अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

जिस मंदिर की बावड़ी ने कई जानें लीं, उसी मंदिर को तोडऩे के विरोध में आज पूरा इलाका बंद

Share

कुएं-बावड़ी बंद करना गलत, प्रशासन अपने निर्णय पर दोबारा विचार करे : कैलाश विजयवर्गीय

इंदौर  पटेल नगर में बावड़ी हादसे के बाद वहां मंदिर तोडऩे का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंदिर तोडऩे के विरोध में सिंधी कॉलोनी और आसपास के बाजार आधे दिन के लिए बंद रहेंगे और दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। सिंधी समाज के लोगों का कहना है कि मंदिर को तोडक़र हिंदू धर्म की भावनाओं को आहत किया गया है, जबकि पूरी गलती अधिकारियों की थी।

संत कंवरराम व्यापारी संघ के अध्यक्ष गोपाल कोडवानी और सचिव संजय बागेचा ने बताया किआज सिंधी कॉलोनी के साथ-साथ साधु वासवानी नगर, वसण शाह नगर, जागृति नगर, जीवनदीप कॉलोनी की करीब एक हजार दुकानें बंद रहेंगी। आधे दिन तक के बंद का आह्वान किया गया है। समाज के लोगों ने मांग की है कि रहवासी संघ को मंदिर फिर से बनाने की अनुमति दी जाए। गौरतलब है कि बावड़ी हादसे में सिंधी समाज के 15 लोग भी काल के गाल में समा गए थे।

इंदौर के बेलेश्वर महादेव मंदिर में हुए हादसे के बाद प्रशासन शहर के कुएं और बावड़ी बंद करने में लगा हुआ है। मंदिर के स्थल पर बावड़ी की छत धंसने से 36 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद प्रशासन ने इस बावड़ी को भी मलबे से बंद कर दिया और उसके ऊपर मैदान बना दिया। प्रशासन के इस एक्शन के बाद अब शहर में कुएं-बावड़ी को बंद करने का विरोध तेज हो गया है।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी इसे गलत मानते हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन को अपने निर्णय पर फिर से सोचना चाहिए। प्राकृतिक जल के स्त्रोतों को इस तरह से बंद करना गलत है। मैं इसे बिल्कुल भी सही नहीं मानता हूं। प्रशासन को इन्हें सहेजकर और इनका संरक्षण कर पानी संरक्षण के लिए इनका उपयोग करना चाहिए।

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जब मैं महापौर था तब मैंने पानी संरक्षण के लिए शहर के कई कुएं और बावड़ी को बेहतर बनाया था। उस वक्त हम आसपास के क्षेत्र की इमारतों में बारिश के समय भरने वाले पानी को कुएं और बावड़ी तक पहुंचाते थे। यहां पर पानी फिल्टर होकर जमीन में जाता था और आसपास के पूरे क्षेत्र में जल स्तर को बेहतर बनाता था। मुझे लगता है कि प्रशासन को तकनीकी लोगों की टीम बनाकर इनके संरक्षण पर काम करना चाहिए।

कैलाश विजयवर्गीय ने अन्य मुद्दों पर बात करते हुए कहा कि कांग्रेस का ट्रांसफार्मेशन हो गया है। मोदी इफेक्ट की वजह से वह भगवा बनते जा रहे हैं। पहले वे सिर्फ रोजा इफ्तार की पार्टियों में दिखते थे लेकिन अब वे मंदिर जाने लगे हैं, भजन करने लगे हैं और जनेऊ भी पहनने लगे हैं।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें