राजबाडा क्षेत्र में अस्थाई दुकानें लगाने वाले छोटे दुकानदारों के मामले में शुक्रवार को महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने हल निकाल लिया है। महापौर ने छोटे दुकानदारों की रोजीरोटी और दीपावली के मद्देनजर यह मोहलत दी है कि वे दीपावली तक ही अपनी दुकान लगाएं। इसके बाद उन्हें दूसरे स्थान पर जगह उपलब्ध कराई जाएगी। छोटे दुकानदारों ने भी वादा किया कि वे दीपावली बाद हट जाएंगे। हालांकि इस फैसले से बड़े व्यापारी संतुष्ट नहीं है क्योंकि दीपावली पर अब ग्राहकी बढ़ने लगी है। ऐसे में सड़कों पर दुकानें लगाने से ग्राहक अंतिम बाजार तक नहीं पहुंच पाते।
दीपावली बाद फिर खुला मिलेगा रोड (फाइल फोटो)
दरअसल, छोटे दुकानदार निगम की कार्रवाई को लेकर काफी आक्रोशित थे। निगम कर्मचारियों द्वारा उन्हें बताया जाता था कि ‘ऊपर’ से आदेश है इसलिए कार्रवाई की जा रही है। गुरुवार को इन दुकानदारों ने निगम कार्रवाई का विरोध करते हुए चक्काजाम कर कपड़ों की होली जलाई थी। इसके साथ ही वे लगातार महापौर के संपर्क में थे। वे एक बार फिर महापौर से मिले और बताया कि सालों से हमारी रोजी-रोटी यहीं से चल रही थी लेकिन निगम ने खत्म कर दिया। अब दीपावली पर कुछ दिनों के लिए करना चाहते हैं लेकिन निगम द्वारा फिर बेदखल किया जा रहा है। उनकी पीड़ा जानने के बाद महापौर ने उन्हें बताया कि राजवाड़ा हेरिटेज के रूप में शहर की पहचान है। उसके आसपास इस तरह से अतिक्रमण कर दुकानें नहीं लगाई जा सकची। उन्होंने दुकानदारों को पुराने एसपी ऑफिस के पास दुकानें लगाने का विकल्प दिया तो वे सहमत नहीं हुए हैं। इस पर उन्हें दीपावली तक दुकानें लगाने की मोहलत दी है।
इसी कड़ी में महापौर व निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल ने गंगवाल बस स्टैंड से सरवटे बस स्टेंड तक दौरा किया। इस दौरान उन्होंने इस मार्ग पर एक हफ्ते में ट्रैफिक शुरू करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कहा कि इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि अब यहां फिर से अतिक्रमण न हो। महापौर ने कहा कि यह सड़क पश्चिम इंदौर को जोड़ती है और इससे ट्रैफ़िक को लेकर बहुत राहत मिलेगी। इस मार्ग पर जितने भी धार्मिक स्थल हैं उन्हें सहमति के साथ अन्य स्थानों पर कहां शिफ्ट किया जा सकता है, इस पर भी विचार चल रहा है। चूंकि त्योहारों के समय ट्रैफिक दबाव बढ़ जता है इसलिए जो सड़कें बनी हैं उसका उपयोग हो सके इस पर फोकस है। चंद्रभागा ब्रिज पर रिटर्निंग वाल बन गई है। इस मार्ग का भी आधा काम हो चुका है, बाकी काम भी जल्दी पूरा हो जाएगा।