कैलाश रावत
, लोकबंधु राजनारायण को लोकतंत्र का कबीर कहा गया है अगर भारतीय राजनीति में यह कबीर नहीं होता तो भारत का लोकतंत्र किस हालत में कैसा होता इसकी कल्पना नहीं की जा सकती
राज नारायण जी की चुनाव याचिका पर विश्व की सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी का चुनाव रद्द घोषित किया गया आबाद हाईकोर्ट के फैसले का असर यह रहा कि इंदिरा गांधी ने आपातकाल की घोषणा कर दी राजनारायण सहित सभी विपक्षी दलों के नेताओं को गिरफ्तार कर जेल मैं डाल दिया
आपातकाल में पुलिसिया आतंक शुरू हुआ शहर गली गांव मोहल्ला में थानेदारी शुरू हो गई देश भर की सड़क और गली में नंगा नाच शुरू हुआ पुरुषों की नसबंदी जबरन की गई इससे लोगों के दिल पर सरकार के खिलाफ नफरत का जहर भर गया आजाद भारत का सबसे बुरा दौर था लोगों के घर जले दिल जले और सपने जले
स्वतंत्र भारत के इतिहास में लोगों का दमन और लोकतंत्र का अनादर सबसे अधिक इसी दौरान हुआ मानव अधिकार स्वतंत्रता की आजादी को जमीन युद्ध कर दिया गया
इमरजेंसी क्यों लगी हजारों विश्लेषण और किताबों में लेख छप चुके हैं प्रतिवर्ष काला दिवस भारतवर्ष के लोग याद करते हैं इमरजेंसी को दूसरी गुलामी कहा जाता है गिरफ्तार होने वाले लोकतंत्र सेनानी आपातकाल में नागरिकों के अधिकारों पर हमला हुआ
संजय गांधी का तो यही सोचना था 20 या 25 एवं इससे अधिक वर्षों तक आपातकाल जारी रख सकते थे जब लोगों के सोचने का तरीका बदल जाता आपातकाल में लोकतांत्रिक संस्थाएं विधायिका कार्यपालिका न्यायपालिका और प्रेस की भूमिका सत्ता के दरवाजे में बंधक जैसी हो जाती
संसद के 52 वा संशोधन लाकर हाई कोर्ट को रिट पिटिशन जारी करने का अधिकार प्रतिबंधित कर दिया आर्टिकल 368 में बदलाव करके अव्यवस्था बना दी संविधान के बदलाव पर जो भी सुप्रीम कोर्ट मेंरिव्यू ना किया जा सके
लाखों राजनीतिक कार्यकर्ता जेल में बंद थे उनके परिवार बर्बाद हो गई ऐसा भाई का वातावरण बना दिया था आम आदमी बाजू वाले से बात करने में डरता था पूरा देश जेल बन गया था जिलों में कई स्थानों पर अमानवीय व्यवहार और हिंसा की घटनाएं याचिकाएं दायर की गई न्यायालय ने स्वीकार नहीं किया
आपातकाल के बहाने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी अपने और अपनी पार्टी में विरोधियों को ठिकाने लगा रही थी इमरजेंसी में गुंडे बदमाशों को पकड़ना चाहिए था उनकी जगह नेताओं को पकड़ा जाने लगा गिरफ्तारी में पूरा समाजवाद था संजय गांधी के पांच सूत्री कार्यक्रम देश के भाग्य विधाता और ब्रह्म वाक्य था अनुशासन पर्व दूरदृष्टि कढा इरादा नसबंदी देशभर में हजारों लाखों कुंवारे बेऔलादो की नसबंदी कर दी गई घर घर मैं डर माहौल पैदा हो गया किसी को पकड़ कर कहीं भी नसबंदी की जा सकती थी आम जनता के बीच पार्टी की छवि सबसे ज्यादा बदनाम हो गई थी कांग्रेस के नेता मस्त थे की जनता उनके साथ है मीडिया उनकी पार्टी और सरकार की जय जयकार कर रही थी इमरजेंसी जालिम होने लगी तत्कालीन कांग्रेसी अध्यक्ष देवकांत बरुआ का नारा
इंदिरा इज इंडिया
इंडिया इज इंदिरा
देश के समाचार पत्र इंदिरा गांधी संजय गांधी और उनके कारिनदो की खबरों से भरे पड़े रहते सभी जगह रैलियां सभाएं भीड़ भी ऐतिहासिक भीड़ जुटाने में सरकारी अमले का प्रयोग समूचे देश में ऐसा चल रहा था प्रायोजित भीड़ ऐसा चकमा दे रही थी थी 1977 में भीड़ रैलियों में भीड़ ऐसी खुफिया रिपोर्ट की बजह से ही श्रीमती इंदिरा गांधी आम चुनाव कराने के लिए राजी हुई वरना आपातकाल ना जाने कब तक लगा रहता
इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले से कांग्रेस पार्टी को इंदिरा गांधी ने आपातकाल लगाने की चाल चली बिखरे समाजवादी पुराने गांधीवादी भारतीय जन संघ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भारतीय लोक दल भी इस अभियान में जुड़ गया देशभर में विपक्षी एकता की लहर चल पड़ी सबके निशाने पर इंदिरा गांधी
प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने जन आक्रोश को समझने की जगह इसे शक्ति से कुचलने का अभियान चलाया उस दौरान इंदिरा जी के सामने सब बोने थे बांग्लादेश विजय ने इंदिरा जी का कद बहुत बड़ा कर दिया था अटल बिहारी वाजपेई जैसे नेता इंदिरा गांधी को दुर्गा कहकर महिमामंडित किया बैंकों का राष्ट्रीयकरण राजा महाराजाओं की पीवी पर्स बंद करने से सर्वहारा वर्ग के नेता बन चुकी थी जनसंघ का दायरा सिमटा हुआ था सोशलिस्ट के अधिकांश बड़े नेता कांग्रेसमें जा चुके थे सोशलिस्ट के खेवनहार लोकबंधु राजनारायण ही थे
मध्य प्रदेश से रघु ठाकुर प्रेम लाल मिश्रा चंद्र मणि त्रिपाठी शरद यादव जी रमाशंकर सिंह जी दिनेश चंद्र शर्मा गुरु लक्ष्मी नारायण नायक मंगन लाल गोयल गया प्रसाद रावत गौरी शंकर शुक्लाजगदंबा प्रसाद निगम पुरुषोत्तम कौशिक मामा बालेश्वर दयाल रामेश्वर दयाल दात्ररे एडवोकेट चौधरी दिलीप सिंह जीओमप्रकाश रावल रामबाबू अग्रवाल रामस्वरूप मंत्री मोहन सिंह कन्हैयालाल डूंगरवाल आदि लोगों ने आपातकाल का पुरजोर विरोध किया
विपक्ष में राज नारायण जी को छोड़कर कोई ऐसा नेता नहीं था जो इंदिरा गांधी की मनमानी के खिलाफ कुछ कह सकें लोकनायक जयप्रकाश नारायण की संपूर्ण क्रांति ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
दो-तीन वर्ष पूर्व सुप्रीम कोर्ट के चार जजो ने ऐतिहासिक प्रेस कॉन्फ्रेंस की कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक वर्मा के खिलाफ महाभियोग की मुहिम चलाई जजों की नियुक्ति पर सवाल उठाए
कांग्रेस केआपातकाल में तो समूची ज्यूडिशली ही बंधक थी जगमोहन लाल सिन्हा का आपातकाल में क्या हाल हुआ वकील बीएन खरे ने सुप्रीम कोर्ट में इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ अपील दायर कर दी इसी अपील को स्वीकार करते हुए जस्टिस कृष्णा अय्यर ने स्टे दे दिया बाद मेंवकील खेर साहब भारत के मुख्य न्यायाधीश बनाए गए कुलदीप नैयर की आपातकाल में गिरफ्तारी हुई उनकी गिरफ्तारी को दिल्ली हाईकोर्ट की खंडपीठ ने अवैध घोषित कर दिया उसके जज रंगराजन का दिल्ली से गोहाटी ट्रांसफर कर दिया अन्य जज आर एन अग्रवाल को पदावनत कर हाई कोर्ट जज से सेशन जज बना दिया आपातकाल की वैधता का मामला सुप्रीम कोर्ट में आया सीजेआई श्री ए एन रे ने पीठ गठित कर दी स्पीच में एचआर खन्ना एमएच बैग बाय भी चंद्रचूड और पीएन भगवती थे जस्टिस एचआर खन्ना को छोड़कर सभी ने इंदिरा गांधी द्वारा लगाई गई इमरजेंसी को जायज ठहराया बाद में एचआर खन्ना को सुपर सीट करके एमएच बैग को भारत का मुख्य न्यायाधीश बना दिया आपातकाल में न्यायपालिका का जो भी जज आड़े आया उसे ठिकाने लगाया गया
कांग्रेस पार्टी की स्वेच्छाचारी सरकार ने लोकतांत्रिक संस्थाओं को बंधुआ बनाकर रखा था कम से कम उनका तो यही हक नहीं बनता कि वह इस शुचिता की दुहाई दे आपातकाल दूसरी गुलामी थी इस दास्तान को जीवित बनाए रखना इसलिए आवश्यक है जिससे आने वाले सरकारें ऐसा कदम उठाने की हिम्मत ना कर सकें
लोकबंधु राजनारायण को इसलिए भारत के लोकतंत्र का कबीर कहा गया अगर भारत की राजनीति में यह कभी नहीं होता वह भारत का लोकतंत्र किस हाल में होता इसकी कल्पना नहीं की जा सकती इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले का नतीजा रहा कि इंदिरा जी ने देश में आपातकाल की घोषणा कर दी 1977 में 19 महीने बाद सभी विपक्षी दल एकता के सूत्र में बंधे प्रजातांत्रिक तरीके से तानाशाही का अंत हुआ
कैलाश रावत
ग्राम पोस्ट मडिया जिला निवाड़ी मध्य प्रदेश 472336
7999606143
9826665847