भोपाल। सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आफ इंडिया, मध्यप्रदेश हरदा की पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके में मरने वाले परिवारों की प्रति संवेदना प्रकट करती है तथा शासन से मांग करती है कि वह पीड़ित परिवारों को तत्काल राहत पहुंचाए तथा अस्पताल में जो लोग घायल हैं उन्हें त्वरित मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
यहां जारी एक बयान में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट विदयराज मालवीय ने शासन से मांग की है कि है कि सरकार पीड़ित परिवारों को सहायता राशि तुरन्त उपलब्ध कराए , दुर्घटना में मरने वालों को उचित मुआवजा दिया जाए। श्री मालवीय ने शासन से मांग की है कि यह पता लगाया जाना चाहिए कि फेक्ट्री संचालक मंडल में कौन लोग हैं , वह क्या कारण रहे कि इतना भीषण हादसा हुआ , इस बात की जांच की जानी चाहिए कि क्या सीमित मात्रा से अधिक विस्फोटक पदार्थ फेक्ट्री में रखा गया था ,इसके लिए सरकार जांच आयोग गठित कर दोशियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए तथा लापरवाही बरतने वालों पर सामुहिक हत्या का प्रकरण दर्ज किया जाए، स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों की भी ज़िम्मेदारी तय की करते हुए कलेक्टर और एसपी को वहां से तुरंत हटाया जाए। यह जानकारी पार्टी प्रदेश मीडिया प्रभारी सलीम अंसारी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी।