अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

समाजवादी आंदोलन : नींव के पत्‍थर…… बदरीविशाल पि‍त्‍ती

Share

 प्रो॰ राजकुमार जैन 

    डॉ॰ राममनोहर लोहिया, सोशलिस्‍ट पार्टी व बदरीविशाल पित्‍ती ये तीन नाम, आपस में ऐसे गुथे है कि चाहकर भी इनको अलग नहीं किया जा सकता।पित्‍ती परिवार हैदराबाद के निज़ाम प्रशासन का विश्‍वसनीय साहूकार था। ‘राजा बहादुर’ की पदवी से नवाजे गए प्रपितामय के दादा “रायबहादुर” ‘सर’ नाइट हुड से अलंकृत किए गए दादा। ‘राजा’ के खिताव से जाने गए पिता के घर में जन्‍म लेने वाले बदरीविशाल पित्‍ती सोशलिस्‍ट बन कर अनेकों बार गरीबों, किसानों, मजलूमों, मज़दूरों, लोकतंत्र के सवाल पर सत्‍याग्रह करते हुए जेल गए, है न, अजूबे की बात और यह इसलिए हुआ, क्‍योंकि लड़कपन में ही बदरीविशाल जी, लोहिया के लाड़ले बन गए।   

         1955 में बनी अखिल भारतीय सोशलिस्‍ट पार्टी का केंद्रीय कार्यालय सुदूर दक्षिण हैदराबाद में ही लोहिया ने क्‍यों बनाया? क्‍योंकि वहाँ पर इस बड़ी जि़म्‍मेदारी को संभालने वाले रावेल सौमेया, बदरीविशाल जी जैसे नेता का कार्यकर्त्‍ता मौज़ूद थे। समाजवादी आंदोलन विशेषकर डॉ॰ लोहिया का विपुल साहित्‍य, अगर आज उपलब्‍ध है तो इसका श्रेय बदरीविशाल जी को जाता है।             

  डॉ॰ लोहिया यायावर थे, उनका कोई एक ठिकाना नहीं था। समय-समय पर अनेकों स्‍थानों पर, उनके व्‍याख्‍यानों, शिक्षिण शिविरों, वक्‍तव्‍यों, लेखों का संग्रह करने में बदरीविशाल जी ने अपने आपको पूर्णकालिक खपा दिया था। डॉ॰ साहब का ज्‍यादातर साहित्‍य उनके भाषणों से संग्रहित किया गया है। उस समय भाषणों के टेप होने, फिर लिपिबद्ध करने तथा उसको संपादित करने के दुरुह श्रम साध्‍य कार्य के बाद, उसको छपवाने छोटी-छोटी पुस्तिकाएं बनवाकर वितरित करने का कार्य कोई मिशनरी ही कर सकता था। उस समय आज की तरह की तकनीकि सुविधा भी उपलब्‍ध नहीं थी।     

    डॉ॰ लोहिया के निजी सचिव रह चुके वह प्रसिद्ध, साहित्‍यकार, कवि कमलेश जी उस समय हैदराबाद से निकलने वाली पत्रिका ‘कल्‍पना’ के संपादक मंडल में कार्य करते थे, उन्‍होंने लिखा है कि –          “डॉ॰ साहब की कोई सभा होती हैदराबाद में तो अवश्‍य ही, प्राय: अन्‍य शहरों में भी बदरीविशाल जी टेपरिकॉर्डर लेकर वहाँ उपस्थित रहते। उन दिनों अच्‍छी टेप की मशीनें भारी और बड़े बक्‍से के आकार की होती थी। डॉ॰ साहब का बोला हुआ एक-एक शब्‍द रिकार्ड होता था। जब डॉ॰ साहब हैदराबाद से बाहर दौरे पर जाते, तब भी बदरीविशाल जी की कोशिश रहती कि वहाँ भी उनके  भाषण रिकार्ड करने की व्‍यवस्‍था हो जाये। सोशलिस्‍ट पार्टी की बैठक हैदराबाद के अंदर होती या हैदराबाद के बाहर पार्टी सम्‍मेलन होते और उनमें डॉ॰ साहब का व्‍याख्‍यान होता तो उसे भी बदरीविशाल जी स्‍वयं उपस्थित रहकर रिकार्ड करते।”   

        मई 1967 में दिल्‍ली पुलिस कर्मियों की हड़ताल हुई। पुलिस यूनियन के नेता तथा ओम्प्रकाश आर्य ने दिल्‍ली के सप्रू हाउस हाल में, डॉ॰ साहब की पुलिस कर्मियों के समर्थन में एक सभा करवाई। मैं भी उस सभा में मौज़ूद था, बदरीविशाल जी भी वहाँ आए हुए थे, उनके एक सहायक डॉ॰ साहब का भाषण टेप कर रहे थे। बीच में दो बार बदरी जी उठकर टेपिंग मशीन पर कार्य करने वाले कार्यकर्ता को समझाने गए।   

        कमलेश जी ने बदरीविशाल जी के बारे में लिखा है कि “बदरीविशाल जी अपनी देखरेख में इन टेपों को कागज़ पर उतरवाते। मैंने तो अनेक बार उन्‍हें स्‍वयं ही यह कार्य करते देखा है। व्‍याख्‍यान के टाइप हो जाने के बाद बदरीविशाल जी स्‍वयं उसका संपादन करते। यह सब करते उनमें अद्भुत सावधानी, एकाग्रता, गत्‍तचितता, मनोयोग और कार्य के प्रति पूर्ण समर्पण का भाव दिख पड़ता था। लोकसभा में लोहिया जी के भाषणों को बदरीविशाल जी ने सुसंपादित किया। उन्‍होंने लोहिया जी के वक्‍तव्‍यों, लेखों, पत्रों और अन्‍य सामग्री का विषयवार संयोजन करके इनकी किताबें बनायी और प्राय: इन किताबों का अंतिम प्रूफ भी स्‍वयं देखा। यह सब सामग्री बदरीविशाल जी ने अपने प्रेस से ही छपवायीद। मुझे याद है कि हमारे छात्र जीवन में लोहिया साहित्‍य नवहिंद प्रकाशन, हैदराबाद से प्रकाशित होकर छोटी-छोटी पुस्तिका में 4-5  रुपये  मूल्‍य में पढ़ने को मिलता था।       

   बदरीविशाल जी मात्र एक राजनैतिक कार्यकर्ता तक ही सीमित नहीं थे। संस्‍कृति, साहित्‍य, कला, संगीत में भी उनकी गहरी रुचि थी। बदरीविशाल जी ने ‘कल्‍पना’ पत्रिका संचालित की। यह अपने समय की सर्वश्रेष्‍ठ साहित्यिक पत्रिका थी, जिस किसी साहित्‍यकार, कवि लेखक की रचना उसमें छप जाती थी, साहित्यिक जगत् में उसका डंका बज जाता था। डॉ॰ लोहिया अकेले ऐसे राजनेता थे जिनके इर्दगिर्द उस समय, सर्वश्रेष्‍ठ नामी गिरामी साहित्‍यकार, कवि, लेखक, संगीतकार, रंगकर्मी जुटे रहते थे। हिंदुस्‍तान की  राजनीति में इसका दूसरा उदाहरण देखने को मुश्किल से मिलेगा। विश्‍व प्रसिद्ध पेन्‍टर मकबूल फिदा हुसैन, डॉ॰ लोहिया पर इतने फिदा थे कि उन्‍होंने लोहिया साहित्‍य की हर पुस्‍तक, पुस्तिका के मुख पृष्‍ठ को निशुल्‍क बनाया था। हुसैन की जगप्रसिद्ध, अमूल्‍य रचना ‘रामायण’ को भी हुसैन ने लोहिया जी के कहने पर रचा। यह सब बदरीविशाल जी की संगत के कारण ही हुआ।       

