अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

तौकिर भाई तुम्हारे हिम्मत और जज़्बे को सलाम 

Share

योगेश दीवान

मोरबी में मच्छु नदी पर बने पुल टूटने पर कई लोगो सहित हंसने – खेलने की उम्र वाले 35 बच्चों को आपने जान पर खेलकर बचाया।

*गुजरात के मच्छू नदी के पुल गिरने पर राहुल गांधी ने कहा -*

मैं इस हादसे को राजनीतिक रंग नहीं देना चाहता. लोगों की मौत हुई है. इसको राजनीतिक रंग देना उनका अपमान करना होगा, मैं ऐसा नहीं करूंगा।

*अप्रैल 2016 मे जब बंगाल मे पुल गिरा था तब क्या कहा था प्रधानमंत्री ने ….*

यह Act of god नही यह Act of fraud हैं। क्योंकि यह पुल चुनाव के दिनों में गिरा है, ताकि पता चले, कि आपने कैसी सरकार चलायीं है, इसीलिए भगवान ने लोगों को संदेश दिया है, कि आज ये ब्रिज टुटा है कल पूरा बंगाल ऐसे ही खतम कर देगी। इसको बचाओ, ये भगवान ने संदेश भेजा है। अप्रैल 2016 पुल टूटने पर   दबी हुई लाशों, बिलखती हुई औरतों, सिसकते हुए बच्चों और लूट चुके नवजवानों पर सियासती कहकहें लगाते हुए आपने यहीं कहा था …. ये लाशें कह रही है ममता बेनर्जी सरकार को उखाड़ फेको …..

*प्रधानमंत्री के घोषित मापदण्ड तो यही कहता है, कि अब गुजरात से भाजपा सरकार को उखाड़ फेको।*

आईए समझे डबल इंजन सरकार  की अपराधिक चुप्पी और कातिलाना कार्यवाही को यह पुल अंग्रेजों के जमाने का 143 साल पुराना है, इसे नवीनीकरण कर गुजराती नववर्ष जिस दिन आरंभ हुआ 26 अक्टूबर 2022 को दो करोड़ रूपये मरम्मत में खर्च कर खोला गया।

*Ajanta ( OREVA ) -* घड़ी, कैलकुलेटर, एलडी बल्ब बनाने वाली कम्पनी को पुल मरम्मत का ठेका ( बिना टेण्डर ) के दिया गया, इस कम्पनी के एमडी जयसुख पटेल ने बताया कि यह पुल 26 अक्टूबर से खोला जा रह है। पुल पर जाने के लिए प्रति व्यक्ति 17 रूपये किराया लिया जायेगा। *सवा मीटर चौड़ाई और दो सौ तैतीस मीटर लम्बी*  125 लोगों की क्षमता वाली, इस पुल पर जाने के लिए 500 लोगों की टिकट किसके निर्देश पर काटी गयीं ?

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें