाहते हैं या नहीं।
मामले में बंगाल सरकार की तरफ से केस लड़ रहे डॉ.अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि राज्य को इंटेलिजेंस की तरफ से रिपोर्ट मिली थी कि फिल्म की स्क्रीनिंग हुई तो राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर समस्या आ सकती है। इस पर कोर्ट ने कहा- पश्चिम बंगाल देश से अलग नहीं है।
उधर, कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों के चुनाव नतीजे आज आएंगे। रिजल्ट से पहले JDS नेता तनवीर अहमद ने दावा किया कि राज्य में सरकार बनाने के लिए हमसे भाजपा और कांग्रेस दोनों ने ही संपर्क किया है। हमारी पार्टी ने पहले ही तय कर लिया है कि हम किसको समर्थन करेंगे?
ज्ञानवापी मस्जिद में मिले कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग होगी, ASI साइंटिफिक सर्वे करेगा

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद में मिले कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग कराने का आदेश दिया है। कोर्ट ने आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) को कहा कि शिवलिंग के अपर पार्ट का सर्वे करें। उसमें से दस ग्राम से ज्यादा हिस्सा न लें। कार्बन डेटिंग के जरिए यह पता लगाना होगा कि बरामद हुआ कथित शिवलिंग कितना पुराना है। यह वास्तव में शिवलिंग है या कुछ और है। ज्ञानवापी परिसर में 16 मई 2022 को वुजूखाने में यह कथित शिवलिंग मिला था।
मामले में हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा कि हमने पहले जिला कोर्ट में याचिका लगाई थी कि शिवलिंग की साइंटिफिक जांच कराई जाए। जिला कोर्ट ने हमारी याचिका को इस आधार पर खारिज कर दिया था कि साइंटिफिक जांच से शिवलिंग को क्षति पहुंचेगी। हाईकोर्ट में अब कई संस्थानों के एक्सपर्ट ने बताया कि ऐसे कई तरीके हैं, जिससे शिवलिंग को क्षति पहुंचाए बिना जांच की सकती है। इसके बाद हाईकोर्ट ने जांच के आदेश दिए।
इमरान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने जमानत दी, कहा- 17 मई तक किसी केस में गिरफ्तार न करें
इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान को जमानत दे दी है। उन्हें अल कादिर ट्रस्ट केस में गिरफ्तार किया गया था। खान के वकील ने कोर्ट में आशंका जताई कि इमरान के बाहर निकलते ही उन्हें किसी दूसरे केस में गिरफ्तार किया जा सकता है। इसके बाद कोर्ट ने कहा कि 17 मई तक किसी भी केस में उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा सकेगा। इमरान की जमानत से पहले प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने कैबिनेट मीटिंग की। इसमें इमरजेंसी लगाए जाने को लेकर चर्चा की गई।
कुछ मिनिस्टर्स ने कहा कि मुल्क के हालात देखते हुए अब इमरजेंसी लगा दी जानी चाहिए। इस पर शरीफ ने कहा- ये मामला बहुत गंभीर है। इस पर सोमवार के बाद फैसला करेंगे। नवाज शरीफ ने कहा कि इमरान अदालतों का कितना लाडला है। गुरुवार के मंजर को देखकर पता लगाया जा सकता है। कोर्ट में इमरान के पेश होते ही चीफ जस्टिस ऑफ पाकिस्तान ने कहा कि आपको देखकर बहुत खुशी हो रही है। ये हिस्ट्री में कभी नहीं हुआ।
द केरला स्टोरी पर SC का बंगाल-तमिलनाडु को नोटिस, कहा- आपको फिल्म से क्या दिक्कत?

‘द केरला स्टोरी’ की स्क्रीनिंग लखनऊ के लोक भवन में रखी गई, जहां UP के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी कैबिनेट के साथ फिल्म देखी।
द केरला स्टोरी फिल्म को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। फिल्म मेकर्स की तरफ से पैरवी कर रहे सीनियर लॉयर हरीश साल्वे ने कहा कि फिल्म जब रिलीज हुई तो तीन दिन तक बंगाल में शांतिपूर्वक चली। अचानक उसे बैन कर दिया गया। यही हाल तमिलनाडु का भी है, वहां भी फिल्म पर आंशिक बैन लगा दिया गया है। मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों से पूछा कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए क्या कदम उठाए गए? वहां थियेटर्स पर अटैक किए जा रहे हैं, कुर्सियां जलाईं जा रही हैं। लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए आपने क्या किया?
उधर, UP में फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई, जहां उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी कैबिनेट के साथ फिल्म देखी। फिल्म देखने के बाद उन्होंने कहा कि मानवता के खिलाफ अघोषित आतंकवाद का एजेंडा लव जिहाद है। यह फिल्म लव जेहाद के प्रति पूरे देश का ध्यान आकर्षित करती है। समाज को इस विकृति के प्रति जागरूक होना होगा। दरअसल, यूपी सहित कई राज्यों ने फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है।
रूस में महिला ने पुतिन के पेरेंट्स की कब्र में नोट छोड़ा, लिखा- तुमने राक्षस को पैदा किया
रूस की एक कोर्ट ने एक महिला को 2 साल की जेल की सजा सुनाई है। कोर्ट ने उसे अक्टूबर में राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के पेरेंट्स की कब्र का अपमान करने का दोषी ठहराया था। महिला का नाम इरिना सिबानेवा है। वो पुतिन के पेरेंट्स की कब्र के पास एक नोट छोड़ था। इस नोट में लिखा था कि तुम्हारा बेटा पुतिन पागल आदमी का है। वो दुनिया के लिए परेशानी पैदा कर रहा है। पूरी दुनिया चाहती है कि पुतिन मर जाए। तुम उसे अपने पास बुला लो।
कोर्ट में महिला ने अपना पक्ष रखा। उसने कहा कि मैं जंग की खबरें देखकर डर गई थी। मेरा डर इतना बढ़ गया था कि मैं उसे रोक नहीं पाई। अब तो मुझ याद भी नहीं है कि मैंने नोट कब लिखा और उसमें क्या था? इरिना ने आगे कहा कि मुझे अंदाजा नहीं था कि मेरी हरकत से किसी को इतना दुख पहुंचेगा। मैं इसके लिए माफी चाहती हूं। कोर्ट ने 2 साल कैद की सजा सुनाते हुए कहा कि इरिना ने राजनीतिक नफरत के चलते ये सब किया।
कर्नाटक चुनाव के रिजल्ट से पहले JDS नेता तनवीर बोले- हमसे भाजपा-कांग्रेस दोनों ने संपर्क किया

