अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

उल्टा चोर कोतवाल को डांटे

Share

 सुसंस्कृति परिहार

अभी 15 फरवरी की ही बात है जब सुको की खंडपीठ ने सरकार के चुनावी बांड बिक्री पर रोक लगाई और और हिसाब किताब तलब किया।इस असंवैधानिक कार्य से सरकार इतनी विचलित हो गई कि उसने कांग्रेस पार्टी के सभी खाते फ्रीज कर दिए।जिसका सीधा असर भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर पड़ा । दैनंदिन खर्च पर मुसीबत आ पड़ी।ये खाते इसलिए सील किए गए क्योंकि आयकर विभाग के मुताबिक आयकर नहीं भरा गया था।

इस ख़बर से पूरे देश में खलबली मच गई। चुनाव सर पर हों और खाते फ्रीज। दिल्ली में इसके विरोध में यूथ कांग्रेस के आव्हान पर मोदी की इस तालाबंदी का डटकर विरोध हुआ।अजय माकन ने बताया कि आयकर विभाग ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और भारतीय युवा कांग्रेस के बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है।यह कार्रवाई वर्ष 2018-19 के लिए आईटी रिटर्न दाखिल करने में 45 दिन की देरी की वजह से हुआ। माकन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट किया, ”यह कांग्रेस का खाता बंद नहीं किया गया है बल्कि लोकतंत्र को बंद कर दिया गया है. जब चुनाव की घोषणा सिर्फ एक महीने दूर है, उन्होंने प्रमुख विपक्षी दल का खाता फ्रीज कर दिया है, क्या देश में एक ही पार्टी का शासन रहेगा?” उन्होंने आगे बताया कि कांग्रेस के चार खाते फ्रीज कर दिए गए हैं. माकन ने कहा कि पार्टी ने उनके खाते को डीफ्रीज करने के लिए आयकर अपीलीय प्राधिकरण (आईटीएटी) से संपर्क किया है. आयकर विभाग ने पार्टी से 210 करोड़ रुपये की मांग की है. माकन ने कहा, उन्हें 2018-19 के लिए अपना आईटी रिटर्न 31 दिसंबर, 2019 तक दाखिल करना था, लेकिन पार्टी 40-45 दिनों की देरी से रिटर्न फाइल किया था।

 कांग्रेस नेता राज्ययसभा सदस्य प्रखर वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा ने एक वीडियो संदेश में कहा कि आईटी बेंच में हमने अपनी बात रखी। कोर्ट से हमने कहा कि हमारे पास सबूत हैं और हमें असंगत रूप से दंडित नहीं किया जा सकता। तन्खा ने कहा कि हमारे ऊपर 115 करोड़ का टैक्स कैसे बनता है? हम इस पर बहस करना चाहते हैं। मामले की अगली सुनवाई अब बुधवार को होगी। फिलहाल आयकर विभाग ने तीन घंटे बाद खातों से फ्रीज हटा दी गई।

ये चुनाव बांड की अवैधानिक बिक्री से उपजी फौरी कारवाई थी। इससे तो यह जाहिर होता है उल्टा चोर कोतवाल को डाट रहा हो। कांग्रेस के प्रति सरकारी एजेंंसी आयकर विभाग की यह कार्रवाई निंदनीय तो है ही साथ ही साथ बदले की भावना से की गई साजिश लगती है। टैक्स भरने में देरी कोई बड़ा अपराध नहीं उसे वसूलना सरकार को आता है किंतु सभी खाते फ्रीज करना उनकी विकृत मानसिकता दर्शाता है ताकि कांग्रेस के चुनाव अभियान को पंगु बना दिया जाए ।

इस कड़वी सच्चाई को समझते हुए इसलिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, डरो मत मोदी जी, कांग्रेस धन की ताकत का नहीं, जन की ताकत का नाम है. हम तानाशाही के सामने न कभी झुके हैं, न झुकेंगे. भारत के लोकतंत्र की रक्षा के लिए हर कांग्रेस कार्यकर्ता जी जान से लड़ेगा।

फिलहाल फ्रीज खाते बंद होने पर जबरदस्त विरोध के 3घंटे बाद खुलने पर चोर सकते में है।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें