मुंबई : पुणे में बीजेपी के एक दिवसीय अधिवेशन के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्षी पार्टियों पर भड़ास निकाली। लोकसभा चुनाव में हार के लिए उन्होंने उद्धव ठाकरे और शरद पवार के झूठे प्रचार को वजह बताया। उन्होंने कहा कि पार्टी विधानसभा चुनाव में विपक्ष के झूठ का पर्दाफाश करेगी और फिर से महायुति से सरकार बनेगी। शाह ने शरद पवार को भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा सरगना करार दिया और उन पर भ्रष्टाचार की संस्थाएं खड़ी करने का आरोप लगाया। उन्होंने उद्धव ठाकरे को ‘औरंगजेब फैन क्लब’ का प्रमुख कहा। उन्होंने कहा, ‘उद्धव 1993 के मुंबई बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन के लिए क्षमादान मांगने वालों संग बैठे हैं। वे कसाब को बिरयानी खिलाने वालों के साथ और पीएफआई के सपोर्टर की गोदी में बैठे हैं। उद्धव को शर्म आनी चाहिए।’
देवेंद्र फडणवीस ने भरा जोश
उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पदाधिकारियों से कहा कि वे महाराष्ट्र में महायुति सरकार को फिर से चुनने के एकमात्र लक्ष्य के साथ उसी तरह काम करें, जैसे छत्रपति शिवाजी महाराज ने ‘हिंदवी स्वराज्य’ हासिल करने के अपने लक्ष्य का पीछा किया था और जैसे मछली की आंख पर अर्जुन का अटूट निशाना था। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने दम भरा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को भले ही कम सीटें मिली हों, पर उनका मतदाता आधार अब भी मजबूत बना हुआ है और इसे लेकर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। बस कार्यकर्ता और पदाधिकारी मैदान में उतर जाएं।
पुणे के सम्मेलन में अमित शाह की उपस्थिति में महाराष्ट्र बीजेपी के नेताओं ने जोरदार भाषण दिए। बड़े-बड़े दावे कर पदाधिकारियों में जोश भरने की कोशिश की गई। फडणवीस ने कहा कि किसी के निर्देश की प्रतीक्षा किए बिना वे विपक्ष के आरोपों का करारा जवाब दें। उन्होंने निर्देश दिया कि नेताओं को अगले मुख्यमंत्री के बारे में अटकलें लगाने से बचना चाहिए।
फडणवीस ने जोर देकर कहा कि पार्टी को विधानसभा चुनाव का सामना करने के लिए एक साथ आना चाहिए और ‘नकारात्मक बातचीत’ से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पहले अकेले 1.50 करोड़ वोट जीते हैं। उन्होंने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी 1.75 करोड़ वोट हासिल कर सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि जब अतीत में बीजेपी का एनसीपी के साथ टकराव हुआ था, तब सवाल उठाए गए थे कि एनसीपी के साथ कैसे रहना है। हालांकि, जब लक्ष्य तय हो जाता है तो हमें दो कदम आगे और दो कदम पीछे जाकर समझौता करना होता है। बीजेपी महायुति लेकर आई है। फडणवीस ने कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव को लेकर सोशल मीडिया पर ऐक्टिव रहने को कहा है।
फडणवीस ने महा विकास आघाडी की आलोचना करते हुए कहा कि महायुति सरकार द्वारा शुरू की गईं सभी विकास और कल्याणकारी योजनाओं को वे रोकने का काम कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि एमवीए कार्यकर्ताओं द्वारा बहु-महत्वाकांक्षी ‘मुख्यमंत्री माझी लड़की बहन योजना’ को विफल करने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन सरकार महिलाओं के सम्मान के लिए इसके कार्यान्वयन के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने दावा किया कि आम चुनावों में एमवीए की जीत संविधान में बदलाव और आरक्षण की समाप्ति के बारे में फर्जी बातें फैलाने के कारण हुई।
मतदाता हमारे साथ है: बावनकुले
महाराष्ट्र बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को प्रदेश में कुछ सीटों का नुकसान हुआ है, लेकिन उनका मतदाता आधार अब भी मजबूत बना हुआ है और इसे लेकर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि देश में हुए 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 1.33 करोड़ से अधिक वोट मिले थे इस संख्या में बढ़ोतरी हुई है और बाद के विधानसभा चुनावों में, उन्हे 1,47,09,276 वोट मिले। लोगों के बीच बीजेपी के लिए समर्थन अटूट है, हालांकि पार्टी ने इस लोकसभा चुनाव में केवल नौ सीटें हासिल की हैं।
गडकरी नहीं आए
पुणे के सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नहीं आने की चर्चा गरम रही। उन्होंने ट्वीट किया कि तबितय खराब होने के कारण वे पुणे में होने वाले प्रदेश अधिवेशन में शामिल नहीं हो पाएंगे। इसके लिए उन्होंने कार्यकर्ताओं से माफी भी मांगी। अधिवेशन में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को उन्होंने शुभकामनाएं दीं और यह विश्वास जताया कि इस अधिवेशन से प्रेरणा लेकर नई ऊर्जा के साथ पक्ष को मजबूत करेंगे।