*शिकायत के बाद भी मंडी समिति नहीं कर रही कार्रवाई*
इंदौर । कृषि उपज मंडी समिति में किसानों की फसल की सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं होने से आए दिन मंडी में से किसानों की फसल चोरी हो रही है । इंदौर और उज्जैन संभाग की कई मंडियों की यही हालत है ।
संयुक्त किसान मोर्चा के रामस्वरूप मंत्री और बबलू जाधव ने बताया कि कृषि उपज मंडी सुरक्षा के नाम पर सिक्योरिटी एजेंसी को करोड़ों रुपए का भुगतान करती है, लेकिन नियुक्त सिक्योरिटी गार्ड किसानो की फसल की कोई रखवाली नहीं करते हैं और आए दिन मंडियों में किसानों की फसलों की चोरी हो रही है। ताजा मामला बडनगर मंडी का है, जहां पर ग्राम मुरावड का थाना कानवन के किसान विजय पटेल 1 दिसंबर को दो बोरी सोयाबीन बेचने के लिए लाए थे । मंडी समिति ने उक्त सोयाबीन नीलाम भी कर दिया था, जो 4750 प्रति क्विंटल की दर पर लाइसेंसी व्यापारी हीरालाल ने खरीदा था । किसान नीलामी के बाद तुलावटी हम्माल को ढूंढने गया तब तक दो बोरी में से एक बोरी सोयाबीन गायब हो गया । जिसकी शिकायत बडनगर मंडी सचिव को किसान विजय पटेल ने की । लेकिन आज दिनांक मंडी समिति ने कोई कार्रवाई नहीं की है ।
गौरतलब है कि नीलामी के बाद मंडी समिति की जिम्मेदारी होती है कि वह फसल की सुरक्षा करें और किसान को उसकी उपज का मूल्य दिलाए । लेकिन इंदौर उज्जैन संभाग की सभी मंडियों भढंमें इसी तरह की लापरवाही चल रही है जिससे किसानों का सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं हो पा रहा है ।