करीना कपूर लगातार 24 साल से बॉलीवुड फिल्मों में छाई हुई हैं। अपने 44वें जन्मदिन पर करीना कपूर ने लाल ड्रेस में खूबसूरती का जलवा बिखेरा। इसकी तस्वीरें करीना ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं। बॉलीवुड की बेबो के नाम से मशहूर करीना कपूर ने महज 20 साल की उम्र में ही फिल्मों में कदम रख दिया था। शुरुआत में पर्दे पर ग्लैमर के साथ दर्शकों का दिल जीता और अपनी एक्टिंग को धार देकर फिल्मों की सुपरहिट हीरोइन बन गईं। अपने 24 साल के करियर में करीना अब इतनी बड़ी स्टार बन गईं हैं कि बिना हीरो के भी फिल्म हिट कराने की दम रखती हैं। करीना कपूर की इसी साल रिलीज हुई फिल्म द क्रू इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। इस फिल्म में करीना कपूर ने अपनी गर्ल गैंग तब्बू और कृति सैनन के साथ मिलकर बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपयों की कमाई कर सभी को हैरान कर दिया था। हालांकि करीना कपूर की सोलो लीड फिल्म द बकिंघम मर्डर कोई खास कमाई नहीं कर पाई, इसके बाद बावजूद करीना की एक्टिंग ने खूब तालियां बटोरीं। करीना ने साल 2000 में फिल्म रेफ्यूजी से करियर की शुरुआत की थी। हालांकि ये फिल्म कमाई के मामले में कोई खास काम नहीं कर पाई, लेकिन फ्लॉप नहीं हुई। इसके बाद 2001 में आई करीना की फिल्म मुझे कुछ कहना है बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही। यहीं से करीना कपूर के स्टारडम के सितारे फलक चूमने लगे।
बॉलीवुड एक्ट्रेस ने पहनी आंटी टैग की टी-शर्ट, बोलीं-मुझे खुलकर बुलाओ
जीनत अमान बॉलीवुड की ऐसी एक्ट्रेस रही हैं जिन्होंने सामाजिक रूढिय़ां तोडक़र एक नई लीक खींची और अपनी ग्लैमरस इमेज बनाकर हिट रहीं। 70 के दशक में जीनत अमान अपने समय की सबसे खूबसूरत और बिंदास हीरोइन रहीं हैं। अब जीनत अमान ने अपने इंस्टाग्राम पर उन महिलाओं को करारा जवाब दिया जो आंटी सुनते ही मुंह फुला लेती हैं। जीनत अमान ने आंटी के टैग की टीशर्ट पहनकर लिखा कि मुझे खुलकर आंटी बुलाओ कोई दिक्कत नहीं है। जीनत अमान ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो पोस्ट की है। इस फोटो में जीनत अमान ने सफेद रंग की टी-शर्ट पहनी है जिसपर आंटी लिखा है। इस फोटो के साथ एक लंबा-चौंड़ा पोस्ट भी जीनत अमान ने लिखा है। जीनत लिखती हैं, किस होशियार ने तय कर लिया कि आंटी एक अपमानजनक शब्द है। मैं तो इससे सहमत नहीं हूं। हम बिना इन आंटियों के जिंदगी में क्या करेंगे, जो हमें सुरक्षा देती हैं और जिंदगी को आसान बनाती हैं। भारतीय आंटियां हर जगह हैं। खास बात ये है कि किसी भी आंटी से आपका रिश्ता गहरा होना जरूरी नहीं है। आंटी हमारे बुरे वक्त में सहारा बनती है, वो आपकी उदासी को समझती है, हमें गर्म भोजन कराती हैं। हमें गर्व होना चाहिए कि आंटियों की वजह से ही जिंदगी कितनी गुलजार हो जाती है। आप आंटी सुनकर कुछ भी सोच सकते हैं, या एक महिला जो अच्छी है, जिनके पास जिंदगी के तजुर्बे हैं और आपको अनुभव से मदद करती हैं। मैं ऐसी इंसान हूं जिसके दिल में आंटियों के लिए बेहद इज्जत और प्यार है।
मॉडल थी सुपरस्टार की बहन, अब बन गई ब्रह्मचारिणी, चाल-ढाल भी बदली
बरखा मदान से लेकर विनोद खन्ना तक फिल्मी दुनिया में कई ऐसे सितारे हुए जिन्होंने अपनी आलीशान जीवनशैली और शोहरत भरी जिंगदी छोडक़र एक आम जिंदगी चुनी और आध्यात्म की राह पर निकल पड़े। किसी ने धर्म को चुना तो कई संन्यासी बन गया। ऐसी ही एक और हस्ती भी हैं, जिन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में नाम कमाया, सफल बिजनेसवुमन बनीं और अब सब छोडक़र ब्रह्मचारिणी बन गई। ये कोई और नहीं बल्कि आशिकी से स्टारडम हासिल करने वाले एक्टर राहुल रॉय की मुंहबोली बहन हैं। एक्टर राहुल रॉय की बहन पिया ग्रेसी रॉय खुद एक सेलिब्रिटी थी। पॉपुर मॉडल होने के साथ ही वो टैलेंट मैनेजमेंट फर्म चलाती थीं। सोशल मीडिया पर उनके 1.3 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, लेकिन अब उन्होंने सब छोड़ दिया है और अलग ही जिंदगी जीने लगी हैं। ब्रह्मचारिणी बनने के बाद उनके भाई राहुल रॉय भी उनके शिष्य बन गए हैं और हर काम उनकी राय मानते हुए ही करते हैं। वो अक्सर अपने भाई के साथ नजर आती हैं और राहुल रॉय के हर फैसले में पूरा दख्ल रखती हैं। पिया ग्रेसी रॉय ने ब्रह्मचारिणी बनने के बाद अपना नाम भी बदल दिया है।
Add comment