अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

*बंगाली से एयरपोर्ट तक अंडर ग्राउंड मेट्रो रूट के लिए सर्वें पूरा*

Share

*मेट्रो कंपनी ने सर्वें की रिपोर्ट प्रमुखसचिव को सोंपी*

 *प्रोजेक्ट डायरेक्टर फ्रांस के विशेषज्ञ ने मेट्रो कंपनी से दिया इस्तीफा*

*दिसंबर तक जनता के लिए मेट्रो शुरू करने का लक्ष्य तय*

 *सर्वे रिपोर्ट को लेकरआगामी दिनों में मंत्री लेंगे अफसरों की बैठक*

इंदौर। मप्र मेट्रो रेल कम्पनी की सुपर कॉरिडोर पर गांधी नगर स्टेशन से टीसीएस चौराहे तक प्रायोरिटी कॉरिडोर के 5.9 किलोमीटर हिस्से में मेट्रो रेल का कमर्शियल रन शुरु करने की प्लानिंग शुरु हो गई है। कम्पनी का दावा है की दिसम्बर से पहले 5.9 किलोमीटर के अन्तर्गत आने वाले पांच स्टेशन रेलवे ट्रेक, बिजली समेत सारे तकनीकी कार्य लगभग पूर्ण कर लिए जाएगे। दिसम्बर में कमर्शियल रन शुरु करने का टारगेट रखा गया है। इस मामले में मेट्रो के अधिकारियों का कहना है की दिसम्बर में कमर्शियल रन शुरु करने के प्रयास किए जा रहे है। इसी प्रकार एमजी रोड के हाईकोर्ट से लेकर एयरपोर्ट तक मेट्रो को अंडर ग्राउंड चलाने के मामले में मेट्रो कम्पनी ने सर्वे पूरा कर लिया है। सर्वे रिपोर्ट नगरीय प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव को सौंप दी गई है। आगामी दिनों में इसी सर्वे रिपोर्ट के आधार पर नगरीय प्रशासन मंत्री अधिकारियों की बैठक लेकर फाइनल निर्णय लेंगे।

*दिसंबर में 6 KM के कॉरिडोर में  कमर्शियल रन शुरू करने का प्लान*

जानकारी के मुताबिक मप्र मेट्रो रेल कम्पनी ने  इंदौर में मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त से सर्टिफिकेट जारी करने के लिए सितंबर 2024 की तारीख तय की है। यहां से अनुमति मिलते ही दिसंबर 2024 तक  इंदौर की जनता को मेट्रो की सुविधा मिलने लगेगी। कॉरपोरेशन के अधिकारियों का कहना है कि इंदौर में अभी सब कुछ प्लानिंग के अनुसार हो रहा है। हमने दिसंबर 2024 तक जनता के लिए मेट्रो शुरू करने का लक्ष्य तय किया है। हालांकि अभी प्रारंभिक चरण में गांधीनगर से टीसीएस चौराहे तक के सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर तक ही कमर्शियल रन रहेगा। इसके आगे के हिस्से में काम चल रहा है। इस संबंध में मेट्रो कम्पनी के अधिकारी शोभित टंडन ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया की हम पूरा प्रयास कर रहे है की दिसम्बर में प्रायोरिटी कॉरिडोर में कमर्शियल रन शुरु हो जाए ताकि इंदौर के लोगों को मेट्रो में सफर शुरु कर सके। फिलहाल गांधी नगर से लेकर सुपर कॉरिडोर होते हुए विजय नगर, रेडिसन और रोबोट चौराहा तक के साढ़े 17 किलोमीटर तक के पहले चरण के एलिवेटेड कॉरिडोर का काम चल रहा है।

 *सर्वे पूरा – रिपोर्ट सौंपी अब मंत्री की बैठकर में होगा अंतिम फैसला* 

इंदौर के एमजी रोड क्षेत्र में यानी हाईकोर्ट से लेकर एयरपोर्ट तक का मेट्रो रुट अभी भी विवादों में उलझा हुआ है। मेट्रो के अधिकारियों ने बताया की बंगाली चौराहे से लेकर एयरपोर्ट तक का सर्वे पूरा कर लिया गया है। इसकी पूरी सर्वे रिपोर्ट तैयार कर नगरीय प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव को सौंप दी गई है। आगामी दिनों में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सर्वे रिपोर्ट को लेकर अधिकारियों की बैठक लेंगे। इसी बैठक में तय होगा की एमजी रोड क्षेत्र में मेट्रो चलाना है या नहीं। मेट्रो के एक अधिकारी ने सर्वे रिपोर्ट के बारे में पूरी तरह से खुलासा तो नहीं किया लेकिन संकेत दिए है की बंगाली चौराहे से एयरपोर्ट तक मेट्रो को अंडर ग्राउंड चलाने के लिए कई मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने यह नहीं बताया की कौन कौन सी मुश्किलें आएंगी। आगामी 15 दिनों के भीतर इंदौर या भोपाल में मेट्रो की बैठक होगी।

*फ़्रांस के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने मेट्रो कंपनी से दिया इस्तीफा* 

जानकारी मिली है की अभी पिछले दिनों भोपाल में हुई बैठक में फ्रांस के विशेषज्ञ साइमन फ्यूरी की कुछ तकरार मेट्रो कॉपोर्रेशन के अफसरों के साथ हुई। उसके बाद उन्होंने अपनी नौकरी से ही इस्तीफा दे दिया और मुंबई में चल रहे प्रोजेक्ट से वे जुड़ गए। 

जीसी कंसल्टेंट की तरफ से इंदौर-भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए प्रोजेक्ट डायरेक्टर के रूप में फ्रांस के विशेषज्ञ साइमन फ्यूरी ने जिम्मेदारी ले रखी थी और पिछले तीन सालों से वे ही मेट्रो प्रोजेक्ट का तकनीकी पक्ष देख रहे थे। साइमन के स्थान पर मलेशिया के नए विशेषज्ञ को इंदौर – भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए प्रोजेक्ट डायरेक्टर के रूप में पदस्थ किया गया है। उन्होंने कम्पनी में प्रोजेक्ट डायरेक्टर के रुप में काम भी शुरु कर दिया है।

Ramswaroop Mantri

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें