अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

भिखारी ने 1.25 करोड़ खर्च कर 20,000 लोगों को दी शाही दावत

Share

पाकिस्तानसे चौंका देने वाली घटना सामने आई है, जो कई करोड़पतियों और अरबपतियों के दिल पर लग सकती है. यहां के गुजरांवाला में एक भिखारी परिवार ने न केवल 20,000 लोगों के लिए भव्य दावत का आयोजन किया, बल्कि मेहमानों को वेन्यु तक पहुंचाने के लिए करीब 2,000 वाहनों की व्यवस्था भी की. आपको हैरानी होगी कि भिखारी परिवार ने इस पर करीब 1.25 करोड़ पाकिस्तानी रुपये (भारतीय मुद्रा में लगभग 38 लाख रु.) उड़ा दिए.

रिपोर्ट्स के अनुसार, भिखारी परिवार ने गुजरांवाला में रहवाली रेलवे स्टेशन के पास अपनी दादी की मृत्यु के 40वें दिन इस भव्य दावत का आयोजन किया था, जिसमें पंजाब भर से हजारों लोग शामिल हुए. जब आप इसके मेन्यू के बारे में जानेंगे, तो दंग रह जाएंगे. परिवार ने मेहमानों लिए दोपहर के भोजन में सिरी पाये, मुरब्बा और मीट के अलग-अलग डिशेज तैयार करवाए थे.

वहीं, डिनर में मेहमानों के लिए मटन, नान मटर गंज (मीठे चावल) के अलावा कई तरह की मिठाइयों की व्यवस्था की गई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, इतनी संख्या में मेहमानों को ध्यान में रखते हुए परिवार ने इस अवसर पर कथित तौर पर 250 बकरों की कुर्बानी दी थी. इस भव्य दावत के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. जहां दावत उड़ाने वालों ने इसकी जमकर प्रशंसा की, जबकि अन्य ने पैसों के सोर्स को लेकर सवाल उठाए.

एक यूजर ने तंज कसा, यह सच है कि पाकिस्तान में जिसने भीख मांगना सीख लिया, वह कभी भूखा नहीं रह सकता है. दूसरे यूजर का कहना है, मैं यह सोचकर हैरान हूं कि जो मुल्क कंगाल होने की कगार पर है, वहां भिखारी परिवार भव्य दावत में करोड़ों कैसे उड़ा रहा है. कई यूजर्स यह जानने को उत्सुक हैं कि कोई भिखारी परिवार इतनी भव्य पार्टी का खर्च कैसे उठा सकता है.

Add comment

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें