इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत सेमी-कंडक्टर प्रयोगशाला (SCL) वर्तमान में सहायक पदों के लिए आवेदन स्वीकार कर रही है. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 जनवरी को शुरू हुई थी, जिसकी अंतिम तिथि 26 फरवरी, 2025 निर्धारित की गई थी.आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी है. भर्ती अभियान का उद्देश्य प्रशासनिक सहायक कर्मचारी (सहायक) पदों के लिए कुल 25 रिक्तियों को भरना है.
पदों की जानकारी
- सामान्य (अनारक्षित) 11
- ओबीसी 06
- ईडब्ल्यूएस 02
- एससी/एसटी 06
पात्रता मानदंड
शैक्षिक योग्यता: आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.
तकनीकी कौशल: अभ्यर्थियों को बुनियादी कंप्यूटर ज्ञान होना चाहिए.
आयु सीमा: 26 फरवरी 2025 तक न्यूनतम आयु 18 वर्ष और ऊपरी आयु सीमा 25 वर्ष है. सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणियों के लिए आयु में छूट लागू है.
वेतन और चयन प्रक्रिया
वेतनमान: चयनित उम्मीदवारों को 7वें केंद्रीय वेतन आयोग (सीपीसी) के लेवल-4 के अनुसार 25,500 रुपये से 81,100 रुपये तक मासिक वेतन मिलेगा.
चयन प्रक्रिया: भर्ती प्रक्रिया में एक लिखित परीक्षा शामिल है, जो दो स्थानों – नई दिल्ली और चंडीगढ़/मोहाली/पंचकुला में आयोजित की जाएगी.
परीक्षा पैटर्न एवं पाठ्यक्रम
लिखित परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होंगे, जिनके लिए 100 अंक निर्धारित होंगे.
इसमें शामिल विषय हैं
- मात्रात्मक रूझान
- बुनियादी कंप्यूटर ज्ञान
- सामान्य बुद्धि एवं तर्क
- अंग्रेजी भाषा प्रवीणता
- सामान्य जागरूकता एवं समसामयिक मामले
- नकारात्मक अंकन- प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे.
आवेदन शुल्क
- सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: 944 रुपये
- एससी/एसटी/दिव्यांग/महिला: 472 रुपये
- आवेदन कैसे करें
उम्मीदवार सेमी-कंडक्टर प्रयोगशाला की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए, आवेदकों को आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना देखने की सलाह दी जाती है.