रिया यादव
ये नुस्खा है एंटी हेयर फॉल रोकने का तेल, जिसे आंवला में लौंग घुसाकर तैयार किया जाता है. इसे बनाने के लिए सभी प्राकृतिक चीजों का ही इस्तेमाल किया होता है। ये नुस्खा आपके बालों को मजबूती देने और उन्हें झड़ने से रोकने में मदद करेगा।
बालों को काला रखने की बात हो या फिर स्कैल्प को क्लीन रखने की, आंवला कई तरह की हेयर प्रॉब्लम को ठीक करने में फायदेमंद होता है। इसमें प्रचुर मात्रा में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है, जो मेलेनिन के प्रोडक्शन को बढ़ाने, हेयर ग्रोथ को तेज करने, बालों को सफेद होने से रोकने और डैंड्रफ जैसी समस्याओं को ठीक करने में मदद करता है। आइए जानते हैं इस एंटी हेयर फॉल ऑयल को बनाने का तरीका।
*सामग्री :*
आंवला- 2
लौंग- 2 चम्मच
मेथी- 3 चम्मच
नारियल का तेल- 2 कटोरी
बादाम- 7-8
(अगर ये नुस्खा आपके बालों को सूट करता है और हेयर फॉल को रोकने में फायदेमंद साबित होता है, तो आप इसी सामग्री को बढ़ाकर ज्यादा मात्रा में तेल बना सकते हैं।)
*ऐसे तैयार करें तेल :*
सबसे पहले आप एक कम गहरी कढ़ाई लें और उसमें दो कटोरी नारियल का तेल डालकर हल्का गर्म होने के लिए रख दें।
जब तक तेल गर्म हो रहा है तब तक आप दोनों आंवला लें और उनके बाहर से एक-एक चम्मच आंवला को घुसा दें।
अब इस आंवला को कढ़ाई में रखें नारियल के तेल में डाल दें और साथ में मेथी दाना और बादाम के दाने डालकर सभी चीजों को अच्छे से पकने के लिए छोड़ दें।
जब तेल का कलर हल्का गोल्डन या पीला हो जाए तो गैस बंद कर दें।
इसके बाद एक बोतल या कांच का जार लें और उसमें तेल डालकर स्टोर कर लें।
आप इस एंटी हेयर फॉल ऑयल को हफ्ते में दो बार इस्तेमाल कर के झड़ते बालों को रोक सकते हैं।
इस तेल को बनाने के लिए आंवला, नारियल का तेल, मेथी दाना और बादाम का इस्तेमाल किया गया है और ये सभी चीजें हमारे बालों को हेल्दी बनाने के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होती है। बालों पर मेथी का इस्तेमाल कई तरीकों जैसे कि हेयर मास्क और पैक के रूप में भी किया जाता है। ये बालों को काला करने और उनकी ग्रोथ को बढ़ावा देने में मदद करता है।
Add comment