अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

लॉन्च हुई सबसे सस्ती ऑटोमेटिक SUV

Share

 स्कोडा ऑटो ने भारतीय बाजार में अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को अपडेट करते हुए Kushaq के नए Onyx एडिशन को ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया है। इनकी कीमत भी सबसे कम है। आपको बता दें कि, प्राइस के हिसाब से ये देश की सबसे किफायती कॉम्पैक्ट ऑटोमेटिक SUV हो गई है। एडवांस केबिन फीचर्स और जबरदस्त सेफ्टी से लैस इस 5 Seater SUV Car में 6 एयरबैग को बतौर स्टैंडर्ड शामिल किया गया है।

2.37 लाख रुपये सस्ती मिलेगी..

5 Seater SUV Car ; इस नए वेरिएंट की शुरुआती कीमत 13.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। Onyx वेरिएंट इस एसयूवी के एक्टिव और एम्बीशन वेरिएंट के बीच पोजिशन करती है। Kushaq लाइनअप में अब तक एम्बीशन वेरिएंट सबसे किफायती ऑटोमेटिक एसयूवी थी। जिसकी कीमत 15.84 लाख शुरू होती है। लेकिन ये नया Onyx वेरिएंट इसकी तुलना में 2.37 लाख रुपये सस्ता है।

क्या है Kushaq Onyx ऑटोमैटिक एसयूवी के फिचर्स

5 Seater SUV Car

Kushaq Onyx में कंपनी ने 1.0 लीटर की क्षमता का 3 सिलिंडर टर्बो-पेट्रोल TSI इंजन का इस्तेमाल किया है। ये इंजन 115PS की पावर और 178Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। MQB-AO-IN प्लेटफॉर्म पर बेस्ड ये एसयूवी सेफ्टी के मामले में भी काफी शानदार है।

देश की पहली 5 स्टार सेफ्टी वाली Kushaq Onyx

मिली जानकारी के मुताबिक बता दें कि, Skoda Kushaq देश की पहली एसयूवी है जिसे एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी में पूरे 5-स्टार ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है। इस एसयूवी का क्रैश टेस्ट साल 2022 में किया गया था। इस दौरान इसे एडल्ट सेफ्टी में 34 प्वाइंट्स में 29.64 प्वाइंट स्कोर किया था और चाइल्ड सेफ्टी में 49 प्वाइंट्स में से 42 अंक प्राप्त किए थें।

Kushaq Onyx के खास फिचर्स

Kushaq Onyx के पिछले हिस्से में रियर वाइपर और डिफागर भी मिलता है। इसके अलावा ‘Tecton’ व्हील कवर भी दिया गया है इसके अलावा बी-पिलर पर ‘Onyx’ बैजिंग मिलता है। Onyx पैडल शिफ्टर और हिल-होल्ड कंट्रोल सिस्टम के साथ आती है।

इसमें टू- स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है जो लैदर से रैप्ड है। इसके अलावा इस स्टीयरिंग व्हील पर एक क्रोम स्क्रोलर भी दिया गया है। ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल के अलावा Onyx थीम्ड कुशन और फ्लोर मैट्स इसे और भी प्रीमियम बनाते हैं। बता दें कि, स्कोडा ने साल 2023 में पहली बार Onyx एडिशन को लॉन्च किया था।

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें