छोटे पर्दे की कई अभिनेत्रियां ऐसी हैं, जिनका इंडस्ट्री में बोलबाला है। इन अभिनेत्रियों ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष किया है। कई अभिनेत्रियां ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपनी अच्छी-खासी नौकरी को छोड़कर अभिनय की दुनिया में किस्मत आजमाई। उन्होंने अभिनय में अपना करियर बनाने के लिए जोखिम उठाया और कामयाब भी हुईं। आज हम आपको छोटे पर्दे की ऐसी ही कुछ हसीनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जो टीवी की दुनिया में आने से पहले एयर होस्टेस थीं, लेकिन उन्होंने अभिनेत्री बनने के लिए यह नौकरी छोड़ दी।
दीपिका कक्कड़
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम टीवी की ‘सिमर’ यानी दीपिका कक्कड़ का आता है। दीपिका को छोटे पर्दे से खूब पहचान मिली। वे ‘ससुराल सिमर का’ और ‘कहां हम कहां तुम’ जैसे कई टीवी सीरियल में नजर आ चुकी हैं। दीपिका कक्कड़ के बहुत कम फैंस को यह बात पता होगी कि एक जमाने में दीपिका एयर होस्टेस थीं। दीपिका कक्कड़ ने करीब तीन साल तक बतौर एयर होस्टेस काम किया, लेकिन स्वास्थ्य परेशानी के चलते उन्होंने एयर होस्टेस की नौकरी छोड़ दी। इसके बाद उन्होंने अभिनय की दुनिया में कदम रखा और आज छोटे पर्दे पर राज करती हैं।
हिना खान
हिना छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं। हिना खान की गिनती टीवी की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रियों में होती है। यह बात उनके फैंस को नहीं पता होगी कि अभिनेत्री बनने से पहले हिना खान एयर होस्टेस बनना चाहती थीं। इसके लिए उन्होंने कोर्स भी किया था, लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने कोर्स को छोड़ दिया और अभिनय की दुनिया में कदम रखा।
आकांक्षा पुरी
आकांक्षा पुरी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। आकांक्षा फिल्म कैलेंडर गर्ल्स में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा आकांक्षा पुरी टीवी सीरियल ‘विघ्नहर्ता गणेश’ में माता पार्वती का किरदार निभा चुकी हैं। अभिनय की दुनिया में कदम रखने से पहले आकांक्षा पुरी एक इंटरनेशनल केबिन क्रू का हिस्सा थीं। हालांकि, अभिनय में करियर बनाने के लिए उन्होंने यह नौकरी छोड़ दी।
नेहा सक्सेना
‘सिद्धिविनायक’, ‘सजन घर जाना है’ और ‘तेरे लिए’ जैसे टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकीं अभिनेत्री नेहा सक्सेना भी एक समय एयर होस्टेस थीं। अभिनेत्री बनने से पहले उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से एविएशन की पढ़ाई की और डिप्लोमा हासिल किया। इसके बाद उन्होंने कुछ समय तक काम भी किया। अब नेहा सक्सेना टीवी की मशहूर अभिनेत्री बन चुकी हैं।
नंदिनी सिंह
नंदिनी सिंह भी इस लिस्ट में शामिल है। वे टीवी सीरियल ‘काव्यांजलि’, ‘केसर’ और ‘अदालत’ में अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों को जीत चुकी हैं। इसके अलावा नंदिनी सिंह बॉलीवुड फिल्म ‘एक और एक ग्यारह’ में भी नजर आ चुकी हैं। अभिनेत्री बनने से पहले नंदिनी सिंह मशहूर एयरलाइन्स की एयर होस्टेस थीं, लेकिन अभिनय में अपने शौक के चलते उन्होंने यह नौकरी छोड़ दी और छोटे पर्दे पर किस्मत आजमाई।