*बीफ निर्यातक कंपनियों को सरकार द्वारा दी गई सुविधा और छूट से बीफ निर्यात में भारत एक नंबर पर पहुंचा*
*गोवंश बचाने बीफ निर्यात रोकने तथा नगर निगम के भ्रष्टाचार सहित विभिन्न मुद्दों पर इंदौर में चलेगा संयुक्त अभियान*
इंदौर ।घटते गोवंश, बढ़ते बीफ निर्यात और इंदौर नगर निगम में करोड़ों के भ्रष्टाचार पर विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े पदाधिकारी और सामाजिक संगठनों के लोगों ने चिंता व्यक्त की है । रामबाबू अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारीयों ने कहा कि हिंदुत्व की वकालत करने वाली सरकार के रहते बीफ निर्यात में भारत एक नंबर पर पहुंच गया है । दुनिया में कुल बीफ निर्यात का 58 फ़ीसदी भारत से होता है । आम सनातनी लोगों को धोखा देने के लिए हिंदू उदगपतियों ने मुस्लिम नाम से बीफ कंपनियां बना रखी है, जो हजारों करोड़ का बीफ निर्यात करती है । आजादी के समय जहां एक अरब 21 करोड़ गोवंश देश में था, वह अब घटकर केवल 10 करोड़ रह गया है । नगर निगम में लगातार करोड़ो के भ्रष्टाचार हो रहे हैं, विकास के नाम पर पूरे शहर को खोद दिया गया है, जनता की परेशानी से वर्तमान सत्ता धीशों को कोई मतलब नहीं है , इसलिए जरूरी है कि शहर के अंदर आम नागरिकों को जोड़कर संयुक्त अभियान चलाया जाए ।
बैठक में कांग्रेस ,भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, सोशलिस्ट पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, समाजवादी पार्टी, अखिल भारतीय शांति एवं एक जूटता संगठन ,आम आदमी पार्टी सहित विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे ।
बैठक में सर्वश्री अरविंद पोरवाल, जितेंद्र सिंह ठाकुर, रामस्वरूप मंत्री, पंडित दिनेश पुराणिक, सीमा यादव ,पूनम खंडेलवाल ,संदीप शर्मा, मुकेश चौधरी, मोहम्मद अली सद्दीकी,
दुर्गेश खवसे, मनोज हरदिया, अशफाक हुसैन, सतीश अग्रवाल, अजय यादव, गजानन नीमगांवकर, दीपक नागा, जयप्रकाश गुगरी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे । बैठक में निर्णय लिया गया कि जल्द ही इंदौर के अन्य संगठनों से जुड़े लोगों और राजनीतिक दलों का एक बड़ा सम्मेलन बुलाया जाए साथ ही बीफ निर्यात रोकने और अन्य समस्याओं को लेकर विस्तारित पर्चा छाप कर आम जनता में वितरित किया जाए ।
रामस्वरूप मंत्री