-डॉ. सुरेश खैरनार
लखनऊ के हमारे दोस्त शाहनवाज़ अहमद कादरी ने संपादित की हुई 512 पन्नों की “राजनारायण एक नाम नहीं इतिहास है” शीर्षक की किताब को पढ़ने के बाद मै अपना सेल्फ कन्फेशन और किताब की समीक्षा करने के लिए यह लेख लिख रहा हूँ. हालांकि शाहनवाज जी काफी समय से मुझे भी आग्रह कर रहे थे “कि मैं भी राजनारायण जी के ऊपर कुछ लिखूं”. लेकिन बचपन से ही महाराष्ट्र के प्रजा सोशलिस्ट पार्टी के नेताओं से रामनारायण जी के बारे में जो भी कुछ सुनते आया था, वह एक हास्यास्पद व्यक्ति से आगे कुछ नहीं थे. लेकिन इस किताब को पढने के बाद मुझे यह बात स्वीकार करने में कोई संकोच नहीं हो रहा है ” कि मेरे मन में राम नारायण जी के बारे में बनी हुई छवि गलत थी. और डॉ. राम मनोहर लोहिया के बाद सही मायने में उनके “जेल, वोट और फावडे का सिद्धांत” पर खरे उतरने वाले लोगों में, राजनारायण जी एक थे.

आजादी के तीस साल पहले पैदा हुए नारायण जी ( 23 नवंबर 1917 ) कुल मिलाकर 69 साल की जिंदगी जिएं. ( 31 दिसंबर 1986 मृत्यु ) काशी के राज परिवार में पैदा हुए राजनारायण जी फकीर जैसा जीवन जीए . हालांकि चार बेटे और एक बेटी के पिता होने के बावजूद और खुद एक सामंती परिवार में पैदा होने के बावजूद, अपने परिवार के किसी भी सदस्य को तथाकथित राजनीतिक, उत्तराधिकारी के जमाने में, एक भी सदस्य राजनीति में नहीं है. सब के सब एक सामान्य जीवन, वह भी अपने बलबूते पर, पढ़लिख कर नौकरी में रहे हैं. आज कल में ही तीन नंबर के बेटे श्री. जयप्रकाश उत्तर प्रदेश सरकार की नौकरी से निवृत्त होकर इलाहाबाद में रहने वाले की मृत्यु हुई है. सबसे बड़ा बेटा भुवनेश्वर प्रकाश की युवावस्था में ही बीमारी से मृत्यु हो गई थी. दो नंबर के पुत्र मोहन जी गांव में रहकर खेती-बाड़ी का काम करते हैं. और छोटे पुत्र ओमप्रकाश बैंक की नौकरी से निवृत्त होकर वाराणसी में ही रहते हैं. और पुत्री सावित्री देवी आजमगढ़ में ब्याहता है. यह सब विस्तार से देने की वजह राजनारायण जी की छवि हमारे अपने आंखों में क्या थी ? और वास्तविक स्थिति क्या है ? यह लोगों को पता चलना चाहिए इसलिए दे रहा हूँ.

राजनारायण जी के राजनीतिक जीवन की शुरुआत, उम्र के तेरह साल के थे, ( 1930 ) तब से शुरू हुई है. बनारस विश्वविद्यालय के विद्यार्थी नेता के रूप में, उन्होंने अपने जीवन की शुरुआत की थी. और युद्ध विरोधी प्रदर्शन के कारण 1939 में पहली गिरफ्तारी हुई. तो फिर लोहिया के जेल फावड़ा और वोट के अनुसार आजादी मिलने तक तीस साल के पहले ही पांच साल जेल में बंद रहे.
आजादी के बाद डॉ. राम मनोहर लोहिया “के जो जमीन को जोते वही बोवे, वह जमीन का मालिक है ” नारे के अनुसार अपने हिस्से की पुश्तैनी जमीन पर, जो भी जोतदार थे, उन्हें अपने हिस्से की जमीन का मालिकाना हक घोषित कर दिया.
महाराष्ट्र के पंढरपुर के विट्ठल मंदिर दलितों को प्रवेश सत्याग्रह आंदोलन की शुरुआत साने गुरुजी के नेतृत्व में 1948 में हुई थी. और उसकी काफी चर्चा भी है. लेकिन 1956 में काशी विश्वनाथ मंदिर में दलितों को प्रवेश सत्याग्रह आंदोलन का नेतृत्व राजनारायण जी के नेतृत्व में हुआ है. और उस सत्याग्रह के समय पुलिस तथा सेना तैनात कर दी गई थी. लेकिन राजनारायणजी ने सेना और पुलिस की परवाह न करते हुए, सत्याग्रह किया. जिसमें उन्हें लहूलुहान होने तक पुलिस ने मारा. और छ महीनों के लिए घायलावस्था में ही जेल में बंद कर दिया था. लेकिन दलितों को मंदिर प्रवेश और मंदिर के बाहर “दलितों को प्रवेश वर्जित है” कि तख्ती को खोदकर ही दम लिया.
और उसी तरह अंग्रेजी शासन तो हट गया था, लेकिन 1957 में आजादी के दस साल के बावजूद, अंग्रेजों की मूर्तियां जगह – जगह मौजूद थी. राजनारायणजी पहले नेता थे जिन्होंने इस मुद्दे पर, बनारस के बेनिया बाग में विक्टोरिया रानी की मूर्ति को लेकर, पहले उन्होंने तरिकेसे सरकार को निवेदन दिया “कि अब अंग्रेजो के जगह पर, देशी लोग आ गए हैं, तो गुलाम के प्रतिक इन मूर्तियों को हटाने के लिए कहा. ” लेकिन सरकार ने मूर्ति को हटाने की मांग को ठुकराया दिया तो राजनारायण जी कहां मानने वाले थे ? सो उन्होंने हल्ला बोल, शैली में आंदोलन शुरू कर दिया. और जबरदस्त पुलिस बंदोबस्त के रहते हुए मूर्ति तक अपने साथियों के साथ पहुंचे और मूर्ति को धराशायी करके ही रुके.
हालांकि उनकी इस कृति में पुलिस लगातार लाठीचार्ज किए जा रही थी. और उसके बाद 27 महीनों के लिए, जेल में बंद कर दिया था. मतलब राजनारायणजी आजादी के बाद, आजादी के पहले की तुलना में, अधिक समय जेल में बंद रहे हैं. आपातकाल के उन्नीस महीने अलग से.
और उसमे भी श्रीमती इंदिरा गांधी के 1971 बांग्लादेश की लड़ाई के आलोक में उनके खिलाफ सभी विरोधी दलों के तरफसे अटल बिहारी वाजपेयी से लेकर कोई भी नेता चुनाव लड़ने के लिए, तैयार नहीं हो रहा था. अकेले राजनारायण जी ने इस चुनौती को स्वीकार कर के रायबरेली से चुनाव लड़ा. और हारने के बाद भी नहीं माने.क्योंकि चुनाव में धांधली के आरोप में इंदिरा गाँधी जी के खिलाफ इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दायर की. और सभी लोग हंसी मजाक उड़ाने के बावजूद ( सोशलिस्ट भी ) राजनारायणजी नहीं माने. उन्होंने कहा “कि श्रीमती इंदिरा गांधी ने चुनाव में धांधली की है.” और आश्चर्य की बात राजनारायणजी इलाहाबाद हाई कोर्ट में, श्रीमती इंदिरा गांधी के खिलाफ अपना मामला जीत गए.
और वैसे भी भारत में गुजरात से लेकर बिहार तक, विद्यार्थियों का आंदोलन चल रहा था. और उसका नेतृत्व जयप्रकाश नारायण कर रहे थे. 12 जून 1975 के दिन इलाहाबाद हाई कोर्ट के जगमोहन लाल सिन्हा नाम के जज ने, अपने फैसले में कहा “कि श्रीमती इंदिरा गांधी ने, अपने चुनाव में भ्रष्ट तरीका इस्तेमाल करने के कारण, चुनाव जीती है. इसलिए उन्हें लोकसभा के सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया”. और संपूर्ण विश्व में भूकंप जैसा माहौल बन गया था. और मुख्यतः भारत की आजादी के बाद हमारे न्यायालय के इतिहास में पहली बार किसी जज ने देश के सबसे बड़े पद पर बैठे हुए व्यक्ति के खिलाफ फैसला देने के कारण न्यायालय का मान बढ़ाया. और राजनारायणजी को मस्खरा समझने वाले लोगों को अचानक वह राष्ट्रीय स्तर के नेता लगने लगे. और तब से राजनारायणजी के नाम के आगे नेताजी शब्द उनके मृत्यूपरांत भी जारी है.
इंदिरा गाँधी, जयप्रकाश नारायण के आंदोलन तथा राजनारायण जी के मामले की हार और जॉर्ज फर्नाडिस के नेतृत्व में चल रहे रेल्वे कर्मचारियों के हड़ताल से तंग आकर आपातकाल की घोषणा 25 जून 1975 के दिन कर दी.

और उन्नीस महिनो के बाद विभिन्न एजेंसियों के रिपोर्ट के आधार पर जनवरी 1977 में पांचवीं लोकसभा बर्खास्त कर के चुनाव की घोषणा कर दी. और राजनारायणजी ने जेल से ही घोषणा कर दी, “कि मै श्रीमती इंदिरा गांधी के खिलाफ चुनाव लडुंगा. ” हालांकि उन्हें फरवरी के आठ तारीख को रिहा करने के बावजूद वह अपने निर्णय पर अटल रहे. उनके शुभचिंतकों ने कहा “कि आप दो जगह से चुनाव लड़िए. ” इसके लिए उन्हें प्रतापगढ़ से चुनाव लड़ने के लिए कहा गया. (क्योंकि वहाँ की संसदीय क्षेत्र से पांच विधानसभा सीट में से तीन सोशलिस्टों के पास थे ! ) इसलिए सभी साथियों का आग्रह था. “कि उन्हें दोनों जगह से लड़ने के लिए कहा गया. लेकिन वह नहीं माने. और सिर्फ रायबरेली से ही खड़े हुए. और 52 हजार वोटों से श्रीमती इंदिरा गांधी के खिलाफ जीत दर्ज की.
और इसलिए राजनारायणजी का नाम भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों से लिखा गया. उन्हें भारत के जिमी कार्टर से लेकर, जॉयंट किलर जैसे उपाधियों से नवाजा गया. भारत और विश्व के मीडिया ने अपने सर आंखों पर बिठाया है. मतलब कुछ दिनों पहले एक मस्खरा के रूप में उसी मीडिया ने राजनारायण जी को लेकर क्या – क्या वाक्यों का प्रयोग नहीं किया था ? और आज वही मिडिया, उनके तारीफ करते हुए उनकी तारीफ के पुल बांध रहा है.
1977 में जनता सरकार में, उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री के रूप में भारत की उपेक्षित चिकित्सा पद्धतियों में से होमिओपॅथी, आयुर्वेद तथा यूनानी, और अन्य पारंपरिक पद्धतियों को पहली बार, एलोपैथी के बराबर दर्जा देने का फैसला लिया.
जो बात मेरे खुद के होमिओपॅथी कॉलेज के दिनों में मैंने कॉलेज के जी. एस. होने के नाते बहुत कोशिश की थी. उसके लिए दिल्ली जाकर ( 1971-72 ) तत्कालीन राष्ट्रपति श्री. वी. वी. गिरी को राष्ट्रपति भवन में जाकर, एक प्रतिनिधिमंडल के साथ मिला था. और उन्हें होमिओपॅथी तथा आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति और यूनानी तथा कुछ और भी पारंपरिक रूप से, हज़ारों वर्षों से अधिक समय से चली आ रही चिकित्सा पद्धतियों का शास्त्रीय तरीके से संज्ञान लेते हुए, उन्हें एलोपैथी के साथ ही, दर्जा देने की मांग की है. और मेरी मांग के पांच सालों के भीतर राजनारायणजी ने स्वास्थ्य मंत्रालय का कार्यभार संभालने के बाद तुरंत ही यह निर्णय लिया है इसलिए मैंने दिल्ली जाकर उन्हें विशेष धन्यवाद ज्ञापन सौंपा है.
मेरे लिए सबसे अहम बात आर. एस. एस. के साथ जनसंघ के संबंधों को देखते हुए मैंने आदरणीय एस. एम. जोशी जी को आपातकाल के समय कहा था, “कि जनसंघ के साथ चुनाव के लिए तात्कालिक रूप से गठबंधन कर सकते लेकिन इस दल के साथ सोशलिस्ट पार्टी का विलय कर के बहुत बड़ा नुकसान सोशलिस्टो का होगा. क्योंकि जनसंघ आर. एस. एस. की राजनीतिक इकाई है. इसलिए उनकी वैचारिक प्रतिबद्धता हिंदूत्ववादी तथा समाजवाद और सेक्युलरिज्म के विरोधी और पूंजीवादी व्यवस्था के समर्थक दल के साथ सोशलिस्टो ने एक पार्टी बनाना बहुत गलत निर्णय होगा. और इस प्रक्रिया में सबसे अधिक नुकसान सोशलिस्टो का होगा. इसलिए तात्कालिक रूप से चुनावी गठबंधन तक ठीक हैं. लेकिन जनसंघ के साथ एक दल बिल्कुल गलत है. ” और इसलिए मैं खुद व्यक्तिगत रूप से जनता पार्टी के तरफसे नही था. और मुझे अमरावती लोकसभा के लिए महाराष्ट्र जनता पार्टी के अध्यक्ष, जेपी के आग्रह पर बने थे. तो उस हैसियत से, आदरणीय एस. एम. जोशी जी ने कहा” कि तुम्हारे चुनाव में, मै खुद अपनी पूरी क्षमता से जेपी, जगजीवन राम तथा विजया लक्ष्मी पंडित को भी प्रचार के लिए अमरावती ले आऊंगा. ” लेकिन मै नहीं माना तो उन्होंने महाराष्ट्र जनता पार्टी के अध्यक्ष होने के नाते मुझे महासचिव बनने का आग्रह किया.. तो वह भी मैंने अस्वीकार कर दिया था. क्योंकि जनसंघ के साथ जनता पार्टी का प्रयोग कैसा गलत था आज उसे बताने की आवश्यकता नहीं है .
इस कारण जब, चंद कुछ दिनों के भीतर ही जनसंघ के मंत्रियों के साथ संघ के लोग हस्तक्षेप करते हुए देखकर राजनारायण जी के कान खड़े हुए. और उन्होंने विधीवत प्रधानमंत्री मुरारजी देसाई के सामने यह मामला उठाया. लेकिन आजादी के पहले अंग्रेजी सल्तनत में कलेक्टर के पद पर कार्यरत रहते हुए, और अपने आपको जवाहरलाल नेहरू, विनोबा जयप्रकाश से अधिक गांधीवादी समझने वाले, मोरारजी भाई ने सीधे – सीधे अनदेखी की. जैसा कि गांधी हत्या के पहले ही नगरवाला नाम के एक पुलिस अधिकारी ने मुंबई राज्य के गृहमंत्री रहते हुए, मोरारजी देसाई को 30 जनवरी 1948 कुछ दिनों पहले ही, “कहा कि मुझे बैरिस्टर विनायक दामोदर सावरकर की गतिविधियों में संशयास्पद नजर आ रहा है. और यह आदमी महात्मा गाँधी जी के हत्या का षड्यंत्र कर रहा है. इसलिए आप मुझे इसे गिरफ्तार करने की इजाजत दीजिए”. तो मोरारजी देसाई नगरवाला के ऊपर गुस्सा होकर उसे डांट कर कहा “कि खबरदार सावरकर को हाथ लगाया तो महाराष्ट्र में दंगे शुरू हो जायेंगे. ” हिंदुत्ववादियों के प्रति मोरारजी देसाई की सहानुभूति कितनी पुरानी है. यह बात सामने लाने के लिए मै मनोहर मुलगांवकर की किताब ‘The men who killed Gandhi’ के हवाले से लिख रहा हूँ. वैसे भी संगठन कांग्रेस पूराने पोंगा पंथी पार्टी होने के कारण उन्हें आर एस एस के प्रति लगाव था. राजनारायणजी ने दोहरी सदस्यता के मुद्दे को सबसे पहले पार्टी के भीतर उठाया था. लेकिन कुछ लोगों को सत्ता के मोह में राजनारायण जी की बात ठीक नहीं लगी. तो राजनारायण जी ने अपने मंत्री पद से त्यागपत्र दे दिया. और अपने ही पार्टी के सरकार के खिलाफ विपक्ष की भूमिका में आ गए. और संपूर्ण देश में दोहरी सदस्यों वाले मुद्दे पर जन जागरण करने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन मीडिया में शुरू से ही आर. एस. एस. के लोगों की भरमार होने के कारण राजनारायण जी की छवि खराब करने के लिए विशेष रूप से, तेज गति से अभियान चलाया गया था. और यह सब देखकर, उन्होंने जुलाई 1979 में बगावत का झंडा बुलंद कर जनता पार्टी तोडकर जनता पार्टी सेक्युलर का गठन किया. और मोरारजी देसाई की सरकार को धराशायी कर दिया. हालांकि इस काम में आर एस एस के बारे मे मधु लिमये बौद्धिक स्तर पर किला लड रहे थे. और शुरू के दिनों में जॉर्ज फर्नांडिस साथ दे रहे थे. जो बाद में आर एस एस के हनुमान जी की भूमिका में चले गए. और उन्होंने गुजरात दंगों का भरी लोकसभा में समर्थन किया है. और ओडिशा के कंधमाल जिले के मनोहरपुर के पच्चीस साल पहले से ऑस्ट्रेलिया से आकर कोढियों की सेवा करने वाले फादर ग्रॅहम स्टेन्स और उनके दोनों बच्चों की जलाने की घटना को क्लीन चिट दिया है. यह जॉर्ज फर्नाडिस के राजनीतिक पतन का भी दौर उनके जीवन की आखिरी राजनीतिक पारी में देखकर मै स्तब्ध हूँ. क्योंकि सेक्युलर, समाजवादी और राजनारायणजी से भी अधिक प्रचारित संघर्षशील समाजवादी का समाजवादी पार्टी के आखिरी अध्यक्ष जॉर्ज की उपस्थिति में पार्टी के विसर्जन को दिल्ली के विट्ठल भाई पटेल के लॉन में आचार्य केलकर जी के साथ मैंने अपनी आंखों से देखता हूँ. और अपने ही आंखों के सामने नई शताब्दी में एनडीए के अध्यक्ष बनने से लेकर गुजरात जैसे राज्य प्रायोजित दंगे को खुद 27 फरवरी 2002 से मार्च दो तारीख तक गांधीनगर में मौजूद थे. और नरेंद्र मोदी ने जॉर्ज रक्षा मंत्री रहते हुए भी 24 घंटो तक सेना को अहमदाबाद के एयरपोर्ट के बाहर नहीं निकलने दिया. यह बात तीन हजार सैनिक और उनके सेनापति लेफ्टिनेंट जनरल जमीरुद्दीन शाह को और हमारे देश के रक्षा मंत्री गुजरात में कौन-सी जिम्मेदारी का निर्वाह कर रहे थे? और गुजरात का पोग्राम खुद अपनी आंखों से रहकर देखने वाले जॉर्ज फर्नांडिस लोकसभा में गुजरात दंगों के समर्थन में भाषण देते हुए, देखकर मुझे तो लगा कि यह जॉर्ज फर्नांडिस की राजनीतिक आत्महत्या की शुरुआत है. इसलिए दोहरी सदस्यता की लड़ाई में सबसे पहले राजनारायणजी और मधु लिमये दोनों ने अपने राजनीतिक करियर दाव पर लगा कर संघ के खिलाफ लड़ाई लड़ी है. और संघ की मीडिया विंग ने इन दोनों समाजवादी नेताओं के मूर्तिभंजन का कार्यक्रम चलाकर इनकी छवि बिगाड़ने की कोशिश की है. इसलिए राजनारायण जी के ऊपर हमारे अजीज दोस्त शाहनवाज़ कादरी साहब ने अपनी खुद की जेब से पैसे लगाकर राजनारायण जी के प्रति उनकी निष्ठा और प्रतिबद्धता का परिचायक है. इन 512 पन्नों की किताब में संस्मरणात्मक लेखो के अलावा वैचारिक लेख राजनारायणजी के दिए हुए साक्षात्कार खुद राजनारायण जी की कलम से लिखे गए लेखों से लेकर संसदीय लाइब्रेरी से उनके संसदीय कार्य के बारे में 31 महत्वपूर्ण मुद्दों के ऊपर उठाए गए मुद्दों पर 144 पृष्ठों में वृहद जानकारी दी गई है. वह बहुत ही महत्वपूर्ण और देश के अहम मुद्दों के ऊपर उन्होंने अपने संसदीय जीवन में ऐतिहासिक भूमिका निभाई है. जिसका दस्तावेज के रूप में बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए शाहनवाज़ कादरी साहब की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है. भारतीय राजनीति के उपेक्षित हंस को उजागर करने का महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए हमारे मित्र शाहनवाज जी को विशेष रूप से हृदय से धन्यवाद.
मै खुद आचार्य केलकर के साथ जनता पार्टी में सोशलिस्ट पार्टी के विसर्जन विठ्ठल भाई पटेल के लॉन दिल्ली में आयोजित सम्मेलन में हाजिर थे. जॉर्ज फर्नांडिस की अध्यक्षता में पार्टी का विसर्जन हुआ है. शायद आचार्य केलकर पार्टी के स्थापना के समय होंगे ( 1934 नासिक में ) मैं इस दुनिया में उसके उन्नीस साल बाद ( 1953 ) आने के कारण मुझे स्थापना के समय हाजीर रहने का मौका नहीं मिला. लेकिन समय की विडम्बना ही कहना चाहता हूँ “कि मैं अपने हृदय के बचपन से राष्ट्र सेवा दल के कारण, नजदीक की पार्टी के विलय के सम्मेलन को अपनी आंखों से देख रहा था. और मैं और आचार्य केलकर बहुत ही दुखद स्थिति में वह विसर्जन जैसे अपने जीवन के सबसे प्रिय व्यक्ति को अग्नि पर चढते हुए देखकर, जैसा दुःखी मन स्थिति में हम दोनों बहुत ही गमगीन होकर वह नजारा देखने को मजबूर थे. कालाय तस्मै नमः
डॉ. सुरेश खैरनार,14 मार्च 2025, नागपुर.
Add comment