अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

बरेली साउथ की एएसपी अंशिका वर्मा के आईपीएस बनने की कहानी..

Share

आईएएस, आईपीएस की नौकरी में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा होता रहता है, जो चर्चा का विषय रहता है. उत्‍तर प्रदेश की महिला आईपीएस ने तीन अफीम तस्‍करों को पकड़ा है. उनके पास से तकरीबन 21 लाख की अफीम भी पकड़ी गई है. इन तस्‍करों को पकड़ने वाली यह महिला अफसर इस समय बरेली बरेली साउथ की एएसपी हैं. आइए आपको बताते हैं इनके आईपीएस बनने की कहानी…

इस महिला आईपीएस का नाम अंशिका वर्मा है. अंशिका वर्मा का जन्म 3 जनवरी 1996 को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुआ. उनके पिता सरकारी नौकरी में थे और अब रिटायर हो चुके हैं. प्रयागराज में अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने के बाद अंशिका ने नोएडा के एक कॉलेज से 2018 में बीटेक की पढ़ाई पूरी की. उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री ली.

News18

बीटेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद, अंशिका ने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू की. उन्होंने बिना किसी कोचिंग सेंटर में दाखिला लिए सेल्फ स्टडी के माध्यम से यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की. पहले प्रयास में असफल रहने के बावजूद, उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी मेहनत जारी रखी.

News18

आखिरकार यूपीएससी की वर्ष 2021 की परीक्षा में अंशिका को सफलता मिल गई और उन्‍होंने 136वीं रैंक हासिल की. इस तरह उनका सेलेक्‍शन के लिए हुआ.उन्हें यूपी कैडर आवंटित किया गया.

News18

आईपीएस की ट्रेनिंग के दौरान उन्हें आगरा के फतेहपुर सीकरी थाने में एसएचओ के रूप में पहली जिम्मेदारी मिली. इसके बाद उन्‍हें गोरखपुर में एएसपी पद पर तैनात किया गया.गोरखपुर में 18 दिसंबर 2023 को अंशिका वर्मा ने एएसपी पद का कार्यभार संभाला.

News18

10 माह के कार्यकाल के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्हें प्रमोशन देकर बरेली का एसपी साउथ बनाया है. सितंबर 2024 से वह बरेली में कार्यरत हैं. अंशिका सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं. वह अपने कार्यों से जुड़ी जानकारी साझा करती रहती हैं.

News18

आईपीएस अंशिका वर्मा की कहानी उन तमाम युवाओं के लिए प्रेरणादायी है जो आईएएस आईपीएस बनना चाहते हैं. उन्‍होंने बिना कोचिंग के यूपीएससी परीक्षा पास किया.जो यूपीएससी की तैयारी करने वाले उम्‍मीदवारों के लिए प्रेरणादायक है. उनका सफर यह साबित करता है कि समर्पण और कड़ी मेहनत से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है.

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें