मोदी सरकार के देश की जनता को सस्ते इंटरनेट का उपहार देना चाहती है, इसी कड़ी में (फॉरेन इन्वेस्टमेंट) को टेली कॉम सेक्टर मैं भी मंजूरी दी गई है।
एलन मस्क की स्टारलिंक कंपनी जल्द ही , भारत में भी सस्ते इंटरनेट उपलब्ध कराकर देश में इंटरनेट के क्षेत्र में बड़ी उलट फेर करनी वाली है ,जिसका सीधा सीधा असर जियो और एयरटेल के मार्केट शेयर पर पड़ेगा।
भारत सरकार ने स्पेक्ट्रम आबंटन में प्रशासनिक रवैया अपनाया है , सरकार की तरफ से साफ कर दिया गया है कि सेटलाइट स्पेक्ट्रम की नीलामी नहीं बल्कि प्रशासनिक आबंटन होगा।ट्राई ने जियो की इस प्रकिया को रिवॉल्यूएट करने की मांग को भी अस्वीकार कर दिया है।
एलन मस्क की तरफ सरकार के फैसले की तारीफ की गई है सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ऐलान किया है कि स्टारलिंक सर्विस भारत के लोगों को बेहतर व उच्च गुणवत्ता का इंटरनेट सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध है।सेटलाइट बेस्ड सर्विस होने के कारण बेहतर नेटवर्क और कनेक्टिविटी मिलेगी।
Add comment