अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

*सुपर कॉरिडोर पर हजारों किसानों ने चार घंटे तक दिया धरना*

Share

अहिल्यापथ योजना रद्द करने के अलावा किसानों को कुछ भी मंजूर नहीं

*भूमि अधिग्रहण के खिलाफ इंदौर जिले के किसानों ने दिखाई एकजुटता,अगले आंदोलन में और ताकत से जुटेंगे किसान* 

*प्राधिकरण अधिकारियों के माध्यम से मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन, जल्द ही अगले चरण के आंदोलन की घोषणा करेंगे*

इंदौर ।भू माफिया बने इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा किसानों  की  जमीन को विभिन्न योजनाओं के नाम पर अधिग्रहित किए जाने के खिलाफ इंदौर जिले के किसानों ने आज सुपर करिडोर  पर प्रभावी और जोरदार धरना दिया तथा विरोध प्रदर्शन किया करीब चार घंटे चले इस धरना प्रदर्शनमे अहिल्यापथ योजना से प्रभावित आठ गांवों के अलावा इंदौर जिले के अन्य गांव के किसान हजारों की संख्या में शामिल हुए ।

।इंदौर में अहिल्या पथ शहर से लगे बरदरी, रेवती, लिंबोदागारी, बड़ा बांगड़दा, बूढानिया, पालाखेड़ी, जंबूडी हप्सी और रिजलाय गांव से होकर गुजरेगा। इससे इस क्षेत्र का तेजी से विकास होगा। उधर किसान इसका विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि पुश्तैनी और खेती की जमीन योजना के लिए नहीं देंगे। गोरतलब है कि अहिल्या पथ योजना में आठ गांवों की हजारों हेक्टेयर भूमि अधिगृहीत की जाएगी। रिजलाय से रेवती गांव तक 15 किमी लंबी और 75 मीटर चौड़ी सड़क बनेगी और इसके आसपास पांच योजनाएं विकसित की जाएंगी। इसमें किसानों की भूमि अधिग्रहित कर इंदौर विकास प्राधिकरण सड़क के अतिरिक्त जमीन पर चार योजनाएं लागू कर उंचे भाव पर बचेगा किसान विकास प्राधिकरण की इस मुनाफाखोरी को मंजूर करने के लिए तैयार नहीं है।

धरना स्थान पर चली सभा को हेम सिंह सरदार सिंह सिसोदिया , संतोष सुनेर , बबलू जाधव , हंसराज मंडलोई , शैलेंद्र पटेल ,राय सिंह चावड़ा एडवोकेट , रूद्र पाल यादव एडवोकेट, रामस्वरूप मंत्री,  मुकेश पटवारी, , कवि लव यादव ,शंकर सिंह पटेल, अमर बागवान , राजेंद्र यादव रोहित यादव , पप्पू हार्डिया,  राधेश्याम जी पुर्व सरपंच , राजेंद्र सिंह चौहान पूर्व सरपंच , शक्ति गुप्ता ,पवन सिंह चावड़ा , राजेश सिसोदिया, विनोद सिसोदिया, सुनील सुनेर , शेखर पटेल ,बलराम चावडा ,वीरेंद्र चावड़ा,जितेंद्र चावड़ा, अरविंद राठोर , दिलीप सिंह सोलंकी ,छगन सिंह चौहान ,चंदन सिंह बड़वाया

आदि ने संबोधित करते हुए कहा कि हम किसी भी हाल में हमारी उपजाऊ जमीन देने के लिए तैयार नहीं है विकास प्राधिकरण भू माफिया के रोल में है और उसे हम मुनाफाखोरी नहीं करने देंगे जमीन हमारी है प्राधिकरण मालिक कैसे बनता है इसका फोटो विरोध होगा सभी वक्ताओं ने कहा कि योजना रद्द होने तक आंदोलन को जारी रखना है तथा अगला पड़ाव प्राधिकरण का घेराव कर कर देना है। योजनाओं में प्राधिकरण जरूरत से कई गुना अधिक जमीन के भूमि अधिग्रहण कर लेता है और फिर मुनाफाखोरी करता है जिसको किस किसी भी हालत मैं मंजूर करने को तैयार नहीं है । सभा का संचालन रामस्वरूप मंत्री ने किया ।

4 घंटे तक चले इस धरना- पदर्शन के समापन पर इंदौर विकास प्राधिकरण के अधिकारी सुनील मीणा एवं अन्य अधिकारियों को किसानों ने धरना स्थल पर ही ज्ञापन दिया संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से दिए गए ज्ञापन में अहिल्यापथ योजना को तत्काल रद्द करने की मांग की गई है।

Add comment

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें