इंदौर। एमपी हाई कोर्ट में इस साल चीफ जस्टिस रवि मलिमठसहित छह जज रिटायर हो जाएंगे। इनकी जगह तीन नए आना है, लेकिन इसके बाद भी कुल स्वीकृत पदों की तुलना में दस कम रहेंगे।
इस साल सबसे पहले इंदौर में भी रह चुके जस्टिस रोहित आर्या आगामी 27 अप्रैल को रिटायर होंगे। इसके पश्चात चीफ जस्टिस मलिमठ को 24 मई को सेवा निवृत होना है। तत्पश्चात जस्टिस राजेंद्र कुमार 30 जून को, जस्टिस अमर नाथ केसरवानी 14 अगस्त, जस्टिस राज मोहन 17 अगस्त और जस्टिस रूपेश चंद्र 26 दिसंबर को रिटायर होने जा रहे हैं। वर्तमान में मप्र हाई कोर्ट में 40 न्यायमूर्ति नियुक्त हैं जबकि कुल स्वीकृत पद 53 हैं।
पिछले साल नवंबर में 3 अलग-अलग राज्यों की हाई कोर्ट से ट्रांसफर कर जस्टिस राजमोहन सिंह, जस्टिस राजेंद्र कुमार और जस्टिस दुपल्ला वेंकट रमना एमपी हाई कोर्ट में पदस्थ किए गए थे। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट कालेजियम ने गत जनवरी में मध्य प्रदेश हाई कोर्ट जस्टिस के रूप में नियुक्ति के लिए पूर्व रजिस्ट्रार जनरल रामकुमार चौबे, अधिवक्ता दीपक खोत और पवन कुमार द्विवेदी के नामों की अनुशंसा की थी, जिस पर राष्ट्रपति की मुहर की प्रतीक्षा है। ये तीन जज बढऩे से कुल जजों की संख्या 43 हो जाएगी, लेकिन फिर भी कुल स्वीकृत 53 की तुलना में दस की कमी रहेगी और इनमें से भी उक्त छह इस साल रिटायर हो जाएंगे। गौरतलब है कि एमपी हाई कोर्ट में लगभग चार लाख से अधिक मामले लंबित हैं, जिसे देखते हुए जजों की संख्या बढ़ाए जाने की मांग की जा रही है।