लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की गुगली के बाद इंदौर सांसद शंकर लालवानी के सुर बदल गए। एक जमीन पर कब्जे को लेकर अड़ंगे लगा रहे लालवानी अब नियमानुसार कार्रवाई करने का राग अलाप रहे हैं।
मामला इस प्रकार है खंडवा रोड स्थित माहेश्वरी समाज की एक जमीन के कुछ हिस्से पर सांसद शंकर लालवानी के भाई राजकुमार लालवानी ने कब्जा जमा रखा है। पिछले तीन साल से माहेश्वरी समाज के सीमांकन प्रकरण में सुनवाई नहीं हो रही थी। इस मामले को लेकर माहेश्वरी समाज पुलिस थाने में भी शिकायत दर्ज करा चुका है। जिस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके विरोध में माहेश्वरी समाज इंदौर के तेजाजी नगर पुलिस थाने पर धरना-प्रदर्शन भी कर चुका है।
हाल ही में माहेश्वरी समाज का एक प्रतिनिधिमंडल लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिला था। सूत्रों के अनुसार बिरला ने मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल मंगूभाई पटेल एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कुछ वरिष्ठ पदाधिकारियों को फोन लगाया था। जिसके बाद इंदौर सांसद शंकर लालवानी को कुछ हिदायतें दी गई। अब शंकर लालवानी समस्त विभागों को फोन लगाकर इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दे रहे हैं।