अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

अप्रैल में रिलीज होने वाली हैं साउथ की 8 फिल्में

Share

मुंबई। सिनेप्रेमियों के लिए अप्रैल का महीने काफी मजेदार होने वाला है। दरअसल, अप्रैल में बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ की भी धमाकेदार फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं।अप्रैल के महीने में करीब आठ फिल्में थियेटर्स में रिलीज होने वाली है, वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बड़ी संख्या में फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली है। जानें कौन-कौन सी फिल्में और सीरीज रिलीज होगी। 

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म और सीरीज की शुरुआत अप्रैल के महीने में 4 तारीख से होगी। इसी दिन अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर तीन बड़े प्रोजेक्ट्स आने वाले हैं। टेस्ट फिल्म 4 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में आर माधवन, सिद्धार्थ और नयनतारा अहम भूमिका में होंगे। फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया है। 4 अप्रैल को ही ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर चमक सीजन 2 वेब सीरीज रिलीज होने वाली है। मनोज पाहवा, गिप्पी ग्रेवाल और मोहित मलिक स्टारर इस सीरीज का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे थे। वहीं 4 अप्रैल को ही सोनी लिव पर अदृश्यम 2 नाम की एक और वेब सीरीज रिलीज होने वाली है इसमें एजाज खान और श्रेया झा ने अहम भूमिका निभाई है।

4 अप्रैल के बाद 11 अप्रैल को भी अलग-अलग प्लेटफार्म पर तीन फिल्में रिलीज होगी। नेटफ्लिक्स पर विकी कौशल की फिल्म छावा 11 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर छोरी फिल्म का दूसरा पार्ट (छोरी 2) 11 अप्रैल को रिलीज होगा। नुसरत भरूचा की इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। वही जियो हॉटस्टार पर 11 अप्रैल को द लीजेंड ऑफ हनुमान का छठा सीजन रिलीज होगा।

ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर 18 अप्रैल को अनुष्का शेट्टी की फिल्म घाटी रिलीज होने वाली है। इसके अलावा 25 अप्रैल को सैफ अली खान की ज्वेल थीफ नाम की पिक्चर रिलीज होगी इसमें सैफ अली खान के साथ जयदीप अहलावत अहम भूमिका में नजर आएंगे। सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद यह उनकी पहली फिल्म होगी। अप्रैल के महीने में ही जियो हॉटस्टार पर मेरे हस्बैंड की बीवी भी रिलीज होने वाली है, लेकिन इसके डेट के बारे में जानकारी नहीं मिली है। सुपर बॉय ऑफ मालेगांव प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी लेकिन इसके रिलीजिंग डेट का औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है।

साउथ मूवीज
अप्रैल के महीने में सिर्फ बॉलीवुड की ही नहीं, साउथ की भी धमाकेदार फिल्में रिलीज होने वाली हैं। यहां देखिए लिस्ट।

बजूका
ममूटी की मलयालम एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘बजूका’ 10 अप्रैल के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

गुड बैड अग्ली
अजित कुमार और त्रिशा कृष्णन की फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है। ये फिल्म 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी।

वामन
शंकर रमन एस की कन्नड़ फिल्म ‘वामन’ में जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेगा। ये फिल्म 10 अप्रैल, 2025 को रिलीज होगी।

ओडेला 2
तमन्ना भाटिया की फिल्म ‘ओडेला 2’ 17 अप्रैल को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

द पेट डिटेक्टिव
‘द पेट डिटेक्टिव’ मलयालम फिल्म है। इस फिल्म की शूटिंग सितंबर 2024 तक चली और अब यह 25 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में आएगी।

चौर्य पाटम
कॉमेडी क्राइम ड्रामा फिल्म ‘चौर्य पाटम’ 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

घाटी
अनुष्का शेट्टी की तेलुगू एक्शन ड्रामा फिल्म ‘घाटी’ 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में आएगी। इस फिल्म में राम्या कृष्णन, विक्रम प्रभु और जगपति बाबू जैसे कलाकार हैं।

लवली
दिलीश करुणाकरण की फैंटेसी कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘लवली’ 4 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी।

Add comment

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें