अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

भाजपा के पोस्टरों से कभी सिंधिया, कभी मेंदोला तो कभी मेयर प्रत्याशी भार्गव ही गायब

Share

इंदौर

इंदौर की पॉलिटिक्स में नगरीय निकाय चुनाव के पहले जबर्दस्त घमासान मचा हुआ है। शुक्रवार को विधायक रमेश मेंदोला के अभिनंदन पोस्टर और ट्वीट में जहां बीजेपी के मेयर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव का चेहरा लापता था। वहीं शुक्रवार रात को केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मेयर प्रत्याशी भार्गव के जिस वचन पत्र की घोषणा की उसमें खुद सिंधिया का चेहरा ही नदारद दिखा। वहीं जिस दो नंबर क्षेत्र को विधायक रमेश मेंदोला (दादा दयालु) का गढ़ कहा जाता है। वहीं बीजेपी के एक पोस्टर में खुद मेंदोला भी गायब मिले। अब इसे लेकर कांग्रेस नेता बीजेपी पर हमलावर होते नजर आ रहे हैं। इंदौर भाजपा में चल रही उठा पटक बयां कर रहे तीन किस्सों में जानें इंदौर की पॉलिटिक्स में कैसे मचा हुआ है घमासान।

24 घंटे में ऐसे लापता हुए भाजपा नेता…

सुबह मेयर प्रत्याशी का फोटो गायब

शुक्रवार को विधायक रमेश मेंदोला मित्र मंडल ने विज्ञापन छपवाए। विधायक मेंदोला ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया के इंदौर आगमन पर अभिनंदन का ट्वीट किया। इस ट्वीट में भाजपा के बड़े नेताओं से लेकर छोटे नेताओं तक के चेहरे थे, लेकिन सिंधिया भाजपा के जिस मेयर प्रत्याशी के लिए वोट की अपील करने आए थे, उसी मेयर प्रत्याशी यानी पुष्यमित्र भार्गव का चेहरा इसमें से गायब था। इस पर कांग्रेस नेता ने तंज कसते हुए यहां तक घोषणा कर दी थी कि जो भी इस पोस्टर में बीजेपी मेयर प्रत्याशी की फोटो तलाश कर लाएगा उसे 1 लाख रुपए का ईनाम दिया जाएगा।

इस विज्ञापन में लापता हुए मेयर प्रत्याशी भार्गव

इस विज्ञापन में लापता हुए मेयर प्रत्याशी भार्गव

शाम को 2 नंबर से मेंदोला ही हो गए नदारद

इधर, शुक्रवार को एक और ऐसा ही मामला सामने आया। जहां दो नंबर, जिसे विधायक रमेश मेंदोला का गढ़ कहा जाता है। वहां से मेंदोला ही गायब हो गए। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुई। जिसमें बताया गया कि विधानसभा-2 में भाजपा के एक प्रोग्राम में जहां सिंधिया के स्वागत,अभिनंदन का पोस्टर लगा था। वहां मेयर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव के साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान, सुमित्रा महाजन, कैलाश विजयवर्गीय, सांसद शंकर लालवानी के भी फोटो लगे थे, लेकिन इस पोस्टर से रमेश मेंदोला ही गायब थे।

इस पोस्टर में लापता हुए विधायक रमेश मेंदोला।

इस पोस्टर में लापता हुए विधायक रमेश मेंदोला।

रात में दृष्टि पत्र से सिंधिया लापता

शुक्रवार रात को केंद्रीय मंत्री सिंधिया इंदौर में बीजेपी मेयर प्रत्याशी भार्गव के लिए आए थे। यहां वे अलग-अलग आयोजनों, आमसभा में शामिल हुए और मेयर प्रत्याशी के लिए वोट मांगे। साथ ही उन्होंने बीजेपी मेयर प्रत्याशी का वचन पत्र भी घोषित किया। इसमें खास बात यह है कि जिस वचन पत्र को सिंधिया ने जारी किया, उसी वचन पत्र पर सिंधिया का चेहरा या कहें कि फोटो ही नहीं था। इस पर एक बार फिर कांग्रेस नेताओं ने तंज कसा। शहर कांग्रेस प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल ने एक बयान जारी किया। जिसमें कहा कि जिस तरह रमेश मेंदोला ने अपने ट्विटर और विज्ञापन से मेयर प्रत्याशी को गायब कर दिया। उसी तरह मेयर प्रत्याशी भार्गव ने अपने वचन पत्र से सिंधिया को गायब कर दिया। अब ये वचन पत्र बीजेपी के आपसी झगड़ों का पत्र बनकर रह गया है। उन्होंने यहां तक कह दिया कि बीजेपी और बीजेपी के लोग ही अपने मेयर प्रत्याशी को चुनाव हरवाएंगे।

जिस दृष्टि पत्र को सिंधिया ने जारी किया उसी से उनका फोटो गायब।

जिस दृष्टि पत्र को सिंधिया ने जारी किया उसी से उनका फोटो गायब।

इंदौर के विधायक और पूर्व विधायक दृष्टि पत्र में आए नजर।

इंदौर के विधायक और पूर्व विधायक दृष्टि पत्र में आए नजर।

वचन पत्र के पहले पेज पर 13 चेहरे…

  • नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
  • जेपी नड्डा, राष्ट्रीय अध्यक्ष
  • अमित शाह, केंद्रीय गृहमंत्री
  • शिवराज सिंह चौहान, सीएम
  • वीडी शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष
  • सुमित्रा महाजन, पूर्व लोस स्पीकर
  • कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय महासचिव
  • शंकर लालवानी, सांसद, इंदौर
  • उषा ठाकुर, कैबिनेट मंत्री, मप्र
  • तुलसी सिलावट, कैबिनेट मंत्री, मप्र
  • गौरव रणदिवे, नगर अध्यक्ष, भाजपा
  • जयपाल सिंह चावड़ा, आईडीए अध्यक्ष
  • पुष्यमित्र भार्गव, मेयर प्रत्याशी, भाजपा

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें