अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

तेजस्वी बोले- सीबीआई मेरा मॉल पकड़ने गई थी, मैंने भाजपा वालों का मॉल पकड़ लिया

Share

पटना

लालू यादव के नजदीकियों पर CBI की छापेमारी और अपने ऊपर लग रहे आरोप पर डिप्टी CM तेजस्वी यादव ने भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने RJD दफ्तर में पत्रकारों से कहा कि गुड़गांव व्हाइट लैंड कंपनी के जिस मॉल को मेरा बताया जा रहा है, इससे मेरा कोई लेना-देना नहीं है। CBI मेरा मॉल पकड़ने गई थी, मैंने भाजपा वालों का पकड़ लिया है। हिम्मत है तो CBI खट्‌टर पर कार्रवाई करे।

तेजस्वी ने नित्यानंद राय का नाम लिए बिना कहा कि भाजपा के केंद्र में मंत्री हैं ना जो बिहार में महाराष्ट्र वाला खेला करना चाह रहे थे, वे लाइन में रहें। सब कुछ ठंडा दिया जाएगा। उन्होंने सीबीआई को भी चेतावनी दी और कहा- क्या जिंदगी भर CBI अफसर ही रहेंगे। क्या वे रिटायर नहीं होंगे? उनके मां-बाप, बच्चे नहीं हैं? उनका परिवार नहीं है? क्या सत्ता में एक ही सरकार रहेगी? संवैधानिक संस्था का दायित्व मिला है तो उसे निभाएं।

तेजस्वी ने एक वीडियो जारी करते हुए बताया कि उस मॉल का उद्घाटन तो हरियाणा के बीजेपी एमपी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किया था। कंपनी के प्रमुख शेयर होल्डर नवदीप और डायरेक्टर सीएम खट्टर के बीच मधुर संबंध हैं।

सीबीआई को भी चेतावनी

कंपनी का सर्टिफिकेट दिखाते हुए तेजस्वी ने कहा कि इसमें मेरा नाम कहीं नहीं है। न डायरेक्टर में और न शेयर होल्डर में। मेरी छवि को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। क्या CBI जिंदगी भर CBI अफसर ही रहेंगे। क्या वे रिटायर नहीं होंगे? उनके मां-बाप, बच्चे नहीं हैं? उनका परिवार नहीं है? क्या सत्ता में एक ही सरकार रहेगी? संवैधानिक संस्था का दायित्व मिला है तो उसे निभाएं। मेरे पूरे परिवार ने CBI को को-ऑपरेट किया है।

ढाई दशक से तो हम छापेमारी ही देख रहे हैं। जेल में बंद करना है तो ले चलो, जेल में बंद कर दो। विपक्ष के सभी नेताओं को जेल में डाल दो। भाजपा जमाई को आगे कर रही है। जमाई मतलब ईडी, CBI और इनकम टैक्स। 2024 से डर रही है भाजपा। ये इतनी बेशर्मी पर आ गए हैं कि ये सिलसिला चलता रहेगा। सब को सचेत रहने की जरूरत है।

नित्यानांद राय का नाम लिए बना कहा- सब कुछ ठंडा दिया जाएगा

तेजस्वी ने कहा कि यह बिहार है। सब को बता देना चाहते हैं, बिहार में जबरन कउनो काम डेरवा के नहीं होगा। बिहार है, सब कुछ ठीक कर देता है। चिंता न करिए। वे लोग अपना लीला दिखा रहे हैं। जनता जब आंदोलन शुरू करेगी, हमारी लड़ाई लडे़गी तो सब बुझा जाएगा।

तेजस्वी ने नित्यानंद राय का नाम लिए बिना कहा कि भाजपा के केंद्र में मंत्री हैं ना जो बिहार में महाराष्ट्र वाला खेला करना चाह रहे थे, वे लाइन में रहें। सब कुछ ठंडा दिया जाएगा। जिनका सपना टूटा है ना मुख्यमंत्री बनने का, वे संभल जाएं। ज्यादा ख्वाब नहीं देखें। दिल्ली वाले नहीं बचाएंगे। भाजपा हटती है तो जंगलराज, वह सत्ता में आती है तो मंगलराज।

मीडिया से बात करते उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव।

मीडिया से बात करते उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव।

लालू प्रसाद को बेइज्जत किया जा रहा है

तेजस्वी ने कहा कि 18 मई 2022 को CBI ने लालू प्रसाद पर FIR किया है। 14-15 साल बाद जागी है। 90 हजार करोड़ का मुनाफा दिलाने वाले लालू प्रसाद को बेइज्जत किया जा रहा है और जो रेलवे की संपत्ति बेच रहा है उस पर कार्रवाई होगी? तेजस्वी ने कहा कि सीबीआई के लोग गरीब लोगों को अरेस्ट कर पीट रहे हैं।

लालू प्रसाद को अभद्र गालियां दी जा रही है। CBI के लोग छापेमारी कर कह रहे हैं कि लालू जी के साथ रहोगे तो अरेस्ट किए जाओगे। जितनी भी जगह कल छापेमारी की, उसमें तेजस्वी का एक भी डीड नहीं पकड़ा गया। मैंने सभी का जिक्र चुनाव आयोग में किया है। संवैधानिक संस्थाओं को नष्ट किया जा रहा है। बर्बाद किया जा रहा है। 10 हजार करोड़ का मुनाफा लालू प्रसाद ने रेल को दिया था। यहां तो नीरव मोदी को भगा दिया जाता है, मेहुल चौकसी घूम रहे हैं।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें