नई दिल्ली. आज 26 जून को केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी आ सकती है. दरअसल, आज केंद्र सरकार के कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था National Council of JCM की केंद्र सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक कल होगी. इस बैठक में कर्मचारियों के डीए को लेकर फैसला लिया जाएगा. सरकार की ओर से कर्मचारियों को 1 जनवरी 2020 से लेकर 1 जनवरी 2021 तक की तीन किस्तों का भुगतान किया जाएगा. इसके अलावा जून 2021 के डीए (Dearness allowance) का भी ऐलान हो सकता है. बता दें सरकार का प्लान कर्मचारियों को 18 महीने का एरियर देने का है. यानी एरियर के साथ डीए का भुगतान किया जाएगा. बता दें यह ऐलान 7वें वेतन आयोग के तहत किया जाएगा.
DA एरियर को लेकर मिलेगी गुड न्यूज
आज National Council of JCM, डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग (DoPT) के अधिकारियों और वित्त मंत्रालय के साथ बैठक कल होगी. ये बैठक पिछले महीने 8 मई को होने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इस बैठक को टाल दिया गया. तब से इसकी नई तारीख को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं.
मिलेगा करीब 2 लाख रुपये से भी ज्यादा
नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम के शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक, लेवल 1 के कर्मचारियों का डीए एरियर 11,880 रुपये से लेकर 37,554 रुपये के बीच बनता है. वहीं, लेवल-13 के कर्मचारियों को 7th CPC बेसिक पे-स्केल 1,23,100 रुपये से 2,15,900 रुपये या लेवल-14 (पे-स्केल) के लिए कैलकुलेशन किया जाएगा तो एक कर्मचारी के हाथ में DA एरियर का 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये का भुगतान किया जाएगा.
कैसे होगा DA का कैलकुलेशन?
DA के कैलकुलेशन की बात की जाए तो जिनका न्यूनतम ग्रेड पे 1800 रुपये (लेवल-1 बेसिक पे स्केल रेंज 18000 से 56900) को 4320 रुपये [{ 18000 का 4 फीसदी} X 6] का इंतजार है. वहीं, [{ 56900 का 4 फीसदी}X6] वालों को 13656 रुपये का इंतजार है.
7वें वेतन आयोग के तहत मिनिमम ग्रेड पे पर केंद्रीय कर्मचारियों का जुलाई से दिसंबर 2020 तक DA एरियर 3,240 रुपये [{18,000 का 3 फीसदी}x6] मिलेगा. वहीं, [{56,9003 रुपये का 3 फीसदी}x6] वालों को 10,242 रुपये मिलेगा. वहीं, जनवरी से जुलाई 2021 के बीच DA एरियर की गणना करें तो 4,320 [{ 18,000 रुपये का 4 फीसदी}x6] होगा. वहीं, [{₹56,900 का 4 फीसदी}x6] का 13,656 रुपये होगा.
महंगाई भत्ता भी जुड़ने की उम्मीद
बता दें जिन कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी 18000 रुपये है उनको डीए एरियर के रूप में 11,880 रुपये (4320+3240+4320) दिए जाएंगे. इसके अलावा इसमें 15 फीसदी महंगाई भत्ता जुड़ने की भी उम्मीद की जा रही है. अगर ऐसा होता है तो आपकी सैलरी में 2700 रुपये प्रति माह के हिसाब से जुड़ जाएगा.
18 महीने बाद होगा इजाफा
आपको बता दें कर्मचारियों का करीब 18 महीने के बाद डीए में इजाफा होगा. पिछले साल देशभर में फैले कोरोना की वजह से कर्मचारियों के डीए को फ्रीज कर दिया गया था. जनवरी 2020 में डीए में 4 फीसदी का इजाफा किया गया था. इसके बाद दूसरी छमाही यानि जून 2020 में 3 फीसदी का इजाफा हुआ था. अब जनवरी 2021 में यह 4 फीसदी बढ़ा है. मतलब कुल बढ़कर 28 फीसदी पर पहुंच गया है.