   बदरीविशाल जी दिल्‍ली आए हुए थे, मधुजी (मधुलिमये) के घर पर उनसे बातचीत के दौरान डॉ॰ राममनोहर लोहिया समता न्‍यास को दिल्‍ली में संस्‍थागत इलाके में प्‍लाट आंबटन करने हेतु बात चल निकली। बदरीविशाल जी ने कहा कि  वी पी (विश्‍वनाथ प्रसाद सिंह) की सरकार तथा चंद्रशेखर जी की सरकार में भरसक प्रयत्‍न करने के बावजूद, समता न्‍यास को ज़मीन नहीं मिल पाई है।             

 दिल्‍ली में राजनीतिक पार्टियों, व्‍यक्तिगत  ट्रस्‍टों तथा अन्‍य संस्‍थाओं को सरकार की ओर से जो भूमि आबंटन हुई थी, उससे मैं भली भाँति परिचित था। मुझे बेहद गुस्‍सा आया राजनारायण जी और चंद्रशेखर ऐसे राजनेता थे कि उनका कार्यकर्ता कितनी भी उबड़-खाबड़ उत्‍तेजना भरी बात उनके सामने कर दे, वे बुरा नहीं मानते थे।  मैं चंद्रशेखर जी से बहुत सी बातों में छूट ले लिया करता था और जो मन में होता था, उनसे कह दिया करता था। चंद्रशेखर जी प्रधानमंत्री थे, मैं उनकी पार्टी समाजवादी जनता पार्टी का दिल्‍ली प्रदेश अध्‍यक्ष था। मैं चंद्रशेखर जी के तीनमूर्ति निवास स्‍थान पर  पहुँच गया, रोष में मैंने चंद्रशेखर जी को यहाँ तक कह दिया कि लोहिया के नाम पर आज भी अलगाव चल रहा है, कई लोगों को आपने ज़मीन अलाट की है, परंतु समता न्‍यास को नहीं। चंद्रशेखर जी, एकदम तनाव में आ गए और बोले राजकुमार तुम क्‍या बक बक कर रहे हो, मेरे सामने कभी यह बात नहीं आई। उसी क्षण, उन्‍होंने दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल श्री मारकण्‍डे  सिंह जो उनके मित्र भी थे, उनको टेलीफोन करवाया तथा भौजपुरी में कहा कि तुम्‍हारे पास बदरीविशाल पित्‍ती की अर्जी आई होगी, फौरन उनको ज़मीन अलाट करो। अगर तुम्‍हें कोई दिक्‍कत हो तो फाइल लेकर मेरे पास आओ, मैं उस पर आदेश दूँगा। चंद्रशेखर जी ने 800 वर्ग गज का एक प्‍लाट वसंत कुंज में समता न्‍यास को आबंटित कर दिया। मधु जी के कहने पर साथी कमल मोरारका ने अपने धन से एक भव्‍य भवन  का निर्माण करवा दिया जिसका उद्घाटन मधुलिमये, रविराय, चंद्रशेखर जी तथा डॉ॰ हरिदेव शर्मा की मौजूदगी में हुआ। उस दिन की कार्यवाही के संचालन की जिम्‍मेदारी मुझे दी गई थी। बाद में किन्‍हीं कारणवश, उस भवन को गिराकर श्री मुलायम सिंह के सहयोग से भवन पुन: निर्मित करवाया गया। यह अफ़सोसजनक है कि असमय डॉ॰ हरिदेव शर्मा की मृत्‍यु हो गई। सोचा यह गया था कि वे  जवाहरलाल म्‍यूजियम लायब्रेरी के डिप्‍टी डायरेक्‍टर के पद से सेवानिवृत्‍त हो रहे है उनके नेतृत्‍व में वहाँ समाजवादी साहित्‍य की लायब्रेरी, उसके प्रकाशन बिक्री तथा अन्‍य समाजवादी गतिविधियों का संचालन होगा। बदरीविशाल जी और हरिदेव जी की योजना को उनके जीवन काल में अमली जामा नहीं पहनाया जा सका। हरिदेव जी की बड़ी प्रबल इच्‍छा थी कि उनके पास 55-60 हज़ार अति महत्‍वपूर्ण किताबों का जो ज़खीरा था,उसे वह समता न्‍यास में दे देंगे। इसी तरह अन्‍य समाजवादियों के पास जो महत्‍वपूर्ण पुस्‍तकें,  साहित्‍य तथा दस्‍तावेज़ है, वह भी वहाँ पहुँच जायेगा। एक सोशलिस्‍ट पत्रिका का नियमित प्रकाशन भी वहाँ से होता रहेगा।        

