जितेंद्र कुमार
भारतीय क्रिकेट टीम इस समय बदलाव के दौर से गुजर रही है। खास तौर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद जिस तरह के विवाद शुरू हुए हैं उसे लेकर को कई तरह की आशंकाएं अब शुरू हो चुकी है। ऐसे में आइए जानते हैं उन चार खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के बाद शायद ही टीम इंडिया में जगह मिले।भारतीय क्रिकेट टीम इस समय उथल-पुथल के दौर से गुजर रही है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया में कई तरह के बदलाव की संभावनाएं दिख रही है। खास तौर से टीम के सीनियर खिलाड़ियों के लिए टीम में सवाल उठने लगे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि कई खिलाड़ियों के लिए आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वापसी मुश्किल हो सकती है। ऐसे में आइए जानते हैं उन चार ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जिनका चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पत्ता कटना अब तय माना जा रहा है।
जडेजा के लिए अब आखिरी मौका
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद रविंद्र जडेजा के लिए टीम इंडिया में जगह बनाए रखना अब मुश्किल लग रही है। हालांकि, उम्मीद है कि जडेजा को चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने का मौका मिल सकता है, लेकिन अगर इस टूर्नामेंट में जडेजा अपना कमाल नहीं कर पाते हैं तो शायद उन्हें आगे मौका नहीं मिल पाए।मोहम्मद शमी के लिए भी होगा आखिरी मौका
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी हुई है। शमी आखिरी बार भारत के लिए साल 2023 के वनडे विश्व कप में मैदान पर उतरे थे। इसके बाद सर्जरी और फिटनेस के कारण वह टीम से बाहर हो गए थे। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी में वह अपना दमदार खेल नहीं दिखा पाते हैं तो टीम इंडिया में उनकी जगह पक्की नहीं हो पाएगी।
विराट कोहली पर भी लटकी है तलवार
भारतीय टीम के धाकड़ खिलाड़ी विराट कोहली के लिए टीम इंडिया में तलवार लटकी हुई है। विराट कोहली पिछले लंबे समय से अपने खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। विराट का पिछला ऑस्ट्रेलिया दौरा बहुत ही खराब रहा था। ऐसे में उनके लिए भी चैंपियंस ट्रॉफी टीम इंडिया में आखिरी मौका हो सकता है।
रोहित शर्मा भी ले सकते हैं करियर को लेकर बड़ा फैसला
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अपने करियर को लेकर बड़ा फैसले ले सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा था। वह तीन टेस्ट मैचों सिर्फ 31 रन ही बना पाए। इसी कारण उन्हें सिडनी टेस्ट मैच से बाहर कर दिया गया था। ऐसे में अगर उन्हें टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने का मौका मिलता है और वह परफॉर्म नहीं कर पाते हैं तो फिर उनके टीम में जगह बनाए रखना हो सकता है कि मुश्किल हो जाए।
Add comment