अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

टॉपर की एक्सीडेंट में मौत:इंदौर में बस ने टक्कर मारी, सिर के बल फुटपाथ पर गिरी; CM ने सम्मानित किया था

Share

इंदौर

रीवा की टॉपर स्टूडेंट की इंदौर में एक्सीडेंट में मौत हो गई। वह मंगलवार सुबह 8 बजे कोचिंग जाने के लिए बस के इंतजार में थी। आईटी पार्क स्क्वेयर के पास दूसरी बस की टक्कर से स्टूडेंट सिर के बल फुटपाथ पर गिर पड़ी। सिर में गंभीर चोट आने पर मौके पर ही दम तोड़ दिया। 19 साल की अंचल पटेल ने रीवा में 12th क्लास में टॉप किया था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उसे सम्मानित किया था।

भंवरकुआ पुलिस के मुताबिक अंचल पुत्री उमेश कुमार पटेल रीवा की रहने वाली थी। यहां PSC की तैयारी कर रही थी। अंचल यहां लॉकडाउन के बाद आई थी। शर्मा एकेडमी भंवरकुआ से तैयारी कर रही थी। तीन इमली पर दो सहेली के साथ किराए से रहती थी। उसे यहां बस से पहले आईटी पार्क चौराहे आना पड़ता था। दूसरी बस से भंवरकुआ जाना होता था। अंचल पहली बस से उतरकर जब खड़ी हुई, तभी वह हादसे का शिकार हो गई। अचंल ने होल्कर साइंस कॉलेज से BSC फाइनल किया था।

किसान की बेटी करना चाहती थी देश सेवा
अंचल के पिता पेशे से किसान हैं। परिवार में बड़ी बहन सीता और छोटा भाई मनीष है। दोनों रीवा में ही पढ़ाई कर रहे है। अंचल अपने चाचा की बेटी गीता पटेल के साथ यहां कोचिंग कर रही थी। गीता खंडवा नाका पर ही किराए से रहती है। अंचल देश सेवा करना चाहती थी, इसलिए उसने BSC करने के साथ साथ PSC की तैयारी शुरू कर दी थी।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

चर्चित खबरें