इंदौर
इंदौर में एक टीआई के बेटे पर पड़ोस में रहने वाली युवती का नहाते हुए वीडियो बनाने का आरोप लगा है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आरोपी एक इंटरनेशनल स्कूल में स्पोर्ट्स टीचर है।
युवती ने पुलिस को बताया कि 21 जुलाई की शाम को मैं नहाने के लिए बाथरूम में गई थी। शैम्पू निकालने के लिए रोशनदान की तरफ देखा तो वहां एक मोबाइल लगा हुआ था। किसी का हाथ भी हिल रहा था। मैं घबराकर चिल्लाई। इस पर आरोपी भागा। मैंने बाहर झांककर देखा तो पड़ोस में रहने वाला अनमोल ओसवाल था। वह छुपकर मेरा वीडियो बना रहा था।

घटना के बाद परिवार वाले आरोपी को थाने लेकर पहुंचे। थाने में काफी देर तक हंगामा हुआ और एफआईआर दर्ज करने में करीब दो घंटे लग गए। थाना प्रभारी राहुल शर्मा के अनुसार आरोपी अनमोल का मोबाइल जब्त किया है। फिलहाल उसके मोबाइल में अश्लील वीडियो नहीं मिला है।
युवती के घर के पास ही क्वार्टर में रहता है आरोपी
मल्हारगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले आरोपी अनमोल ओसवाल के पिता रेडियो विभाग में टीआई हैं, जबकि युवती के पिता साइबर थाने के टीआई हैं। युवती इंजीनियरिंग कर चुकी है और MPPSC की तैयारी कर रही है। आरोपी एक घर छोड़ कर युवती के घर के पास वाले क्वार्टर में रहता है।आरोपी अनमोल ओसवाल के पिता रेडियो विभाग में टीआई है। उस पर पुलिस ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया है।
15 मिनट में आरोपी को छोड़ दिया
पीड़िता ने बताया जब हम अनमोल को थाने लेकर जा रहे थे, तो उसके परिवार वाले माफी मांगने के लिए कहते रहे। मैंने शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हूं। मात्र 15 मिनट में उसे छोड़ दिया गया। जब मैं वापस घर आई तो वह मुझे कॉलोनी में ही घूमते दिखा।
पहले भी कर चुका हरकत
पीड़िता का कहना है कि घर के पिछले हिस्से में एक बगीचा है और साधारण गेट है। उसे कोई भी खोलकर आ जा सकता है। आरोपी उसी रास्ते से पहले भी दो बार उचकते हुए दिखाई दिया था। तब परिवार वालों ने पूछा था तो यह कहकर बच गया कि ऐसे ही गिर गया था। एक बार मेरे पिताजी जब नहा रहे थे, तब भी वह घुसा था, लेकिन बात पलट दी थी। हमें तब बिल्कुल शक नहीं हुआ कि उसके दिमाग में क्या चल रहा है।