   लोहिया की निकटता के कारण बदरीविशाल जी ने अपने कई संस्‍मरणों में समाजवादी आंदोलन के अति महत्‍वपूर्ण प्रसंगों पर प्रकाश डाला है। डॉ॰ लोहिया पर उनके विरोधी अक्‍सर यह आरोप लगाते रहे हैं कि वे पार्टी तोड़क है, उन्‍होंने सोशलिस्‍ट पार्टी को तोड़ा है। बदरीविशाल जी ने एक महत्‍वपूर्ण घटना का उल्‍लेख करते हुए डॉ॰ लोहिया पर लगे आरोप कि उन्‍होंने पार्टी को तोड़ दिया है, इसके संबंध में लिखा है कि ‘नागपुर में प्रजा समाजवादी पार्टी का सम्‍मेलन था, आचार्य कृपलानी अधिवेशन की अध्‍यक्षता कर रहे थे, क्‍योंकि वो पार्टी के अध्‍यक्ष भी थे। उनका एक वाक्‍य मेरे कानों में गूंजता है, जिसका तात्‍पर्य  यह है कि लोहिया इस पार्टी को मत तोड़ो, गोली चलाने का (केरल सरकार) जो तुमने यहाँ पर सवाल उठाया है, जिसको मुद्दा बनाया है। अँग्रेज़ी में उन्‍होंने कहा था कि “ यू हैव गौन वन स्‍टेप अहेड ऑफ महात्‍मा गांधी, यू आर ए लीनियर वन इन द हिस्‍ट्री, लोहिया डोन्‍ट  ब्रेक दिस पार्टी’ गोली चलाने वाली सरकार रहे या इस्‍तीफा दें, इस सवाल पर जब वोटिंग हुई तो पक्ष में 303 वोट पड़े और विरोध में 297 । डॉ॰ साहब, आर के मिश्रा के घर पर ठहरे हुए थे, मैं पहला आदमी था जो डॉ॰ साहब से मिला वोटिंग के बाद और मैंने उनसे कहा कि साहब 297 वोट या जितने भी मिले है, तीन सौ तीन वोट उनको मिले है, अब आप इसमें समय नष्‍ट मत कीजिए और जिस ढंग से आप सोचते हैं उस ढंग से पार्टी को, नयी पार्टी को बनाने की बात सोचिए। डॉ॰ साहब लेटे हुए थे और उठकर एकदम खड़े हो गए और उन्‍होंने कहा कि क्‍या मज़ाक करते हो, यह कोई पार्टी बनाना, चलाना, तोड़ना कोई आसान चीज़ है, और जैसे उनकी आदत थी, उन्‍होंने एक घूंसा मारा (प्‍यार से) और कहा कि इस तरह की लड़कपन की बात मत किया करो, पार्टी तोड़ने का सवाल ही नहीं उठता। मधुलिमये को निकाला, उत्‍तर प्रदेश की शाखा (पार्टी) को खत्‍म कर दिया।  तो भी डॉ॰ साहब नयी पार्टी बनाने के पक्ष में नहीं थेा लेकिन जब उनको पार्टी से निकाला गया तब यह मजबूरी हो गई थी कि एक नई पार्टी बनाए।       

   बदरीविशाल जी लोहिया के प्रति बेहद भावुक थे। उन्‍होंने एक जगह लिखा है कि  “जब डॉ॰ लोहिया की बात की जाए या उनके बारे में कुछ कहा जाए तो दिल में एक आंधी-सी आ जाती है, जो मन को बड़ा अस्‍त-व्‍यस्‍त कर देती है, कभी-कभी तो इतना अभिभूत हो जाता है, आदमी भी क्‍या कहे और क्‍या न कहे?”         