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, तनवीर अहमद पार्टी के प्रवक्ता हैं। वहीं सीएम इब्राहिम ने कहा कि वे पार्टी में नहीं हैं।
कर्नाटक चुनाव के रिजल्ट आने से पहले तनवीर अहमद ने दावा किया कि राज्य में सरकार बनाने के लिए भाजपा-कांग्रेस दोनों ने ही संपर्क किया है। तनवीर के बयान के बाद कर्नाटक JDS चीफ सीएम इब्राहिम सामने आए। उन्होंने कहा कि तनवीर हमारी पार्टी के प्रवक्ता नहीं हैं। वे हमारी पार्टी के सदस्य भी नहीं हैं। वे हमें बहुत पहले छोड़ चुके हैं। हमने गठबंधन को लेकर कुछ भी तय नहीं किया है। हम नतीजों का इंतजार करेंगे।
उधर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमारी पार्टी प्रचंड बहुमत से चुनाव जीतेगी। हमारी JDS से गठबंधन को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है। हम किसी के पास नहीं जा रहे हैं। बीती रात CM बोम्मई ने भाजपा के बड़े नेताओं के साथ मीटिंग की। यह बैठक पूर्व सीएम येदियुरप्पा के आवास पर हुई। येदियुरप्पा ने कहा कि BJP पूर्ण बहुमत हासिल करेगी। कर्नाटक की 224 सीटों पर 10 मई को वोटिंग हुई। इसके बाद 10 एग्जिट पोल्स आए। 4 ने कांग्रेस को बहुमत दिया। एक ने भाजपा को। वहीं, 5 सर्वे हंग असेंबली का दावा कर रहे हैं।
पटना में बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम में विस्फोट की आशंका, अलर्ट जारी
बिहार की राजधानी पटना में बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। पुलिस अधीक्षक (जी) विशेष शाखा के तरफ से प्राप्त सूचना को देखते हुए जिला प्रशासन पटना ने अलर्ट जारी किया है। कार्यक्रम के दौरान विस्फोट की आशंका जताई गई है। उग्रवादी के ओर से विस्फोट की आशंका जताई गई है।
निवेशकों को उम्मीद है कि अडाणी मामले में उनके हितों की रक्षा करेगी सेबी: कांग्रेस
कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि निवेशकों को भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (सेबी) से उम्मीद है कि वह अडाणी समूह में ‘बेनामी धन’ का निवेश करने वाली ‘मुखौटा कंपनियों’ के संदर्भ में जांच करते हुए उनके हितों की रक्षा करेगा और पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित करेगा। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह टिप्पणी उस वक्त की है जब उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को कहा कि वह अडाणी समूह द्वारा शेयरों की कीमतों में हेराफेरी के आरोपों तथा नियामकों को दी जाने वाली जानकारी के खुलासे में चूक की जांच पूरी करने के लिए सेबी को और तीन महीने का समय देने पर विचार कर सकता है।रमेश ने ट्वीट किया, ‘‘ उच्चतम न्यायालय ने सेबी को अडाणी समूह पर अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए सेबी को 15 अगस्त तक का समय दिया है। लाखों निवेशकों को उम्मीद है कि सेबी अडाणी समूह में कम से कम20 हजार करोड़ रुपये के बेनामी धन का निवेश करने वाली शेल (मुखौटा) कंपनियों के नेटवर्क की जांच करते समय पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के साथ ही उनके हितों की रक्षा करेगा।’’उन्होंने कहा कि अडाणी समूह के मामले में राजनीतिक गठजोड़ की सच्चाई संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से ही सामने आ सकती है।
कक्षा 10वीं, 12वीं के लिए सीबीएसई बोर्ड परीक्षा अगले वर्ष 15 फरवरी से
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार को घोषणा की कि अगले साल 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी, 2024 से शुरू होंगी।सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने यह घोषणा की। शिक्षा मंत्रालय ने शैक्षणिक कैलेंडर में तालमेल बैठाने और छात्रों को प्रवेश परीक्षा की तैयारी की सुविधा प्रदान करने के लिए परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा पहले करने का निर्णय लिया है।
द केरल स्टोरी पर लगे बैन पर सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु सरकार से मांगा जवाब
सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के प्रदर्शन पर लगी रोक के खिलाफ दायर निर्माताओं की याचिका पर पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु सरकार से जवाब मांगा है। उच्चतम न्यायालय ने बंगाल सरकार से कहा कि द केरल स्टोरी देश के बाकी हिस्सों में दिखाई जा रही है, ऐसा लगता है कि इस फिल्म के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाने का कोई कारण नहीं है। उच्चतम न्यायालय ने तमिलनाडु सरकार से फिल्म द केरल स्टोरी दिखाने वाले थिएटरों को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में बताने को कहा है।