*(भाग -12)*
*प्रोफेसर राजकुमार जैन*
*श्रीमती इंदिरा गांधी ने शर्त रखी थी की जनता( एस )किसी भी शर्त पर जनता पार्टी में पुनः शामिल नहीं होगी, चाहे दोहरी सदस्यता का सवाल हल भी हो जाए।*
*उधर बाबू जगजीवन राम ने घोषणा। कि वह कांग्रेस आई के समर्थन से चौ. चरणसिंह सरकार को हटाने को तैयार हैं।*
*इधर राजनारायणजी संजय गांधी से गुप्त मुलाकात कर रहे थे कि चौ. चरणसिंह की सरकार बनी रहे,* *क्योंकि जगजीवन रामजी ने कांग्रेस से तालमेल के लिए अपने दूत डॉ. एन. तिवारी को संजय गांधी से मिलने के लिए भेजा था।*
*20 अगस्त को सदन में बहुमत सिद्ध करना था* ।
*श्रीमती इन्दिरा गांधी ने, जनता पार्टी की सरकार को तोड़ने के लिए चौ. चरणसिंह का समर्थन किया था।*
*उनकी रणनीति थी कि बाद में चौ. चरणसिंह की सरकार गिरा देंगे। तब मध्यवर्ती चुनाव के अलावा और कोई उपाय नहीं होगा।*
*कांग्रेस पार्टी ने घोषणा कर दी कि वे विश्वास प्रस्ताव पर चौ. चरणसिंह के पक्ष में मतदान नहीं करेंगे।*
*20 अगस्त को सदन में बहुमत सिद्ध करने से पहले ही चौ. चरणसिंह ने इस्तीफ़ा दे दिया।*
*अन्य किसी भी नेता ने प्रधानमंत्री पद पर दावा पेश नहीं किया, क्योंकि किसी के पास भी आवश्यक संख्या बल नहीं था।*
*इसके साथ ही जनता पार्टी का पटाक्षेप हो गया।*
*जारीहै-*