 राज्‍यश्री ने जन्‍में, पले, बदरीविशाल जी की गुरु भक्ति की अद्भुत विशाल की कहानी उन्‍हीं के शब्‍दों में – “एक बार दिल्‍ली में गुरुद्वारा रकाबगंज वाले घर में डॉ॰ साहब की मालिश कर रहा था। मैं मानता हूँ कि मैं बहुत अच्‍छी मालिश कर लेता हूँ और इतनी अच्‍छी कि आदमी को नींद आ जाए। मैं लुंगी बाँधे था और घर के पीछे एक चारपाई पर लेटे हुए डॉ॰ साहब की मालिश कर रहा था। डॉ॰ साहब कलकत्‍ता से आए हुए घनश्‍याम दास बिड़ला के सबसे विश्‍वस्‍त महत्‍वपूर्ण कर्मचारी दुर्गाप्रसाद मंडेलिया  से बात करते करते सो गये। मैंने मालिश बंद कर दी और हाथ धोने चला गया। वह सज्‍जन भी उठकर आ गये। उन्‍होंने मुझसे कहा भैया तुम मालिश बहुत बढि़या करते हो। दिल्‍ली में कहाँ रहते हो, मालिश का क्‍या लेते हो। मैंने कहा जी हाँ मालिश अच्‍छी तरह करता हूँ, दिल्‍ली में रहता हूँ, मालिश का कुछ नहीं लेता। उनहोंने मेरा नाम पूछा। मैंने अपना नाम बतलाया, तो वे हक्‍के बक्‍के होकर लगे माफी माँगने।       

 प्रसंगवश मुझे भी स्‍मरण हुआ कि नवंबर 1966 को मैं दिल्‍ली की तिहाड़ जेल में डॉ॰ लोहिया के साथ बंद  था, मैंने देखा था कि डॉ॰ साहिब कुर्सी पर बैठे हुए थे। श्री जनेश्‍वर मिश्रा (भू.  पू. केंद्रीय मंत्री) उनके सिर की मालिश कर रहे थे, हम पचासों कार्यकर्ता पास में ही बैठे हुए थे। लोहिया के प्रति उपजे इस भक्ति भाव को देखकर मेरे मन में भी यह भावना उत्‍पन्‍न हुई।        

   संयुक्‍त सोशलिस्‍ट पार्टी के अधिवेशनों में, शिविरों में बदरीविशाल जी की भव्‍य व्‍यक्तित्‍व की झलक देखने को मिलती थी। बदरी जी सम्‍मेलन स्‍थल पर सफेद कुर्ता, आंध्र की जरी किनारी वाली, हरी लाल पट्टी की धोती तथा जैकेट, आँखों पर सुंदर फ्रेम का चश्‍मा लगाए हुए होते थे। हैदराबाद के तीन-चार साथी छाया की तरह उनके साथ देखे होते थे। विशेषकर लंबे, बलिष्‍ठ शरीर, ऐठी हुई मूछें रखने वाले नरसिम्‍हा रेड्डी (भू.पू. गृहमंत्री तेलंगाना) जिनका हाल ही में निधन हुआ। समाजवादी आंदोलन सदैव बदरीविशाल जी का ऋणी रहेगा।         

एक बार हैदराबाद की प्रैस कांफ्रेंस में किसी पत्रकार ने डॉ॰ लोहिया से सवाल किया कि आप तो समाजवादी है, परंतु हैदराबाद में आपके सबसे बड़े समर्थक बदरीविशाल पित्‍ती तो एक बड़े पूँजीपति हैं क्‍या यह आपके समाजवाद का विरोधाभास नहीं है? उसके उत्‍तर में  डॉ॰ लोहिया ने कहा कि मेरे पूँजीपति बदरीविशाल में तथा नेहरू के पूंजीपतियों में एक बड़ा अंतर है, बदरी मेरे साथ रहकर निरंतर धन गंवा रहा है, नेहरू के साथी निरंतर पहले से और अधिक धनिक होते जा रहे है, यह फ़र्क है, मेरे और नेहरू के समर्थकों में।       

  समाजवादी आंदोलन सदैव बदरीविशाल पित्‍ती जी का ऋणी रहेगा।

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें