देपालपुर इन्दोर जूना गुजराती दर्जी शिक्षक संघ के शिक्षक शिक्षिकाओं का एक मिलन समारोह आगामी दिनांक 16 अक्टूबर 2021 वार शनिवार को गुरुधाम कड़छा जिला उज्जैन में संपन्न होने जा रहा है संघ के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं से विनम्र अपील है कि इस कार्यक्रम के आयोजक आप और हम हैं इसलिए किसी भी प्रकार की कमी और अव्यवस्थाओं के लिए एक दूसरे पर दोषारोपण ना करें एवं आप और हम सभी मिलकर व्यवस्थाओं को सुधार कर अव्यवस्थाओं को नजरअंदाज करेंगे साथ ही भोजन की व्यवस्था सभी अपने अपने स्तर से संपन्न करेंगे यहां गुरुधाम कड़छा में केवल एकमात्र उद्देश्य यही है कि हम सभी संघ के शिक्षक शिक्षिका आपस में रूबरू एक दूसरे से मिल सके सहयोग कर सकें और अपनापन बढ़ा सकें इसलिए जिन शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपनी सहमति यहां आने के लिए प्रदान की है प्रयास रहे कि वह 10:00 बजे तक पधार जाएं ताकि हम और हमारे मिलन समारोह को संपन्न बनाने में सहायता कर सकें यहां पर कार्यक्रम की अव्यवस्थाओं पर कमियों पर टीका टिप्पणी से बचें तथा गुरु टेकचंद जी महाराज की आरती पश्चात हमारा मिलन समारोह संपन्न होगा सभी अपना परिचय देंगी अपना नाम पता रजिस्टर्ड करेंगे और सुझाव प्रदान करेंगे[10/9, 3:10 PM] Bhura Dhakad Depalpur: देपालपुर तहसील के साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की मंशा से बेटमा नगर की शासकीय भूमि जहाँ पास में ही श्मसान व हनुमान जी का मंदिर स्थित है पर रात्रि 2 बजे मुस्लिमों द्वारा कब्र खोदकर एक मुर्दे को दफनाया गया है । घटना का पता लगने पर हिन्दू समाज के साथ हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता इस संदर्भ में अधिकारियों से मिले , अधिकारियों द्वारा शीघ्र ही आने वाले दिनों में उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है । हिन्दू जागरण मंच ने बताया कि उचित कार्यवाही नही होने पर हिन्दू समाज व संगठन उग्र आंदोलन करेगा ।
You may also like
apk फाइल भेज पीएम आवास योजना के नाम पर ठगी
Share मध्य प्रदेश समेत देशभर में साइबर ठगी के रोजाना नए मामले सामने आ रहे हैं। साइबर अपराधी नए-नए तरीके से लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। कभी डिजिटल अरेस्ट तो कभी फर्जी कॉल के जरिए ठग आम से लेकर खास लोगों को लूट रहे है।...
2 min read
नियमित ट्रेनों में 25% कम देना पड़ेगा किराया
Share मध्यप्रदेश के यात्रियों को आने वाले दिनों में बड़ी राहत मिलने वाली है। भोपाल, रानी कमलापति , इटारसी-कटनी, जबलपुर-गोंदिया सहित 56 ट्रेनें अगले माह से फिर से नियमित यात्री गाड़ी के रूप में संचालित होंगी।इस संबंध में...
2 min read
धीरेन्द्र शास्त्री की पदयात्रा में नौगांव में बड़ा हादसा
Share मध्यप्रदेश के नौगांव से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की हिंदू एकता पदयात्रा के दौरान हादसा होने से हड़कंप मच गया। हादसा उस वक्त हुआ जब पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की...
2 min read