आईएएस, आईपीएस की नौकरी में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा होता रहता है, जो चर्चा का विषय रहता है. उत्तर प्रदेश की महिला आईपीएस ने तीन अफीम तस्करों को पकड़ा है. उनके पास से तकरीबन 21 लाख की अफीम भी पकड़ी गई है. इन तस्करों को पकड़ने वाली यह महिला अफसर इस समय बरेली बरेली साउथ की एएसपी हैं. आइए आपको बताते हैं इनके आईपीएस बनने की कहानी…
इस महिला आईपीएस का नाम अंशिका वर्मा है. अंशिका वर्मा का जन्म 3 जनवरी 1996 को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुआ. उनके पिता सरकारी नौकरी में थे और अब रिटायर हो चुके हैं. प्रयागराज में अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने के बाद अंशिका ने नोएडा के एक कॉलेज से 2018 में बीटेक की पढ़ाई पूरी की. उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री ली.

बीटेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद, अंशिका ने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू की. उन्होंने बिना किसी कोचिंग सेंटर में दाखिला लिए सेल्फ स्टडी के माध्यम से यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की. पहले प्रयास में असफल रहने के बावजूद, उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी मेहनत जारी रखी.

आखिरकार यूपीएससी की वर्ष 2021 की परीक्षा में अंशिका को सफलता मिल गई और उन्होंने 136वीं रैंक हासिल की. इस तरह उनका सेलेक्शन के लिए हुआ.उन्हें यूपी कैडर आवंटित किया गया.

आईपीएस की ट्रेनिंग के दौरान उन्हें आगरा के फतेहपुर सीकरी थाने में एसएचओ के रूप में पहली जिम्मेदारी मिली. इसके बाद उन्हें गोरखपुर में एएसपी पद पर तैनात किया गया.गोरखपुर में 18 दिसंबर 2023 को अंशिका वर्मा ने एएसपी पद का कार्यभार संभाला.

10 माह के कार्यकाल के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्हें प्रमोशन देकर बरेली का एसपी साउथ बनाया है. सितंबर 2024 से वह बरेली में कार्यरत हैं. अंशिका सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं. वह अपने कार्यों से जुड़ी जानकारी साझा करती रहती हैं.

आईपीएस अंशिका वर्मा की कहानी उन तमाम युवाओं के लिए प्रेरणादायी है जो आईएएस आईपीएस बनना चाहते हैं. उन्होंने बिना कोचिंग के यूपीएससी परीक्षा पास किया.जो यूपीएससी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए प्रेरणादायक है. उनका सफर यह साबित करता है कि समर्पण और कड़ी मेहनत से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है.