अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

देश को 2026 तक 3 करोड़ डिजिटली स्किल्ड युवाओं की होगी जरूरत

Share

एक ऐसे वक्त में जब अच्छी नौकरियों की किल्लत है, पर डिजिटली स्किल्ड युवकों के लिए नौकरियों की भरमार है। टीमलीज के एक सर्वे के अनुसार देश को 2024 से लेकर 2026 तक 3 करोड़ डिजिटली स्किल्ड युवाओं की जरूरत है। ऐसे में वही युवा हायर किये जाएंगे जिन्हें SEO, Graphic Design, सोशल मीडिया, कंटेंट मार्केटिंग, Google Ads, Facebook Ads व परफॉरमेंस मार्केटिंग जैसी स्किल आती होगी। जिन कॉलेज स्टूडेंट्स को या युवाओं को नौकरी की जरूरत है वो मात्र 12 हफ्ते में डिजिटली स्किल्ड होकर ये नौकरियां हासिल कर सकते हैं। साथ ही वे युवा जो किसी न किसी सीमित आय वाली शिफ्टिंग जॉब में फंसे हुए हैं डिजिटल स्किल सीखकर अपनी किस्मत बदल सकते हैं।  

SAFALTA ने ऐसे युवाओं को डिजिटल सेक्टर की करोड़ों जॉब्स के योग्य बनाने के लिए दो खास Advanced Certification In Digital Marketing Programme व Advanced Certification In Graphic Design Programme लांच किये हैं। जिनके जरिये डिजिटली स्किल्ड होकर आप एक बेहतर पैकेज वाली जॉब हासिल कर सकते हैं। तो फिर देर किस बात की अभी दिए गए QR Code को स्कैन करें और डिजिटल सेक्टर में अपना शानदार कॅरिअर बनाएं। सफलता से डिजिटल स्किल सीखने वाले 2000 से अधिक युवाओं को पहली जॉब हासिल हो चुकी है। अब बारी आपकी है।

इन्हें मिली पहली जॉब

  • सफलता के Digital Marketing प्रोग्राम के बिहार के नीलेश कुमार को किवासॉफ्ट टेक्नोलॉजी में जॉब हासिल हो गई। 
  • सफलता के Graphic Design प्रोग्राम के जरिये हिमाचल प्रदेश के अभिषेक शर्मा को लर्निंग फीट कंपनी में पहली जॉब हासिल हो गई। 


कौन कर सकता है आवेदन

कॉलेज स्टूडेंट्स, ग्रेजुएट्स, पोस्ट ग्रेजुएट्स, नव विवाहित लड़कियां, गृहिणी, वर्किंग प्रोफेशनल्स, रिटायर्ड पर्सन्स इन कोर्सेज के लिए आवेदन कर सकते हैं।


एडवांस डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम की खूबी

  • 100% जॉब असिस्टेंस
  • इंटर्नशिप का अवसर
  • 20 टूल्स
  • 10 इंडस्ट्री बेस्ड मॉड्यूल्स
  • 8 लाइव प्रोजेक्ट्स व केस स्टडीज
  • इंटरव्यू प्रिपरेशन
  • पर्सनॉलिटी ग्रूमिंग सेशन
  • मॉक इंटरव्यू प्रिपरेशन
  • स्पोकन इंग्लिश स्किल
  • इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स की मास्टर क्लास
  • गूगल सर्टिफाइड फैकल्टी
  • साप्ताहिक डाउट क्लीयरिंग सेशन  

ग्राफिक डिजाइन में यहां बनेगा कॅरिअर

इस कोर्स के बाद सोशल मीडिया, यूट्यूब, ब्रांड्स, प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, पब्लिकेशन हाउसेज, एडवरटाइजिंग एजेंसी आदि में आसानी से काम मिल जाता है। इसके अलावा डिजाइन स्किल्स के साथ युवा फ्रीलांस भी काम कर सकते हैं जिसमें वह न्यूजपेपर, मैगजीन लेआउट्स, प्रदर्शनी कैटलॉग, ब्रॉसर, एल्बम कवर्स, बिजनेस कार्ड्स, एड डिजाइन लेआउट्स, बुक कवर्स ग्रीटिंग कार्ड्स आदि बनाकर कई तरीकों से कमा सकते हैं


ग्राफिक डिजाइन कोर्स की खासियत

  • 100% जॉब असिस्टेंस
  • 34 मॉड्यूल्स
  • 4 टूल्स, 30 एसाइनमेंट्स
  • एडोब फोटोशॉप
  • एडोब प्रीमियर प्रो
  • एडोब इलस्ट्रेटर
  • कोरल ड्रॉ
  • Runway
  • DID
  • LeiaPix
  • फोटोशॉप एआई
  • फ्रीटा.कॉम

डिजिटल सेक्टर में नौकरियां और उनकी प्रतिमाह सैलरी

पोस्टवेतन(रुपये में)
डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट 15 से 30 हजार
पीपीसी एक्सपर्ट40 से 60 हजार
एसईओ एक्सपर्ट्स   25 से 40 हजार
कंटेंट राइटर20 से 35 हजार
ईमेल मार्केटर20 से 40 हजार
वेब डिजाइनर15 से 35 हजार
सोशल मीडिया एक्सपर्ट25 से 45 हजार
डेटा एनालिस्ट40 से 50 हजार
ग्राफिक डिजाइनर20 से 70 हजार
प्रोडक्ट/पब्लिकेशन डिजाइनर20 से 45 हजार

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें