अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

इंदौर अभिभाषक संघ के13 बार अध्यक्ष रहे सुरेंद्र वर्मा इस बार मैदान में नहीं

Share

इंदौर। आगामी 15 अप्रैल को होने जा रहे इंदौर अभिभाषक संघ के चुनाव में इस बार 13 मर्तबा अध्यक्ष रहे सुरेंद्र कुमार वर्मा मैदान में नहीं रहेंगे। सभी पदों के लिए कुल 35 नामांकन फार्म वितरित किए गए हैं।

चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों को नामांकन पत्र वितरित करने की कल अंतिम तारीख थी। इसमें सबसे अधिक निगाहे इस बात पर थी कि क्या 78 वर्षीय वर्मा 14वो बार भी लड़ेंगे, लेकिन उनके द्वारा नामांकन फार्म नहीं लिए जाने के बाद यह स्पष्ट हो गया कि वे इस मर्तबा चुनाव मैदान में नहीं हैं। इस बारे में चर्चा में उन्होंने कहा कि जिला कोर्ट में डिस्पेंसरी से लेकर नई जिला कोर्ट बिल्डिंग में वकीलों के चेंबर सहित तमाम मुद्दों को हल कराने के लिए वे सदैव प्रयत्नशील रहे। इन समस्याओं के निराकरण में चीफ जस्टिस से लेकर जिला जज तक भी काफी योगदान रहा। वे अपने वकालत के काम की अधिकता की वजह से इस बार नहीं लड़ रहे हैं।

इन्होंने लिए फार्म
अध्यक्ष पद के लिए कुल चार फार्म लिए गए इनमें लखनलाल यादव, राकेश पाल, गोपाल कचोलिया ऑर विजय दुबे शामिल है। उपाध्यक्ष के लिए श्री रामसिंह भदौरिया, राजीव पँवार, अनूप बाथम एवं जितेंद्र निम शामिल हैं। सचिव हेतु विशाल रामटेके, कपिल बिरथरे, संदीप शर्मा और अमित पाठक ने फार्म लिए। ऐसे ही सहसचिव के लिए श्रवण कुमार मिश्रा, जयदीपसिंह गौड़, विजय व्यास एवं अतुल त्रिवेदी के नाम है। कोषाध्यक्ष पद पर पुरषोत्तम सोमानी, शिवशंकर वर्मा, मुकेश सिंह तोमरएवं सुधीर कुमार नायक ने फार्म लिए। कार्यकारिणी सदस्य के छह पदों पर दीपाली बेरी, जितेंद्र यादव, नेहा रुहेला, पुष्पांजलि सोनी, शैलेन्द्र बोरासी, नितिन पाराशर, महेश सोनगरा, संजय कुमार शर्मा, रेखा कुशवाह, सुरेंद्र मालवीय, राजेश कुमार अहिरवार, प्रीति तिवारी, उमंग मीठा, दुर्गेश मेहर, नेहा रावत जैन और पिताम्बर सौलंकी ने फार्म लिए। आठ अप्रैल तक ये फॉर्म जमा कर सकेंगे।

ramswaroop mantri

Add comment

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें