अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

अभी भी हैं कमाई के अवसर, देखिए किन-किन शेयरों में कर सकते हैं निवेश

Share

मुंबई

पिछले हफ्ते शेयर बाजार ठीक-ठाक कारोबार किया। कभी बढ़त के साथ बंद हुआ तो कभी गिरावट के साथ बंद हुआ। हालांकि शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का इंडेक्स 51,544 पर बंद हुआ है। इस दौरान ढेर सारी कंपनियों के रिजल्ट भी आए हैं। कुछ शेयरों में गिरावट रही तो कुछ ने अच्छा प्रदर्शन किया।

कैन फिन के शेयर में 17 पर्सेंट का फायदा

एसएमसी ग्लोबल के सौरभ जैन ने निवेशकों को कैन फिन होम के शेयर को 607 रुपए के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह दी है। यह अभी 516 रुपए पर कारोबार कर रहा है। इसमें 17% का रिटर्न मिल सकता है। यह कंपनी कैनरा बैंक की सब्सिडियरी है। यह हाउसिंग लोन, बिल्डर्स और प्रॉपर्टी के एवज में लोन देने पर फोकस करती है।

कैन फिन का फायदा 132 करोड़ रुपए रहा है

तीसरी तिमाही में इसका फायदा 132 करोड़ रुपए रहा है। कंपनी ने अच्छी ग्रोथ और फायदा हासिल किया है। आगे चलकर इसकी लोन देने की ग्रोथ 17-18% रह सकती है। इसका ग्रॉस बुरा फंसा कर्ज (NPA) 0.68% रहा है। जबकि शुद्ध एनपीए 0.8% रहा है। यानी NPA के मामले में कंपनी बेहतर काम कर रही है।

ओरिएंट इलेक्ट्रिक में 13 पर्सेंट का फायदा

सौरभ जैन ने ओरिएंट इलेक्ट्रिक के शेयर को 310 रुपए के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह दी है। इसमें 13% का रिटर्न मिल सकता है। यह अभी 273 रुपए पर कारोबार कर रहा है। यह कंपनी CK बिरला ग्रुप की है। यह 40 देशों में कारोबार करती है। देश में इसकी छोटे शहरों में अच्छी पहुंच है। इसके पास 1.25 लाख रिटेल आउटलेट हैं। 450 शहरों में इसकी सेवा है।

दो सालों में विदेश में विस्तार की योजना

कंपनी अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अफ्रीका और मध्य पूर्व देशों में अगले दो सालों में विस्तार करेगी। हाल में इसने एमर्जेंसी LED लाइट की नई वेराइटी पेश की है। यह लाइट 4 घंटे तक चल सकती है। इसके पास LED बटन से लेकर काफी सारे प्रोडक्ट हैं। इसका रेवेन्यू तीसरी तिमाही में 618 करोड़ रुपए रहा है। जबकि फायदा 52 करोड़ रुपए रहा है।

एसीसी सीमेंट का लक्ष्य 2,250 रुपए

ICICI सिक्योरिटीज ने निवेशकों को ACC सीमेंट के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसका लक्ष्य 2,250 रुपए है। कंपनी का नया प्लांट शुरू होने से इसके रेवेन्यू में इसका असर दिखेगा। इसका रेवेन्यू वित्त वर्ष 2020-23 के दौरान 12.8 पर्सेंट की दर से बढ़ सकता है। इसी ब्रोकरेज हाउस ने ITC के शेयर को होल्ड करने की सलाह दी है। यानी आपके पास इसके शेयर हैं तो उसे रखे रहिए। इसे डाउनग्रेड किया गया है। इसका लक्ष्य 245 रुपए का है। हालांकि कुछ दिनों तक बढ़ने के बाद यह शेयर हाल में गिरा भी है। इसका प्रदर्शन हालांकि बैलेंसशीट में अच्छा रहा है।

एचडीएफसी लिमिटेड को 3,100 रुपए के लक्ष्य पर खरीदें

आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स ने निवेशकों को HDFC लिमिटेड के शेयर को 3,100 रुपए के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह दी है। तीसरी तिमाही में इसके लोन बांटने में 26% की बढ़त रही है। एक साल पहले इसी समय में यह ग्रोथ 16% की थी। कंपनी के मुताबिक, होम लोन की मजबूत ग्रोथ बनी हुई है। कम ब्याज दरें, प्रॉपर्टी की कम कीमतें और स्टैंप ड्यूटी में कमी से यह मांग बनी हुई है।

डालमिया भारत को भी खरीद सकते हैं

इसी ब्रोकरेज ने डालमिया भारत के शेयर को 1,650 रुपए के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह दी है। कंपनी आने वाले समय में नए प्लांट के साथ विस्तार करने वाली है। कंपनी अपनी क्षमता को 2023 तक 32% ज्यादा बढ़ाने की योजना बनाई है। हालांकि मांग में स्थिरता है, पर दक्षिण और पूर्व भारत में अभी भी ठीक-ठाक मांग है। यहां पर अच्छी ग्रोथ होने की उम्मीद है।

PNC इंफ्राटेक के शेयर को 311 रुपए के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह दी गई है। यह एक डाइवर्सिफाइ कंपनी है। कंपनी गाजियाबाद-अलीगढ़ टोल प्रोजेक्ट को मोनेटाइज कर रही है। यानी इससे पैसे कमा रही है। इसके अलावा 8 अन्य असेट्स से भी पैसे मिलने की उम्मीद है।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें