अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

सोनू सूद की पत्नी सोनाली और बहन का नागपुर हाईवे पर एक्सीडेंट,चमत्कारी तरीके से सभी बच गए

Share

नागपुर। एक्टर सोनू सूद पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनकी पत्नी सोनालीसूद का भयंकर रोड एक्सीडेंट हुआ है। बताया जा रहा है कि हादसा नागपुर हाईवे पर हुआ और वह इस दौरान अकेले नहीं थी। बल्कि बहन और भतीजे भी साथ थे। इस घटना की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें कार एकदम टूट-फूट चुकी है। उसके बोनट की चटनी बन चुकी है और शीशा भी चकनाचूर हो गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, सोनाली अपनी बहन और भतीजे के साथ कार में सफर कर रही थीं। जो कार चला रहा था, उसे भी बहुत चोट आई है। सोमवार, 24 मार्च की देर रात को हुई इस घटना में घायल सभी फिलहाल नागपुर के ही मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं। वहां उनका इलाज चल रहा है। सोनू ने पुष्टि की कि वो ठीक हैं और घर पर हैं। एयरबैग्स खुलने के कारण नुकसान कम हुआ है। चमत्कारी तरीके से सभी बच गए हैं।

सोर्स के हवाले से बताया गया है कि सोनू सूद को जैसे ही एक्सीडेंट की खबर मिली तो वह फौरन अपनी पत्नी सोनाली के पास पहुंचे। वह रात से ही नागपुर में हैं। एक्टर के स्पोक्सपर्सन ने इस खबर की पुष्टि की है कि सोनाली का एक्टर को हो गया है और एक्टर अभी इस बारे में बात करने के लिए उपलब्ध नहीं हैं।

अस्पताल के मेडिकल स्टाफ के मुताबिक, सोनाली और उनके भतीजे को अस्पताल की देखरेख में रखा गया है और 48-72 घंटों तक उनकी पूरी देखभाल की जाएगी। सोनाली की बहन को ज्यादा चोट नहीं आई है। हल्की चोट के साथ वह सुरक्षित हैं। ऐसे में अभी फैंस परेशान हं और चिंता में भी हैं कि एक्टर की बीवी की तबीयत कैसी है। हर कोई उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहा है।

सोनाली की बहन को तो मामूली चोट आई है लेकिन भतीजे और एक्टर की पत्नी को 48 से 72 घंटे तक डॉक्टर की निगरानी में रखा जाएगा। उनकी हालत गंभीर है। मगर अब परेशान होने वाली बात नहीं है क्योंकि सभी घर आ चुके हैं। कार की स्थिति ने सबको डरा दिया था।

सोनू सूद को जैसे ही खबर मिली वह नागपुर पहुंचे थे। वहां के मैक्स अस्पताल में सभी भर्ती थे। हालांकि अभी ये सामने नहीं आया और उस बात पर सस्पेंस बरकरार है कि ये हादसा हुआ कैसे? कार डिवाइडर से टकराई या फिर किसी दूसरे वाहन ने टक्कर मारी, कुछ भी मालूम नहीं। फिलहाल ये राहत की खबर है कि सब ठीक हैं। एक सोर्स के हवाले से बताया गया है कि सभी को कोई मेडिकल ट्रीटमेंट नहीं दिया गया है। फर्स्ट-एड की जरूरत थी, जो कि दे दी गई। और घर भेज दिया गया।

Add comment

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें