मंडला जिले से मानव तस्करी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोपी लड़कियों को काम का लालच देकर बिना उनके माता-पिता को बताए यहां से आगरा ले गए. उन्होंने वहां इन लड़कियों को 5-5 हजार रुपये में बेच दिया. आगरा में लड़कियों से घर का काम-काज कराया जाता और उनका शारीरिक शोषण किया जाता था. इस रैकेट का पर्दाफाश उस वक्त हुआ, जब एक लड़की किसी तरह उनके चंगुल से छूटकर मंडला पहुंची. उसने परिजनों को खौफनाक आपबीती सुनाई. इसके बाद परिजनों ने पुलिस में इस बात की शिकायत की. पुलिस ने बिना देर किए अलग-अलग टीमें बनाकर दबिश दी और 5 अन्य लड़कियों को छुड़ा लिया. पुलिस के पास फिलहाल 8 लड़कियों की जानकारी है. सभी सुरक्षित हैं. पुलिस ने इस मामले में मंडला की एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार कर लिया है.
मंडला एसडीओपी ने बताया कि कुछ दिनों पहले एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी बेटी का कहीं पता नहीं चल रहा. उसने उस महिला का पता बताया जिसने उसकी बेटी को काम दिलाया था. इसके बाद पुलिस (Police) ने उस महिला से पूछताछ की सारा मामला सामने आ गया. पुलिस ने इस मामले की कड़ी से कड़ी जोड़ी. पुलिस ने बताया कि एक लड़की मानव तस्करों के चुंगल से छूट कर अपने घर पहुंची. उसकी बहन आरोपियों के पास ही रह गई. जब उसने आरोपियों से संपर्क कर बहन को भेजने को कहा तो आरोपियों ने बहन के बदले बहन भेजने की शर्त रखी. इसके बाद युवती और उसके परिवारवालों ने पुलिस को स्थानीय आरोपियों की जानकारी दी.