पुष्पा गुप्ता
_सूर्य पर तेजी से बढ़ रहा है सनस्पॉट का आकार. दो दिनों में ही हो गया 10 गुना बड़ा. धरती के लिए खतरे की घंटी!_
सनस्पॉट के आसपास कई सौर लहरों, इलेक्ट्रोमैग्नेट रेडिएशन के बड़े विस्फोट जो सूर्य की सतह से बाहर निकलते हैं और अंतरिक्ष में फैल जाते हैं, ऎसा देखा गया है।
वे सभी फिलहाल सी-क्लास की लहरें हैं जो सोलर फ्लेयर की सबसे कमजोर श्रेणी है।
लेकिन अब वैज्ञानिकों ने सूर्य पर एक विशालकाय सनस्पॉट का पता लगाया है जो बेहद तेजी से बढ़ रहा है। खतरे की बात यह है कि इसका मुख सीधे पृथ्वी की तरफ है और आने वाले दिनों में इससे तेज सौर ऊर्जा निकल सकती है जो हमारी तरफ आ सकती है।
_सूर्य के ‘सक्रिय क्षेत्र’ में मौजूद इस सनस्पॉट का नाम AR3085 है जो कुछ दिनों पहले अस्थायी था। लेकिन अब यह 10 गुना बड़ा हो गया है और सनस्पॉट की एक जोड़ी जैसा प्रतीत हो रहा है जिसमें प्रत्येक का आकार पृथ्वी के बराबर है।_
सनस्पॉट के आकार में यह आश्चर्यजनक परिवर्तन सिर्फ दो दिनों में हुआ है।