महाराष्ट्र चुनाव के लिए एमवीए सहयोगी दल एनसीपी (एसपी) ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। जिसमें बारामती सीट से एनसीपी प्रमुख अजित पवार के सामने शरद पवार के पोते युगेंद्र पवार पर दांव खेला है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अब एक महीने से भी कम का समय शेष रह गया है। जिसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारी तेज कर दी है। इसी बीच शरद पवार की एनसीपी ने पहली सूची की घोषणा की है। जिसमें मुख्य रूप से ध्यान केंद्रीत करने वाला सीट बारामती रहा। जहां से पार्टी ने अजित पवार के सामने खास रणनीति के तहत शरद पवार के पोते युगेंद्र पवार को चुनावी मैदान में उतारा है। बता दें कि युगेंद्र अजित पवार के छोटे भाई श्रीनिवास पवरा के बेटे हैं, तो जाहिर सी बात है कि चाचा-भतीजे के बीच का ये चुनावी युद्ध देखने में दिलचस्प रहने वाला है।
जयंत पाटिल ने जताया जीत का विश्वास
एनसीपी (शरद पवार गुट) के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने गुरुवार को बारामती निर्वाचन क्षेत्र में अपने चाचा अजीत पवार के खिलाफ युगेंद्र पवार की जीत पर विश्वास जताया। जिसको लेकर पाटिल ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद से वे वहां काम कर रहे हैं और उनका परिवार बहुत प्रसिद्ध है। लोग चुनाव लड़ने के लिए एक नया चेहरा चाहते थे। उन्होंने कहा कि वे शिक्षित हैं और सभी को साथ लेकर चलते हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि बारामती की जनता उन्हें वोट देगी।
पवार बनाम पवार की लड़ाई
महाराष्ट्र चुनाव में बारामती विधानसभा सीट पर पवार बनाम पवार की लड़ाई होने वाली है। इसको लेकर पाटिल ने कहा मुझे इस बारे में निश्चित नहीं है, लेकिन हमारी तरफ से हमने उन्हें पार्टी के उम्मीदवार के रूप में नामित किया है। गौरतलब है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में अजित पवार की बहन सुप्रिया सुले ने अपनी भाभी सुनेत्रा पवार के खिलाफ चुनाव लड़ा था। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) ने गुरुवार को महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 45 उम्मीदवारों की सूची जारी की।
क्लाइड क्रैस्टो का बयान
एनसीपी (एसपी) द्वारा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने पर, एनसीपी-एससीपी नेता क्लाइड क्रैस्टो ने कहा कि हमने सभी संभावनाओं पर काम किया है, जहां भी अच्छे उम्मीदवार हैं, हमने उनके नाम घोषित कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि एमवीए बहुत मजबूत है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बारामती में योगेंद्र पवार को टिकट मिला है। हर किसी को चुनाव लड़ने का अधिकार है।
उन्होंने कहा कि युगेंद्र पवार लगातार बारामती में काम कर रहे हैं, पिछले कुछ महीनों में वे घर-घर जा रहे हैं। इसके साथ ही क्रैस्टो ने कहा कि युगेंद्र लोगों की समस्याओं को समझ रहे हैं। उनके जैसा नेता महाराष्ट्र की समृद्धि में बदलाव लाएंगे, अजित पवार को चिंता करनी होगी।
एनसीपी का चुनावी दांव
बात अगर शरद गुट के राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की करें तो पार्टी ने इस्लामपुर से जयंत पाटिल, मुंब्रा से जितेंद्र आव्हाड, जलगांव ग्रामीण से गुलाबराव देवकर, शिरुर से अशोक राव पवार, कटोल से अनिल देशमुख और कर्जत जामखेड निर्वाचन क्षेत्र से रोहित पवार को मैदान में उतारा है। इसके साथ ही राजेंद्र शिंगणे राजेंद्र शिंगणे, वडगांव शेरी से बापू साहेब पठारे और मुक्ताईनगर से रोहिणी खडसे चुनाव लड़ रहे हैं।
शरद पवार का निर्देश
एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार के निर्देसानुसार पार्टी ने पहली सूची जारी की। जिसको लेकर जयंत पाटिल ने कहा कि मैं एनसीपी (एसपी) की पहली सूची जारी कर रहा हूं। जयंत पाटिल इस्लामपुर से चुनाव लड़ेंगे। जितेंद्र आव्हाड मुंब्रा से चुनाव लड़ेंगे। अनिल देशमुख कटोल से चुनाव लड़ेंगे। रोहित पवार कर्जत जामखेड से चुनाव लड़ेंगे और रोहिणी खडसे मुक्ताईनगर से चुनाव लड़ेंगी। बता दें कि 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 105 सीटें जीतीं, शिवसेना ने 56 सीटें जीतीं और कांग्रेस ने 44 सीटें हासिल कीं। 2014 में भाजपा ने 122 सीटें जीती थीं, जबकि शिवसेना ने 63 और कांग्रेस ने 42 सीटें जीती थीं।