करणी सेना आज आगरा में राणा सांगा जयंती मनाएगी। पुलिस ने सपा सांसद रामजीलाल सुमन के घर की सुरक्षा बढ़ा दी है।> आईपीएल 2025 में आज दो मुकाबलें होंगे, पहला मैच लखनऊ और गुजरात के बीच होगा।
> हनुमान जयंती पर आज देशभर में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
1.नैनार नागेंद्रन बने तमिलनाडु बीजेपी के 13वें अध्यक्ष
बीजेपी नेता नैनार नागेंद्रन तमिलनाडु बीजेपी के 13वें अध्यक्ष बनने वाले हैं। वह पहले AIADMK में थे। पार्टी सूत्रों के अनुसार, इस पद के लिए उन्होंने अकेले ही नामांकन भरा था। बीजेपी और AIADMK के बीच गठबंधन की संभावना के बीच उनका अध्यक्ष बनना महत्वपूर्ण है। नागेंद्रन 2017 में बीजेपी में शामिल हुए थे। बताया गया है कि पूर्व तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने नागेंद्रन के नाम का प्रस्ताव दिया

किसने किया नाम का प्रस्ताव?
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कमललयम में यह घोषणा की। कमललयम पार्टी का राज्य मुख्यालय है। उन्होंने कहा कि हमें नैनार नागेंद्रन के नाम का प्रस्ताव मिला है। यह प्रस्ताव के अन्नामलाई, एल मुरुगन, राधाकृष्णन, एच राजा, वनथी श्रीनिवासन, वीपी दुरईसामी, कनागासबपति, वी बालागणपति, केपी रामलिंगम और नारायणन तिरुपति ने दिया है। इसका मतलब है कि इन सभी नेताओं ने नागेंद्रन को अध्यक्ष बनाने का समर्थन किया है।
कौन हैं नैनार नागेंद्रन?
नैनार नागेंद्रन का राजनीतिक जीवन काफी लंबा रहा है। उन्होंने 2001 में पहली बार तिरुनेलवेली सीट से AIADMK उम्मीदवार के रूप में चुनाव जीता था। जयललिता के नेतृत्व वाली AIADMK सरकार (2001-06) में उन्होंने परिवहन, उद्योग और बिजली जैसे महत्वपूर्ण विभाग संभाले। 2011 में वे फिर से उसी सीट से जीते, लेकिन उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया। 2006 और 2016 के विधानसभा चुनावों में वे कुछ वोटों से हार गए थे।
कब हुए बीजेपी में शामिल?
2016 में जयललिता के निधन के बाद नागेंद्रन अगस्त 2017 में बीजेपी में शामिल हो गए। 2021 में वे फिर से उसी सीट से बीजेपी उम्मीदवार के रूप में जीते। इसके बाद उन्हें तमिलनाडु विधानसभा में विधायक दल का नेता बनाया गया। नागेंद्रन ने 2019 और 2024 के लोकसभा चुनावों में भी किस्मत आजमाई। उन्होंने रामनाथपुरम और तिरुनेलवेली सीटों से चुनाव लड़ा, लेकिन वे जीत नहीं पाए।
2. मुर्शिदाबाद में फिर भड़की हिंसा, 5000 लोग रेलवे ट्रैक पर बैठे, ट्रेनों में तोड़फोड़, BSF तैनात

पश्चिम बंगाल में एक बड़ा मामला सामने आया है। मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ संशोधन कानून के विरोध-प्रदर्शन ने उग्र और हिंसक रूप ले लिया है। प्रदर्शनकारियों पर जगह-जगह जाम लगाने के साथ ही ट्रेनों में तोड़फोड़ करने का भी आरोप है। कुल मिलाकर स्थिति तनावपूर्ण है। उधर, धुलियांगंगा और निमतिता स्टेशनों के बीच 5,000 से ज्यादा लोग रेलवे ट्रैक पर बैठ गए। इससे शुक्रवार को ट्रेनों की आवाजाही में रुकावट आई। इस घटना से कामाख्या-पुरी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें प्रभावित हुईं।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में एक बड़ा मामला सामने आया है। मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ संशोधन कानून के विरोध-प्रदर्शन ने उग्र और हिंसक रूप ले लिया है। प्रदर्शनकारियों पर जगह-जगह जाम लगाने के साथ ही ट्रेनों में तोड़फोड़ करने का भी आरोप है। कुल मिलाकर स्थिति तनावपूर्ण है। उधर, धुलियांगंगा और निमतिता स्टेशनों के बीच 5,000 से ज्यादा लोग रेलवे ट्रैक पर बैठ गए। इससे शुक्रवार को ट्रेनों की आवाजाही में रुकावट आई। इस घटना से कामाख्या-पुरी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें प्रभावित हुईं। आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय पुलिस के अलावा बीएसफ के जवान मौके पर हैं और प्रदर्शनकारियों से बातचीत की जा रही है।
5000 लोग ट्रैक पर बैठे
एक आधिकारिक प्रेस रिलीज में कहा गया है, खबर मिली है कि लगभग 5000 लोग धुलियांगंगा और निमतिता स्टेशनों के बीच रेलवे ट्रैक पर जमा हो गए और बैठ गए। इससे सेक्शन में ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। 53434 डाउन बरहरवा आजिमगंज पैसेंजर भी रास्ता न मिलने के कारण बल्लालपुर में रुकी हुई है। इसका मतलब है कि बहुत सारे लोग ट्रैक पर बैठ गए। इससे ट्रेनें नहीं चल पा रही हैं। एक पैसेंजर ट्रेन को भी रोकना पड़ा क्योंकि आगे रास्ता साफ नहीं था।
कई ट्रेनें प्रभावित
रिलीज में आगे कहा गया है कि पूर्वी रेलवे के आजिमगंज-न्यू फरक्का सेक्शन में ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं। कुछ लोगों ने रेलवे ट्रैक पर बैठकर 15644 कामाख्या-पुरी एक्सप्रेस को धुलियांगंगा स्टेशन के पास 14:46 बजे से रोक दिया है। इसका मतलब है कि कुछ लोग ट्रैक पर बैठ गए और उन्होंने ट्रेन को आगे नहीं जाने दिया। रेलवे का कहना है कि RPF, GRP और स्थानीय पुलिस मौके पर हैं। वे प्रदर्शनकारियों से बात कर रहे हैं।
रेलवे ने की अपील
रेलवे ने यह भी कहा कि वे इस तरह की रुकावट से बहुत परेशान हैं। इससे ट्रेनें समय पर नहीं चल पाती हैं और यात्रियों को परेशानी होती है। रेलवे ने लोगों से अपील की है कि वे इस तरह से ट्रेनों को न रोकें। इससे सभी को परेशानी होती है। रेलवे का कहना है कि वे यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए काम कर रहे हैं।
सरकार ने सीनियर आईपीएस को जंगीपुर भेजा
उधर, नबान्न ने राज्य पुलिस के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों में से एक अजय कुमार नंदा को मुर्शिदाबाद की घटना के सिलसिले में तुरंत जंगीपुर जाने का आदेश दिया है। जंगीपुर अनुमंडल के शमशेरगंज और सूती थाने एक बार फिर तनाव का क्षेत्र बन गए हैं। बताया गया है कि सुती थाना क्षेत्र के निमतिता स्टेशन पर अप और डाउन ट्रेनें खड़ी हैं। प्रदर्शनकारियों पर ट्रेनों में तोड़फोड़ करने का भी आरोप है। कुल मिलाकर स्थिति तनावपूर्ण है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद है। संशोधित वक्फ अधिनियम को वापस लेने की मांग को लेकर शुक्रवार को हजारों लोगों ने सूती थाने के सजुर चौराहे और शमशेरगंज थाने के धुलियान चौराहे पर अलग-अलग मार्च निकाला। जब जुलूस साजुर चौराहे पर पहुंचा और राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 12 को अवरुद्ध करने की कोशिश की तो पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोक दिया।
पुलिस को निशाना बनाकर हिंसा
