‘पुष्पा 2’ की कमाई में नए साल के पहले दिन कमाई में उछाल आया है। अपने रिलीज के 28वें दिन भी फिल्म शानदार प्रदर्शन कर रही है। आइए जानते हैं फिल्म ने कुल कितना कलेक्शन किया?
‘पुष्पा 2’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। नए साल पर इसकी कमाई में उछाल आया है। फिल्म अपने रिलीज के 28वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ने के बाद अब आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ का भी रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है। आइए जानते हैं फिल्म ने 28वें दिन कितना कलेक्शन किया?
28वें दिन का कलेक्शन
‘पुष्पा 2’ ने नए साल की छुट्टियों का खूब फायदा उठाया, जिसके बदौलत फिल्म ने बॉक्स ऑफिस से 28वें दिन अब तक 11.94 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। ‘पुष्पा 2’ के आगे वरुण धवन की हालिया रिलीज फिल्म ‘बेबी जॉन’ भी नहीं टिक पाई। हालांकि, हॉलीवुड फिल्म ‘मुफासा’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए 100 करोड़ रुपये के कलेक्शन के आंकड़े को पार कर लिया।
दंगल का तोड़ सकती है रिकॉर्ड
‘पुष्पा 2’ आमिर खान की फिल्म दंगल का रिकॉर्ड तोड़ने को भी तैयार है। फिल्म दंगल के रिकॉर्ड के करीब पहुंच चुकी है। ‘पुष्पा 2’ अब आमिर खान की 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘दंगल’ के ऑल टाइम रिकॉर्ड के करीब पहुंच रही है। दंगल ने दुनियाभर में 2070.3 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं, ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा कायम रखते हुए सिर्फ 25 दिनों में 1760 करोड़ की कमाई की है।
बुधवार को ‘पुष्पा 2’ किस फिल्म से रही कितना आगे:
फिल्म | कलेक्शन |
पुष्पा 2 | 11.94 करोड़ रुपये |
मुफासा | 8.53 करोड़ रुपये |
बेबी जॉन | 2.45 करोड़ रुपये |
‘पुष्पा 2’ का कुल कलेक्शन
अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस से अब तक कुल 1183.54 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। ‘पुष्पा 2’ ने सबसे ज्यादा हिंदी भाषा से कमाई की है। फिल्म ने हिंदी भाषा से कुल 765.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
Add comment