गुप्त नवरात्री पावन पर्व पर माँ के 1008 नाम द्वारा श्री ललितार्चनम बसंत पंचमी 16 फरवरी 2021 मंगलवार दोपहर 2 बजे आचार्य पंडित विकास जोशी के द्वारा अर्चन किया जाएगा स्थान-अति प्राचीन देवी माता मंदिर आपके नगर देपालपुर मे सद्गुरुदेव भगवन् जी की एवं माँ जगदम्बा की असीम अनुकम्पा कृपा से पावन पर्व गुप्त नवरात्रि के अर्तंगत बसंत पंचमी 16 फरवरी 2021 मंगलवार के दिन दोपहर 2 बजे आचार्य पं.श् विकास जोशी द्वारा माँ के सहस्त्र 1008 नाम द्वारा श्री ललितार्चनम् होने जा रहा है आप सभी अपने मनोरथ की कामना को लेकर माँ का अर्चन करे।
You may also like
‘पंडित धीरेंद्र शास्त्री नहीं हैं संत’… जैन मुनि विनम्र सागर महाराज
Share बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर जैन मुनि विनम्र सागर महाराज ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने हिंदू एकता यात्रा पर कहा कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री जो हिंदू राष्ट्र को लेकर बात कर रहे हैं तो आखिर...
2 min read
बड़ा गणपति ओवर ब्रिज का काम शुरू होगा दिसंबर अंत में
Share शहर के लोगों को आने वाले दिनों में बड़ी राहत मिलने वाली है। मिनी मुबंई कहे जाने वाले इंदौर शहर में खजराना और लवकुश चौराहे की दूसरी भुजा तैयार हो गई है। 20 दिसंबर तक ट्रैफिक शुरू करने की योजना है। इससे हजारों वाहन...
3 min read
आईआईएम इंदौर में 109 में 106 पोस्टें सामान्य श्रेणी के लोगों के पास
Share कम से कम दो आईआईटी और तीन आईआईएम में सामान्य श्रेणी के शिक्षकों की संख्या 90 फीसदी से ज्यादा है। इसी तरह से छह दूसरे आईआईटी और चार आईआईएम में यह संख्या 80-90 फीसदी के बीच है। ये आंकड़े आरटीआई के जरिये पूछे गए एक...
3 min read