कथित तौर पर इसके तुरंत बाद पुलिस को निशाना बनाकर बड़े पैमाने पर हिंसा शुरू हो गई। आरोप है कि पत्थर फेंके गए और गोलियां चलाई गईं। कई पुलिस अधिकारी और निर्दोष राहगीर कथित रूप से घायल हो गये। जंगीपुर पुलिस जिले के अधीक्षक आनंद रॉय के नेतृत्व में एक बड़ी पुलिस फोर्स इलाके में पहुंच गई। लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागकर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया गया। जुलूस में शामिल कुछ युवकों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 12 को जाम कर दिया और वहां खड़ी कारों में तोड़फोड़ करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इससे स्थिति गरमा गई। कथित तौर पर प्रदर्शनकारियों ने दो निजी बसों में आग लगा दी और कई मोटरसाइकिलों में तोड़फोड़ की। ब्रह्मपुर से पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने पुलिस से त्वरित कार्रवाई करने की अपील की है। अधीर ने मुर्शिदाबाद जिले के निवासियों से शांति बनाए रखने और कानून के अनुसार विरोध करने की भी अपील की।
3. चीन का पलटवार, अमेरिकी सामान पर टैरिफ बढ़ाकर 125% किया
अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ वॉर लगातार गहराता जा रहा है। चीन ने अमरीका से आने वाले सामान पर टैरिफ 84% से बढ़ाकर 125% कर दिया है। यह आज से लागू होगा। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को छोड़कर बाकी सभी देशों को रेसिप्रोकल टैरिफ पर 90 दिन की छूट दी थी। लेकिन चीन पर इसे बढ़ाकर 145 फीसदी कर दिया। इसके जवाब में अब चीन ने भी अमेरिका सामान पर टैरिफ बढ़ा दिया है लेकिन साथ ही कहा है कि वह इसे 125 फीसदी से ज्यादा नहीं करेगा।
अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ वॉर लगातार गहराता जा रहा है। चीन ने अमरीका से आने वाले सामान पर टैरिफ 84% से बढ़ाकर 125% कर दिया है। यह 12 अप्रैल से लागू होगा। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को छोड़कर बाकी सभी देशों को रेसिप्रोकल टैरिफ पर 90 दिन की छूट दी थी। लेकिन चीन पर इसे बढ़ाकर 145 फीसदी कर दिया। इसके जवाब में अब चीन ने भी अमेरिका सामान पर टैरिफ बढ़ा दिया है लेकिन साथ ही कहा है कि वह इसे 125 फीसदी से ज्यादा नहीं करेगा। अमेरिका और चीन दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाएं हैं। दोनों देशों के बीच अरबों डॉलर का ट्रेड होता है जिसमें अमेरिका घाटे में है। दोनों देशों के बीच चल रहे ट्रेड वॉर से दुनिया में मंदी आने और महंगाई बढ़ने की आशंका है।
चीन की कॉमर्स मिनिस्ट्री के प्रवक्ता ने अमेरिकी सामान पर टैरिफ बढ़ाने की बात कही है। प्रवक्ता ने कहा, ‘अमरीका की तरफ चीन पर लगातार बहुत ज्यादा टैक्स लगाना सिर्फ एक नंबर का खेल बन गया है। इसका कोई असली आर्थिक मतलब नहीं है। इससे सिर्फ अमरीका का ये तरीका दिखता है कि वो टैक्स को डराने-धमकाने के लिए हथियार की तरह इस्तेमाल कर रहा है। इससे वो खुद ही दुनिया में मजाक बन गया है। गर अमरीका टैक्स के साथ ये नंबर का खेल जारी रखता है, तो चीन इसमें शामिल नहीं होगा। लेकिन, अगर अमरीका चीन के हितों को नुकसान पहुंचाता रहा, तो चीन जवाबी कार्रवाई करेगा और अंत तक लड़ेगा।
4. किश्तवाड़ एनकाउंटर में तीन आतंकी मारे गए
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाया। 9 अप्रैल को शुरू हुए इस संयुक्त ऑपरेशन में तीन आतंकी मारे गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मारे गए आतंकवादियों में एक जैश का टॉप कमांडर भी शामिल है। यह ऑपरेशन जम्मू और कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के चात्रू के वन क्षेत्र में चल रहा है। सेना और अन्य सुरक्षा बलों ने मिलकर यह कार्रवाई की।
5. धोनी की कप्तानी में भी नहीं बदली सीएसके की किस्मत
कसी हुई गेंदबाजी के बाद बेहतरीन बल्लेबाजी से कोलकाता नाइटराइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को उसके घर में 8 विकेट से हरा दिया। आईपीएल 2025 में सीएसके की यह लगातार 5वीं हार है। केकेआर के खिलाफ धोनी की कप्तानी में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी सीएसके की टीम जैसे-तैसे निर्धारित 20 ओवर के खेल में 9 विकेट के नुकसान पर 103 रन का स्कोर खड़ा कर पाई। इसके जवाब में केकेआर ने 10.1 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली सीएसके के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर के लिए सुनील नरेन और क्विंटन डिकॉक ने धमाकेदार शुरुआत की। इन दोनों ओपनर बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी हुई। केकेआर का पहला विकेट क्विंटन डिकॉक के रूप में गिरा। डिकॉक 16 गेंद में तीन छक्के की मदद से 23 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा सुनील नरेन ने 18 गेंद में 44 रनों की पारी खेली, जबकि कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 17 रन बनाकर टीम की जीत को सुनिश्चित कर दिया। वहीं अंत में रिंकू ने भी 12 गेंद में 15 रन का योगदान दिया।
केकेआर के खिलाफ मुकाबले में सीएसके की बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप रही। केकेआर के गेंदबाजों ने सीएसके के दोनों ओपनर बल्लेबाजों को 16 रन के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इसके बाद मिडिल ऑर्डर में विजय शंकर और राहुल त्रिपाठी ने जरूर पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन केकेआर के गेंदबाजों के सामने वह भी नहीं टिक पाए। विजय शंकर 21 गेंद में 29 रनों की पारी खेली। वहीं राहुल त्रिपाठी ने 22 गेंद में 16 रनों का योगदान दिया।

वहीं एक छोर पर शिवम दुबे ने जरूर संघर्ष दिखाया, लेकिन वह भी टीम के लिए तेज तर्रार पारी नहीं खेल पाए। शिवम दुबे सीएसके के लिए अंत तक नाबाद रहते हुए 29 गेंद में 31 रनों की पारी खेली। इसके बाद धोनी समेत टीम के 6 बल्लेाजों ने मिलकर सिर्फ 6 रन जोड़े। यही कारण है कि सीएसके की टीम अपने घर में बुरी तरह से पिछड़ गई।
केकेआर की गेंदबाजी रही जबरदस्त
सीएसके और केकेआर के बीच यह मैच चेन्नई के चेपॉक क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में सीएसके के खिलाफ केकेआर की गेंदबाजी की बात करें तो वह जबरदस्त रही। केकेआर के लिए सबसे ज्यादा सुनील नरेन ने तीन विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा हर्षित राणा ने वरुण चक्रवर्ती ने भी अपना कमाल दिखाया और उन्होंने दो-दो विकेट झटके, जबकि वैभव अरोड़ा और मोइन अली ने भी केकेआर के लिए एक-एक सफलता हासिल की थी।
Add comment