अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

रेवंत रेड्डी बने तेलंगाना के दूसरे मुख्यमंत्री, भट्टी विक्रमार्क बने डिप्टी CM

Share

हैदराबाद।कांग्रेस नेता अनुमुला रेवंत रेड्डी ने तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है। हैदराबाद के एलबी स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी मौजूद रहे। तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने रेड्डी को सीएम पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। साल 2014 में आंध्र प्रदेश से अलग तेलंगाना के गठन के बाद रेवंत रेड्डी राज्य के दूसरे मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने चुनाव में मुख्यमंत्री केसीआर की पार्टी बीआरएस को हराया। कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा तेलंगाना के मुख्यमंत्री के रूप में ए. रेवंत रेड्डी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए गुरुवार सुबह हैदराबाद पहुंचे।

तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने सीएम बनने के बाद अपनी सरकार के दो बड़े फैसले किए। उन्होंने शपथग्रहण के बाद दो फाइलों पर हस्ताक्षर किए। इनमें पहला कांग्रेस के घोषणापत्र में की गई छह चुनावी गारंटियों को निभाने की फाइल थी। वहीं, दूसरी फाइल दिव्यांग महिलाओं को नौकरियां मुहैया कराने से जुड़ी है। 

रेवंत रेड्डी कैबिनेट में ये नेता भी शामिल

सी दामोदर राजानरसिम्हा, कोमातिरेड्डी वेंकट रेड्डी ने तेलंगाना में मंत्री पद की शपथ ली। इसके अलावा सुरेश कोंडा, पोगुलेती श्रीनिवास रेड्डी को भी रेवंत कैबिनेट में शामिल किया गया है।

कैबिनेट में किस-किसको मिली जगह?

रेवंत रेड्डी के कैबिनेट में सीताक्का, पोन्नम प्रभाकर के साथ-साथ कोंडा सुरेखा ने भी मंत्रीपद की शपथ ली।

भट्टी विक्रमार्क बने तेलंगाना के डिप्टी सीएम

तेलंगाना में मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के कैबिनेट में कई मंत्रियों को जगह दी गई है। इनमें भट्टी विक्रमार्क को डिप्टी सीएम बनाया गया है। इसके अलावा उत्तम कुमार रेड्डी, श्रीधर बाबू ने भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई।

रेड्डी ने बुधवार को दिल्ली में गांधी परिवार, एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और अन्य एआईसीसी नेताओं के साथ बैठक के दौरान उन्हें व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किया था।कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया, उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार और पड़ोसी राज्य के मंत्रियों के भी शपथ ग्रहण में शामिल होने की संभावना है।

कांग्रेस पार्टी ने 30 नवंबर के विधानसभा चुनाव में 119 सदस्यीय सदन में 64 सीटें हासिल करके भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) से सत्ता छीन ली थी।राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने पार्टी के लिए बड़े पैमाने पर प्रचार किया था।

17 सितंबर को हैदराबाद में सीडब्ल्यूसी की बैठक के बाद सोनिया गांधी ने हैदराबाद में एक मेगा रैली को संबोधित किया था, जिसमें उन्होंने पार्टी की छह गारंटी का खुलासा किया था।

11 मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना

वरिष्ठ नेता सी. दामोदर राजनरसिम्हा, उत्तम कुमार रेड्डी और मल्लू भट्टी विक्रमार्क तेलंगाना में 11 नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायकों में शामिल हैं, जो गुरुवार को रेवंत रेड्डी के साथ मंत्री पद की शपथ लेंगे।बुधवार को नई दिल्ली में एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य प्रमुख नेताओं के साथ रेड्डी की कई बैठकों के दौरान ये नाम तय किए गए।मल्लू भट्टी विक्रमार्क विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता थे। उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की संभावना है। उन्हें और उत्तम कुमार रेड्डी को मुख्यमंत्री पद के दावेदार के रूप में देखा गया था, लेकिन नेतृत्व ने रेवंत रेड्डी को कमान सौंपने का फैसला किया।

–आईएएनएस

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें