– भारत सिंह और शिवमंगल को भी हार का दाग मिटाने का अवसर
ग्वालियर।
लोकसभा के लिए पहली सूची जारी कर टिकट वितरण में बाजी मार चुकी भाजपा ने ग्वालियर- चंबल की 4 में से 2 सीटों पर ऐसे नाम घोषित करते हुए चौका दिया है, जो रेस में ही शामिल नहीं थे। साथ ही टिकट की रेस में पिछड़ रहीं भिंड सांसद को रिपीट करते हुए भी पार्टी ने अनुमानों से परे निर्णय लिया है।
आज घोषित की गई बीजेपी की पहली सूची में ग्वालियर-चंबल अंचल की सबसे प्रतिष्ठापूर्ण गुना सीट पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को टिकट देकर पार्टी ने उनकी खोई हुई साख को वापस पाने का मौका दिया है। दरअसल श्री सिंधिया अंचल के कद्दावर नेता है और पिछले लोकसभा चुनाव में उन्हें अप्रत्याशित रूप से गुना से ही हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में सिंधिया सहित उनके समर्थकों में इस हार की टीस थी। यही कारण रहा कि श्री सिंधिया इस बार गुना से ही चुनाव लड़ना चाहते थे। माना जा रहा है कि इस संबंध में वह पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के समक्ष अपनी बात भी रख चुके थे।
वहीं लिस्ट में सबसे चौकाने वाला नाम है ग्वालियर से प्रत्याशी बनाए गए प्रदेश के पूर्व मंत्री भारत सिंह कुशवाह का। दरअसल वह इस बार विधानसभा चुनाव में ग्वालियर ग्रामीण से चुनाव हार गए थे। अब पार्टी ने उन पर भरोसा जताते हुए हार का दाग मिटाने का मौका दे दिया है। बता दें उनके टिकट के पीछे इस क्षेत्र के जातीय समीकरण और ओबीसी फेक्टर को भी कहीं न कहीं ध्यान में रखा गया है।
इसी तरह चंबल संभाग की मुरैना लोकसभा सीट से बीजेपी ने इस बार अपने पुराने नेता एवं पूर्व विधायक रहे शिवमंगल सिंह तोमर पर भरोसा जताया है। पिछली बार यहां से पूर्व केन्द्रीय मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर सांसद चुने गए थे। यही कारण है कि यहां के टिकट पर सबकी नजरें लगी हुई थीं। वहीं भिंड से प्रत्याशी बदले जाने की तमाम अटकलों के बीच मौजूदा सांसद संध्या राय को रिपीट करने का निर्णय भी अपने आप में चौकाने वाला रहा है।
मप्र की लिस्ट
मुरैना – शिवमंगल सिंह तोमर
भिंड – संध्या राय
ग्वालियर – भारत सिंह कुशवाहा
गुना – ज्योतिरादित्य सिंधिया
सागर- श्रीमती लता वानखेड़े
टीकमगढ़ – वीरेंद्र खटीक
दमोह – राहुल लोधी
खजुराहो – वीडी शर्मा
सतना – गणेश सिंह
रीवा – जर्नादन मिश्र
सीधी – डा राजेश मिश्रा
शहडोल – हिमाद्री सिंह
जबलपुर – आशीष दुबे
मंडला – फग्गन सिंह कुलस्ते
होशंगाबाद – दर्शन सिंह चौधरी
विदिशा – शिवराज सिंह चौहान
देवास – महेंद्र सिंह सोलंकी
मंदसौर – सुधीर गुप्ता
रतलाम – अनिता चौहान
खरगोन- गजेंद्र पटेल
खंडवा – ज्ञानेश्वर पाटिल
बैतुल – दुर्गादास उइके
*पहली सूची में 6 मौजूदा सांसदों के टिकट कटे*
ग्वालियर से शेजवलकर का टिकट कटा
गुना से केपी यादव का टिकट कटा
सागर से राज बहादुर सिंह टिकट कटा
विदिशा से रमाकांत भार्गव का टिकट कटा
भोपाल से प्रज्ञा ठाकुर का टिकट कटा
रतलाम से जी एस डामोर का टिकट कटा
10 मार्च तक आएगी कांग्रेस की पहली सूची
सूची में 8 से 10 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की होगी घोषणा
इन सभी सीटों पर सिंगल नाम तय
छिंदवाड़ा, सीधी, जबलपुर, विदिशा, गुना, मुरैना, मंदसौर, लोकसभा सीट पर प्रत्याशियों के नामों की होगी घोषणा
छिंदवाड़ा से नकुलनाथ, सीधी से कमलेश्वर पटेल का नाम आगे
18 सीटों पर पैनल जिन पर नाम तय होना बाकी